राखी सवांत ऐसा कोई भी मौका नहीं छोड़ती है जिसमें वो नौटंकी करती ना दिखती हो. हाल ही में राखी का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इस बार वो कुछ अलग ही हरकत करती दिख रही है जिसे देख लोग उनपर भड़क उठे है और उनपर गुस्सा कर रहे है. जी हां, राखी एक पायलट पर पैसा उड़ाती दिख रही है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.जिसे लोग ना पसंद कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, कि खुद को एंटरटेनमेंट का पैकेज कहने वाली राखी एयरपोर्ट की ढेर सारी तस्वीरें सामने आई हैं. इस वीडियो को देखकर लोगों का गुस्सा फूटता दिख रहा है. एयरपोर्ट पर राखी सावंत काफी ड्रामा क्रिएट करती दिख रही हैं. राखी हाथ में नोट लेकर राखी पायलट के ऊपर उड़ा रही हैं. इसी वीडियो पर लोगों का गुस्सा भी उमड़ पड़ा है. लोगों ने कहा है कि इस घटिया व्यवहार के लिए राखी सावंत को जेल होनी चाहिए. एक यूजर ने कहा है- ये पैसे की बारिश कर रही है, मां के इलाज के लिए रो-रो कर अम्बानी से रिक्वेस्ट कर रही थी कि पैसे दे दो. एक ने कहा है- ये तो 20 रुपये के नोट हैं, पायलट का इनकम कितना और राखी का नखरा कितना. एक अन्य यूजर ने कहा है- इनका वीडियो कभी अच्छा नहीं होता, लेकिन ये तो अब तक का सबसे वाहियात है. एक ने कहा है- शर्म करो राखी, आपको पैसों की इज्जत नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

एक और यूजर ने कहा है- खुद की नहीं तो कम से कम इस पायलट के इज्जत का तो खयाल रख लेतीं. लोगों ने इसे काफी चीप और घटिया एक्ट बताया है. हाल ही में राखी आदिल से तलाक फाइनल होने के बाद जश्न मनाती दिखी थीं. राखी का वीडियो सामने आया था जिसमें वह दुल्हन की तरह सजकर ढोल पर खुशी से नाचती दिख रही थीं. अब लोग ये भी कह रहे हैं कि राखी का शादी, तलाक सारा नाटक खत्म हो गया तो अब उनके पास कुछ नहीं, इसलिए ऐसा सब एक्ट कर रही हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...