अक्सर आपको अपना हेयर स्टाइल बनवाने के लिए सैलून जाना पड़ता हो, लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए है जिससे आप अपना हेयर स्टाइल घर पर ही तैयार कर सकेंगे. जी हां, हेयर स्टाइल हमारी ब्यूटी का सबसे अहम हिस्सा होता है जो जितना अच्छा बनें, हम उतना ही स्मार्ट दिखते है. तो आज हम जो आपको टिप्स बताने जा रहे है उनसे आप घर पर ही अपना हेयर स्टाइल बना कर खूबसूरत दिख सकते है जिसके लिए बस आपको करने होंगे कुछ आसान काम.

1. सबसे आसान कब

किस तरह के हेयर कट में कटिंग आसान होती है. वो भी तब जब आप खुद ऐसा कर रहे हों तो इसमें मीडियम लेंथ के हेयर स्टाइल शामिल हैं. मीडियम लेंथ हेयर स्टाइल में कुछ खास नाम शामिल किए जा सकते हैं जैसे क्रू कट या आइवी लीग.

2. किनारे से शुरू करें

बाल जब भी खुद काटें तो किनारे से ऐसा करना शुरू करें. इसके बाद बालों के निचले तरफ कटिंग करें. इसके बाद ऊपर के बाल काटने की शुरुआत करें. यहां भी एक बार में बहुत ज्यादा बाल काटने से बचें.

3. नेकलाइन की शेविंग

बाल जब कटते हैं तो नेकलाइन बिलकुल साफ और बेहतरीन हो जाती है. इसके बाद जब बाल बढ़ते जाते हैं तो यही नेकलाइन सबसे फले बताती है कि आपको हेयर कट की जरूरत है. अगर इस नेकलाइन को फिर से क्लियर लुक दे दिया जाए तो आपका हेयर कट फिर से रिफ्रेश हो जाएगा. इसके लिए आपको सिर्फ एक रेजर की जरूरत है. हालंकि ऐसा करते हुए आपको काफी सावधानी बरतनी होगी. इस वक्त एक अच्छा और साफ़ मिरर भी आपके काम आएगा. इस दौरान ध्यान रखें कि रेजर को वर्टिकल एंगल पर चलाएं. कान तक ऐसा करें लेकिन ध्यान से.

4. हेयर प्रोडक्ट बदलेंगे स्टाइल

बाजार में कई तरह के हेयर प्रोडक्ट मौजूद हैं जो आपके स्टाइल को अचानक से पूरी तरह से बदल देंगे. जैसे कुछ प्रोडक्ट बालों में शाइन देने के लिए आते हैं. इसके अलावा अगर आपने अभी तक जेल नहीं इस्तेमाल किया है तो आप अब जेल का इस्तेमाल करके भी अपना लुक बदल सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...