सभी गानों को शौक रखते है गानें लोगों को स्ट्रेस से दूर रखते है. इसलिए लोग गानें सुनना पसंद करते है फिर किसी भी पार्टी में या शादियों में गानें जरुर बजाएं जाते है, इसमें फैमिली गानें ज्यादा बजाएं जाते है और मजाक मस्ती से जुड़े गानें. वही, आईफोन को लेकर काफी सौन्ग ट्रेंड कर रहे है. जिसमें जीजा साली के मजाक से जुड़ा गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. इस गाने में आईफोन के लिए साली अपने जीजा से कहती हुई नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

फोन दिला दो जीजा जी दीदी जैसा

ये गाना इन दिनों इंस्टा खोलते ही नजर आ रहा है. इस गानें पर ढेरों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये गाना हरियाणवी गाना है. जिसे अनू दूबे और अमृत दूबे ने गाया है. ये गाना 2024 को काफी ट्रेंडी गाना बन चुका है. क्योंकि इस गाने में साली अपने जीजा से आईफोन मांगती नजर आ रही है और बोल रही है कि दीदी जैसा दिला दो. इस तरह से ये हरियाणा में काफी पौपुलर सौन्ग बन चुका है. अब तक इस गानें में 1 मिलियन व्यूज आ चुके है. Film

इसके अलावा भोजपुरी का ‘लेके एप्पल का फोन’ गाना भी आईफोन को लेकर काफी ट्रेंडी गाना है.

आईफोन आज सबकी पसंद बन चुका है इसलिए इस पर गानें भी खूब बनाएं गए है. भोजपुरी में भी ऐसे गानें है जो आईफोन से जुड़े हुए है. यूट्यूब पर भोजपुरी का गाना है ‘लेके एप्पल का फोन’ ट्रेंडी है. इस गानें को गोलू गोल्ड और पुनाता प्रिया ने गाया है. इस गानें के लिरिक्स रजनीश चौबे ने दिए है. इस गानें पर लाखों व्यूज आ चुके है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...