भारत सरकार के सूचना एवं प्रसार मंत्रालय के अधीन भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आईएफएफआई सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार के पहले संस्करण के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं, जिसकी शुरुआत गोवा में 20-28 नवंबर, 2023 को आयोजित होने वाले भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 54वें संस्करण में की जाएगी.

यह है उद्देश्य

सूचना और प्रसारण मंत्रालय नें जारी किये गए विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है की इस पुरस्कार का उद्देश्य समृद्ध ओटीटी कंटेंट और इसके निर्माताओं को स्वीकृति प्रदान करना, प्रोत्साहित करना और सम्मानित करना है. यह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर निर्मित और प्रदर्शित वेब सीरीज कंटेंट को प्रोत्साहित करना और इसका उत्सव मनाकर भारतीय ओटीटी उद्योग में विकास एवं नवाचार को बढ़ावा देना चाहता है.
विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है की पुरस्कार का उद्देश्य क्षेत्रीय भाषाओं में निर्मित कंटेंट सहित वेब सामग्री उद्योग में क्षेत्रीय विविधता एवं रचनात्मकता को बढ़ावा देकर भारतीय भाषाओं में ओटीटी सामग्री को प्रोत्साहित करना है. यह पुरस्कार असाधारण प्रतिभा की पहचान करने के साथ उन्हें पुरस्कृत करेगा, जिसने देश में ओटीटी द्वारा प्रदान किए गए अवसरों के माध्यम से अपनी क्षमता का एहसास कराया है. विज्ञप्ति में यह भी जानकारी दी गई है कि भारत की बढ़ती रचनात्मक अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, इस पुरस्कार का उद्देश्य कंटेंट निर्माताओं और ओटीटी प्लेटफार्मों को अपने काम का प्रदर्शन करने, ज्ञान का आदान-प्रदान करने और भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करके भारत के ओटीटी क्षेत्र में निवेश के अवसरों को बढ़ावा देना और प्रोत्साहित करना है.

आईएफएफआई के 54वें संस्करण में की जाएगी विजेता के नाम की घोषणा व सम्मान

इस पुरस्कार की घोषणा 18 जुलाई, 2023 को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने की थी. इस बात को ध्यान में रखते हुए कि भारत में असाधारण प्रतिभाओं से परिपूर्ण हैं, अनुराग ठाकुर ने कंटेंट निर्माताओं को “एक उभरते और आकांक्षी नए भारत की कहानी बताने के लिए प्रोत्साहित किया – जो अरबों लोगों के सपनों और अरबों अनसुनी कहानियों के साथ दुनिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार है.” उन्होंने कहा कि भारत के 54वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इस वर्ष शुरू होने के बाद यह पुरस्कार प्रतिवर्ष प्रदान किया जाएगा.

सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार शुरू करने के पीछे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के उद्देश्य पर बात करते हुए, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “भारतीय मनोरंजन क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में अभूतपूर्व बदलाव देखे गए हैं. यह बहुत दिलचस्प है कि हाल ही में फिक्की-ईएनवाई द्वारा जारी एक रिपोर्ट से पता चलता है कि 2022 में भारत में न केवल 3,000 घंटे की नई और मूल ओटीटी कंटेंट तैयार की गई बल्कि ओटीटी प्लेटफार्मों पर दर्शकों की संख्या पिछले कुछ वर्षों में 13.5 करोड़ से बढ़कर 18 करोड़ हो चुकी है. जबकि सिनेमा हॉल जाने वालों की संख्या 12.2 करोड़ है और यह ओटीटी प्लेटफॉर्म के दर्शकों से लगभग 6 करोड़ कम है. इसलिए भारतीय ओटीटी उद्योग के विकास को प्रोत्साहित करने, बढ़ावा देने और क्षेत्रीय प्रतिभा को स्वीकार करने की आवश्यकता महसूस हुई, जिसमें भारत बहुत समृद्ध है.”

पुरस्कार के लिए यह होगी पात्रता

पुरस्कार के लिए पात्र होने के लिए, वेब सीरीज को मूल रूप से किसी भी भारतीय भाषा में निर्मित/ शूट किया गया होना चाहिए. यह केवल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के उद्देश्य से निर्मित, सह-निर्मित, लाइसेंस प्राप्त या अधिग्रहित किया हुआ एक मूल कार्य होना चाहिए. प्रविष्टि करने वाले सभी एपिसोड (वेब सीरीज/सीजन) को 01 जनवरी, 2022 से 31 दिसंबर, 2022 के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया होना चाहिए. इसके अलावा, आवेदन के लिए वेब सीरीज/ सीज़न में कम से कम 180 मिनट का कुल रनटाइम होना चाहिए, कम से कम तीन एपिसोड होने चाहिए, प्रत्येक एपिसोड की अवधि 25 मिनट या उससे ज्यादा होनी चाहिए और एक ही शीर्षक या व्यापारिक नाम के अंतर्गत एक साथ जुड़ा होना चाहिए.
पुरस्कार के लिए कैसे करें आवेदन

आवेदन के इच्छुक लोगों को को निर्धारित ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म के माध्यम से प्रविष्टि जमा करनी चाहिए, जो पुरस्कार वेबसाइट https://bestwebseriesaward.com/ पर उपलब्ध है. प्रविष्टियों को 25 अगस्त, 2023 को शाम 6 बजे तक ऑनलाइन जमा किया जा सकता है. प्रविष्टियों को ऑनलाइन जमा करने के अलावा, ऑनलाइन आवेदन की मुद्रित और हस्ताक्षरित हार्ड कॉपी संलग्न सामग्रियों के साथ 31 अगस्त, 2023 तक अधिकारिक कार्यालय पहुंच जानी चाहिए. अगर 31 अगस्त, 2023 को अवकाश घोषित किया जाता है, तो अगले कार्य दिवस को आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि माना जाएगा.

पुरस्कार में शामिल होंगी यह चीजें

सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज का पुरस्कार एक वेब श्रृंखला को उसकी कलात्मक योग्यता, कहानी प्रस्तुति, तकनीकी उत्कृष्टता और समग्र प्रभाव के लिए दिया जाएगा. इसमें 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, जिसे निर्देशक, रचयिता और निर्माता/ प्रोडक्शन हाउस / ओटीटी प्लेटफॉर्म (मूल निर्माण या सह-निर्माण मामले में) के बीच समान रूप से वितरित किया जाएगा. प्रमाणपत्र भी निर्देशक/ रचयिता या दोनों, निर्माता/ प्रोडक्शन हाउस/ ओटीटी प्लेटफॉर्म (मूल निर्माण या सह-उत्पादन मामले में) और वेब-सीरीज़ स्ट्रीमिंग करने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म को प्रदान किया जाएगा.

पुरस्कार हेतु चयन करने के लिए दो स्तरीय व्यवस्था होगी, जिसमें एक पूर्वावलोकन समिति और एक जूरी शामिल हैं. जूरी में पूरे देश से वेब-सीरीज़, सिनेमा और अन्य संबद्ध क्षेत्रों में प्रशंसित प्रतिष्ठित फिल्म/ वेब सीरीज पेशेवर/ व्यक्तित्व शामिल होंगे. पूर्वावलोकन समिति और जूरी का गठन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा किया जाएगा.

पुरस्कार की पात्रता और अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी पुरस्कार की वेबसाइट https://bestwebseriesaward.com/ पर उपलब्ध है. पुरस्कार के नियम और अधिनियम को यहां से प्राप्त किया जा सकता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...