सवाल

मेरी उम्र 22 साल है. मैं एक गरीब और दलित घर की लड़की हूं. मैं ने 12वीं तक पढ़ाई की है. मुझे सिलाईकढ़ाई करने का शौक है, पर घर वाले मुझे सिलाई मशीन नहीं दिला रहे हैं. वे बोल रहे हैं दहेज में दे देंगे, फिर अपनी ससुराल में खूब सिलाई करना.

मुझे अभी शादी नहीं करनी है. मैं पहले अपने पैरों पर खड़ी होना चाहती हूं. मैं अपनी इस समस्या का समाधान कैसे करूं?

जवाब

आप के घर वाले गलती कर रहे हैं जो लड़की को भार समझते हुए जैसेतैसे शादी कर के उसे टरका देने में यकीन करते हैं. आप प्यार से उन्हें समझाएं कि आजकल लड़की का अपने पैरों पर खड़ा रहना कितना जरूरी और अहम है. सिलाई से चार पैसे आएंगे और आप का भी समय एक अच्छे काम में कटता रहेगा. ससुराल जा कर भी आप जिम्मेदारियों में हाथ बंटा पाएंगी.

शादी कर लेने में हर्ज नहीं है, बशर्ते अच्छा घर और वर मिल रहा हो. अच्छा होगा कि आप अपने घर वालों को जमाने की ऊंचनीच समझाएं कि लड़कियों भी अब लड़कों से कम नहीं हैं, उन की अपनी भी कुछ इच्छाएं और भविष्य की योजनाएं होती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...