Celebrity Interview: आज अभिलाष चौधरी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. बतौर कलाकार उन की अपनी एक पहचान बन चुकी है. टैलीविजन सीरियल ‘जोधा अकबर’ और फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में कैमियो कर अपने ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत करने वाले एक किसान के बेटे अभिलाष चौधरी की आज जो पहचान बनी है, उस में फिल्मकार राम गोपाल वर्मा का बहुत बड़ा योगदान है, तभी तो वे उन्हें अपना ‘गौडफादर’ मानते हैं.
राम गोपाल वर्मा ने अभिलाष चौधरी को बतौर हीरो हिंदी फिल्म ‘डी कंपनी’ व तेलुगु फिल्म ‘कोंडा’ के अलावा बतौर मेन विलेन वैब सीरीज ‘दहानम’ में ऐक्टिंग करने का मौका दिया. अभिलाष चौधरी अब तक वैब सीरीज ‘स्टेट औफ सीज टैंपल अटैक’ के अलावा ‘ट्यूबलाइट’, ‘दबंग 3’, ‘कमांडो 3’, ‘उजड़ा चमन’, ‘पलटन’, ‘द जोया फैक्टर’ जैसी फिल्में कर चुके हैं.
इस के अलावा अभिलाष चौधरी ‘उड़ान’, ‘परमावतार श्रीकृष्ण’, ‘चंद्रगुप्त मौर्य’, ‘मेरे अंगने में’, ‘सावधान इंडिया’, ‘एफआईआर’ जैसे टैलीविजन सीरियलों में भी ऐक्टिंग करते नजर आ चुके हैं. उन्होंने ओटीटी प्लेटफार्म ‘जी 5’ पर मल्लिका शेरावत के साथ ‘द स्टोरी’ की है. इस के अलावा वे वैब सीरीज ‘स्पैशल औप्स’ में भी नजर आए थे.
अभिलाष चौधरी फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ ‘देवा’ के किरदार में नजर आए. बहुत जल्द ही वे फिल्म ‘शादीबाज’ में बतौर हीरो नजर आने वाले हैं.
पेश हैं, अभिलाष चौधरी से हुई लंबी बातचीत के खास अंश :
आप अपने बारे में कुछ बताएं?
मैं उत्तर प्रदेश के शामली जिले के एलम गांव के रहने वाले एक किसान का बेटा हूं. अपने मातापिता की इच्छा का मान रखते हुए मैं ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. कुछ साल मैं ने बतौर इंजीनियर नौकरी भी की, जबकि बचपन से ही मेरे अंदर कलाकार बनने की चाह रही है.
आप को ऐक्टिंग का चसका कैसे लगा था?
जब मैं छोटा बच्चा था, तब सनी देओल की ‘जीत’ और ‘घातक’ जैसी फिल्में देख कर मुझे लगता था कि असली जिंदगी तो यही है. सच कहूं, तो बचपन में मुझे सनी देओल जैसा बनना था. मेरे अंदर ऐक्टिंग का कीड़ा डालने में सनी देओल और उन की फिल्मों का बहुत बड़ा योगदान है.
सनी देओल की कौन सी फिल्म ने आप पर सब से ज्यादा असर डाला था?
‘घातक’ एक गहरी फिल्म है. यह इमोशन से भरपूर कहानी है. इस में एक आम इनसान का उस के पिता, भाई और आसपास की चीजों को ले कर गुस्सा धीरेधीरे बिल्डअप होता है. यह हर आम इनसान के साथ रिलेट करता है.
आप के ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत कहां से हुई थी?
मैं ने पहली बार एकता कपूर के टैलीविजन सीरियल ‘जोधा अकबर’ के लिए कैमरा फेस किया था, जिस में मेरे डायलौग नहीं थे. यह एक कबीले का राजा था. इस में कुछ ऐक्शन सीन थे. 4 दिन शूटिंग की थी. सैट पर मौजूद लोगों ने मेरे काम की तारीफ की थी.
आप का फिल्म ‘सिकंदर’ से जुड़ना कैसे हुआ?
वैसे तो सलमान खान के साथ यह मेरी तीसरी फिल्म है. पर ‘सिकंदर’ मेरे कैरियर की पहली फिल्म है, जिस में मेरा किरदार पूरी फिल्म में सलमान खान के साथ ही है. हम ने इस फिल्म के लिए पूरे 100 दिन शूटिंग की.
आप का सलमान खान के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
सलमान खान की ऊर्जा वाकई बेमिसाल है. मैं उन की सब से ज्यादा इस बात की तारीफ करता हूं कि वे कितनी जल्दी अलगअलग चीजों में खुद को ढाल लेते हैं. चाहे उन के ऐक्शन सीन हों, उन के डांस मूव्स हों या उन की डायलौग डिलीवरी हो, वे बहुत जल्दी जुड़ जाते हैं. उन के पास अपने काम के हर हिस्से में खुद को डुबो देने की एक अनोखी कला है.
आप नया क्या कर रहे हैं?
अभी कुछ दिन पहले ही मैं ने एक फिल्म ‘शादीबाज’ की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में मैं लीड किरदार निभा रहा हूं. इस के अलावा राम गोपाल वर्मा की पुलिस फोर्स पर आधारित एक वैब सीरीज में काम कर रहा हूं.