Sexual Problem: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
सवाल –
मैं मुजफ्फरनगर की रहने वाली हूं और मेरी उम्र 28 साल है. मेरे पति दिल्ली में नौकरी करते हैं, जिस वजह से वे महीने में 1 या 2 बार ही घर आ पाते हैं, क्योंकि उन की छुट्टी सिर्फ रविवार की होती है. वे दिल्ली में ही किराए के मकान में रहते हैं. पहलेपहल सब सही चला, लेकिन धीरेधीरे मुझे अपने पति की कमी खलने लगी. मेरा मन उदास रहने लगा और सैक्स लाइफ बिलकुल बोरिंग हो गई. हमारे घर के नीचे वाले फ्लोर पर एक लड़का रहता है जो 18 साल का है और दिखने में काफी स्मार्ट है. एक बार उस के घर वाले शादी में गए हुए थे और उस के पास घर की चाबी नहीं थी, तो वह हमारे घर थोड़ी देर के लिए रुकने आ गया. मेरा सैक्स करने का इतना मन कर रहा था कि दिल में आया कि क्यों न इसी के साथ सैक्स कर लेती हूं और वह लड़का भी मेरे भरे और कसे हुए शरीर को गौर से देख रहा था. मैं क्या करूं?
जवाब –
मैं आप के हालात अच्छे से समझ सकता हूं. पति के बाहर किसी और जगह रहने से पत्नियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. लेकिन आप जो सोच रही हो वह गलत है. अगर इस बारे में किसी को पता चल गया तो इस में उस बच्चे की नहीं, बल्कि आप की ही बदनामी होगी और सब आप को गलत ठहराएंगे कि वह तो बच्चा है, लेकिन आप के अंदर तो समझ होनी चाहिए.
अभी उस बच्चे के मन में सैक्स करने की इच्छा जाग रही होगी, लेकिन आप अपनी फीलिंग्स को थोड़ा कंट्रोल करें और अपने पति से कहिए कि वे अपने शहर में ही कोई नौकरी ढूंढ़ लें या आप को अपने साथ ले जाएं. अगर आप अपनी फीलिंग्स कंट्रोल नहीं कर पा रही हैं तो मास्टरबेशन का सहारा ले सकती हैं.
आप अपने पति के साथ सैक्स चैट या वीडियो कौलिंग कर कुछ समय के लिए अपनी फीलिंग्स को कंट्रोल कर सकती हैं, लेकिन याद रहे कि आप का उठाया गया एक गलत कदम आप के साथसाथ आप के परिवार वालों को भी बदनाम कर सकता है.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.