Alia Bhatt: बौलीवुड इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस Alia Bhatt के साथ एक चौंका देने वाला वाक्य हुआ है. Alia Bhatt की सैक्रेटरी रह चुकीं वेदिका प्रकाश शेट्टी ने आलिया के साथ करीब 77 लाख का फ्रौड किया है. आपको बता दें, साल 2021 से लेकर 2014 तक वेदिका प्रेकाश आलिया की सैक्रेटरी रह चुकी हैं और इसी के चलते वेदिका ने आलिया के पर्सनल अकाउंट के साथ साथ उनके प्रोडक्शन हाउस एटर्नल सनशाइन प्रोडक्शंस के अकाउंट से पैसों की ठगी की है.

बताया जा रहा है कि Alia Bhatt की एक्स सैक्रेटरी वेदिका प्रकाश शेट्टी ने आलिया के सिग्नेचर कौपी कर इस ठगी को अंजाम दिया है. वेदिका ने यह फ्रौड एक साथ नहीं किया बल्कि धीरे धीरे किया ताकी आलिया को इस बात का पता ना चल सके लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसी साल फरवरी में आलिया की मां सोनी राजदान ने अकाउंट में हो रही पैसों की हेराफेरी को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद से पुलिस अपनी इंवेस्टिगेशन में जुट गई.

खबरों की माने तो Alia Bhatt की एक्स सैक्रेटरी वेदिका प्रकाश शेट्टी को मुंबई पुलिस ने बैंग्लुरु में ट्रैक किया और वहीं जाकर वेदिका को अरैस्ट भी किया. फिलहाल वेदिका पुलिस की गिरफ्त मे हैं और मुंबई पुलिस उनकी अकाउंट डिटेल्स और ट्रांसक्शन्स की जांच कर रही है. Alia Bhatt की तरफ से इस मामले से जुड़ा कोई अपडेट नहीं आया है तो अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर यह केस क्या नया मोड़ लेकर आता है. Alia Bhatt

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...