इस बार के 4 महीने मार्च, अप्रैल, मई और जून लोकसभा चुनाव बनाम आईपीएल क्रिकेट टूर्नामैंट के होंगे. लोकसभा में देश के अंदर की पार्टियां आमनेसामने होंगी, जबकि आईपीएल में देशीविदेशी खिलाड़ी दोदो हाथ करेंगे.

लोकसभा चुनाव में नौजवान वोटर यानी 18 साल से 29 साल की उम्र वाले केवल वोटिंग करेंगे, उम्रदराज नेता अहम रोल में होंगे, जबकि अपने बल्ले और गेंद से आईपीएल में धुआंधार प्रदर्शन करने वाले नौजवान खिलाड़ी होंगे. यहां उम्रदराज केवल इंतजाम को ठीक करने में लगे होंगे.

लोकसभा के चुनावों में अहम रोल राष्ट्रवाद और धर्म का रहेगा, जबकि आईपीएल में धर्म और देश की सीमा से बाहर निकल कर खिलाड़ी अपनी खेलभावना का प्रदर्शन करेंगे. चुनाव में धांधली और अपराध की घटनाएं भी होंगी, जिन को रोकने के लिए चुनाव आयोग इंतजाम करेगा.

आईपीएल में सिक्योरिटी और यातायात का इंतजाम करना ही पुलिस का काम होगा. लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल के कुछ मैचों का कार्यक्रम बदल सकता है.

80 दिन होंगे चुनाव के नाम 80 दिनों के लिए लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है. लोकसभा की 543 सीटों के लिए

7 चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को और आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होगी. 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे.

लोकसभा के साथ 4 राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव भी इसी समय होंगे. ओडिशा में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी. अरुणाचल और सिक्किम में 19 अप्रैल, आंध्र प्रदेश में 13 मई को वोट पड़ेंगे.

लोकसभा सीटों की तादाद 543 से बढ़ कर 544 सीटें हो गई हैं. इस की वजह मणिपुर की आउटर मणिपुर लोकसभा सीट है. मणिपुर में 2 लोकसभा सीटें इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर हैं. इनर मणिपुर में 19 अप्रैल को और आउटर मणिपुर में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को चुनाव होंगे.

इस से पहले साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भी ऐसा ही हुआ था, इसलिए लोकसभा सीटों की संख्या 543 से बढ़ कर 544 हो गई है.

चुनावों के इस दौर में कई राज्यों में उपचुनाव भी होंगे. इन में गुजरात की 5, उत्तर प्रदेश की 4, हरियाणा, बिहार, ?ारखंड, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु की 1-1 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा.

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव को ठीक तरह से निबटाने का पूरा इंतजाम किया है. उसे कई मोरचों पर काम करना पड़ेगा. चुनाव के दौरान बीते 11 सालों में 3,400 करोड़ रुपए के कैश मूवमैंट को रोका गया था. कुछ राज्यों में हिंसा ज्यादा है, कुछ में धनबल ज्यादा है, किसी में भौगोलिक समस्या है. चुनाव आयोग को इन सब समस्याओं से निबटना है.

चुनाव आयोग करेगा निगरानी

निगरानी के लिए हर जिले में कंट्रोलरूम है. टैलीविजन, सोशल मीडिया, वैबकास्टिंग, 1950 और सीविजिल एप पर शिकायत का इंतजाम किया गया है. एक सीनियर अफसर हमेशा इन 5 चीजों पर नजर रखेगा. जहां शिकायत मिलेगी, वहां सख्त कार्यवाही की जाएगी.

सभी अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि हिंसा न होने दें. नौनबेलेबल वारंट को पुलिस ऐक्जिक्यूट कर रही है. इंटरनैशनल, इंटरस्टेट बौर्डर पर कड़ी नजर रखी जा रही है और ड्रोन से चैकिंग की जा रही है.

चुनाव आयोग ने इंतजाम किया है कि शिकायत मिलते ही 100 मिनट में टीम पहुंच जाएगी. इस के लिए सीविजिल एप में किसी को शिकायत करनी है, कहीं पैसा या गिफ्ट बांटा जा रहा है, तो बस फोटो खींच कर चुनाव आयोग को भेजना भर है. इस से लोकेशन ट्रेस हो जाएगी और 100 मिनट के भीतर टीम भेज कर चुनाव आयोग शिकायत का हल करेगा.

चुनाव आयोग ने खास इंतजाम किया है कि अपने उम्मीदवार के बारे में भी वोटर मोबाइल पर देख सकते हैं. जिस का क्रिमिनल रिकौर्ड है, उसे अखबार, टैलीविजन में 3 बार सूचना देनी पड़ेगी. पौलिटिकल पार्टी को बताना होगा कि उसे दूसरा कैंडिडेट क्यों नहीं मिला.

85 साल से ज्यादा उम्र वाले जितने वोटर हैं और जो दिव्यांग वोटर हैं, उन के वोट घर में जा कर लिए जाएंगे. नौमिनेशन से पहले उन के घर फार्म पहुंचा जाएंगे. इस बार पूरे देश में यह इंतजाम एकसाथ लागू किया जा रहा है.

पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर 12 राज्यों में 1,000 से ऊपर महिला पुरुष का अनुपात है. यहां महिला वोटरों की संख्या पुरुषों से ज्यादा है. 1.89 करोड़ नए वोटरों में से 85 लाख महिलाएं हैं. जिस किसी की उम्र

1 जनवरी, 2024 को 18 साल नहीं हुई थी, उस का भी नाम एडवांस लिस्ट में लिया गया है. 13.4 लाख एडवांस एप्लीकेशन आई हैं. 5 लाख से ज्यादा लोग 1 अप्रैल से पहले वोटर बन जाएंगे.

1.82 करोड़ वोटर पहली बार वोट डालेंगे. कुल 96.8 करोड़ वोटर हैं.

49.7 करोड़ पुरुष, 47 करोड़ महिला वोटर हैं. 18-29 साल के 19.74 करोड़ वोटर हैं. 88.4 लाख लोग दिव्यांग हैं.

82 लाख लोग 85 साल से ऊपर हैं. 2.18 लाख लोग 100 साल से ज्यादा उम्र के हैं और 48,000 ट्रांसजैंडर हैं.

वोटिंग के सही इंतजाम के लिए 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन, 1.5 करोड़ पोलिंग अफसर, 55 लाख ईवीएम, 4 लाख गाडि़यों का इंतजाम किया गया है.

आईपीएल बढ़ाएगा रोमांच

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 के मैचों का शैड्यूल जारी कर दिया है. आईपीएल 2024 भी आईपीएल के 2023 सीजन की तरह होगा और इस में 74 मैच खेले जाएंगे. पिछली बार

60 दिन तक आईपीएल चला था, लेकिन इस बार का आईपीएल 67 दिनों तक चल सकता है.

साल 2019 में जब देश में लोकसभा चुनाव हुए थे, तब भी इसी तरह का कार्यक्रम बनाया गया था. आईपीएल फाइनल 26 मई को खेले जाने की उम्मीद है. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. इस तरह से लोकसभा चुनाव और आईपीएल करीबकरीब साथ चलेंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...