एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला बौलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक है. जो अपनी बोल्डनेस और ब्यूटी के लिए जानी जाती है. उनक फैशन, लुक और एक्ट्रेसेस से बिलकुल हटके है. वे अपनी बोल्ड लुक को लेकर काफी पौपुलर है. लेकिन उर्वशी हमेशा ही सुर्खियो में बनीं रहती है उनका लाइमलाइट में आना उनकी कोई फिल्म या गाना नहीं होता है वो लाइमलाइट में आने के लिए क्या क्या करती है ये यहां आप पड़ सकते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

उर्वशी का हाल में एक बाथरूम वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जिसे लेकर वे इन दिनों सुर्खियों में थी. उर्वशी का ये वीडियो लीक हुआ है, जिसमे वे न्यूड नजर आ रही है. इसमे एक्ट्रेस कपड़े बदलती हुई नजर आ रही लेकिन, इंटरनेट पर सिर्फ इसे पब्लिक स्टंट बताया गया है. इससे लेकर सोशल यूजर्स तरह तरह के कमेंट कर रहे है. हालांकि इस वीडियो की सच्चाई ये सामने आई है कि ये असली वीडियो नहीं है ये महज उनकी एक फिल्म जेएनयू का बताया जा रहा है. इसके अलावा लोग इसे ग्रेट ग्रैंड मस्ती का वीडियो बता रहे है. लेकिन ऐसा पहली दफा नहीं है जब सुर्खियों में आने के लिए उर्वशी ने पब्लिक स्टंट का सहारा लिया हो. इससे पहले भी कई दफा उर्वशी मीडिया की लाइमलाइट में आई है.

क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत से थे अफेयर

साल 2018 में उर्वशी रौतेला का नाम क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के साथ भी जुड़ा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस क्रिकेटर से गौतम सिंघानिया की पार्टी में मिली थीं. दोनों की यहीं दोस्ती हुई और फिर इनके डेटिंग की खबरें भी आने लगीं. इसके अलावा उर्वशी का नाम साल 2019 में क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जुड़ना शुरु हुआ. दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थीं. हालांकि ऋषभ ने साल 2020 की शुरुआत में अपनी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ तस्वीर शेयर कर सारी अफवाहों को बेसलेस साबित कर दिया था. उर्वशी क्रिकेटर्स के बीच भी अपना पब्लिसिटी स्टंट खेलती दिखीं है. उनका मीडिया की लाइमलाइट में आने की यही वजह है कि वे किसी भी तरह का हथकंड़ा अपना लेती है.

इसके अलावा कुछ टाइम तक उर्वशी रौतेला का नाम पाकिस्तीनी क्रिकेटर नसीम शाह से भी जुड़ा था.

जब सुष्मिता पर लगाया आरोप

उर्वशी रौतेला एक बार तब भी सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने सुष्मिता सेन पर आरोप लगाया था. उनका कहना था मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने साल 2012 मिस यूनिवर्स का ताज छोड़ने के लिए कहा था. हालांकि उनका कहना था कि वह उस वक्त क्राउन के लिए काफी छोटी है. हालांकि फिर वे 2015 में वो फिर वापिस आई और मिस यूनिवर्स का खिताब जीता.

एल्विश के साथ वीडियो सौन्ग में हौट सीन को लेकर चर्चा में आई उर्वशी

उर्वशी रौतेला एक बार तब भी सुर्खियों में आई थी. जब एक्ट्रेस ने एल्विश यादव के साथ एक हौट  वीडियो सौन्ग बनाया था. वीडियो का नाम था. ‘हम तो दीवाने’ सौन्ग. इस वीडियो में फेमस यूट्यूबर एल्विश के साथ उर्वशी रौतेला थी. जिसमें एक्टर-एक्ट्रेस ने काफी हौट सीन दिए थे. इनकी वीडियो पर यूट्यूब पर इसे 5 लाख व्यूज मिले. इस गाने के साथ उर्वशी खूब सुर्खियों आई थी.

बोनी कपूर ने उर्वशी रौतेला को गलत जगह किया था टच

बौलीवुड की उर्वशी रौतेला जब भी बहुत सुर्खियों में आई थी. जब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया था. इस वीडियो में उर्वशी रौतेला के साथ मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी के पति बोनी कपूर भी नज़र आए. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बाद फ़ैन्स बोनी कपूर पर ग़ुस्सा करना लग थे.

दरअसल, इस वीडियो में ऐसा लग रहा था कि बोनी कपूर उर्वशी रौतेला को बंप को टच कर रहे हैं. बाद में उर्वशी रौतेला ने इस मुद्दे पर जवाब भी दिया उन्होंने कहा कि फ़ोटो और वीडियो ग़लत ऐंगल से लिया गया हैं. लेकिन उनका इस तरह से सफाई देना साफ मीडिया की लाइमलाइट में आना के लिए होता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...