गुम है किसी के प्यार में शो इन दिनों हिट चल रहा है शो टीआरपी की रेस में दौड़ रहा है शो में हर दिन आने वाले नए मोड़ शो को हिट कर रहे है ऐसे में मेकर्स एक नया ट्विस्ट लेकर आए है और सई के हिरों की ऐंट्री कराई है जी हां, धीरज धूपर शो में नई एंट्री करेंगे. जो कि सई के हिरों है. इस बात ने फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दी है. मामले पर ‘गुम है किसी के प्यार में’ से जुड़े करीबी सूत्रों ने भी चुप्पी तोड़ी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सई के लव इंटरेस्ट के लिए एक्टर धीरज धूपर को चुना गया है. हालांकि शो के करीबी सूत्रों ने इस बात को अफवाह करार दिया. सूत्रों का कहना है कि धीरज धूपर ‘गुम है किसी के प्यार में’ का हिस्सा नहीं बनेंगे. बता दें कि इससे पहले शो से जुड़े सूत्रों ने बताया था कि मेकर्स सई के लव इंटरेस्ट के लिए एक्टर की तलाश कर रहे हैं. हालांकि वह एक्टर धीरज धूपर नहीं होंगे. बता दें कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लिए धीरज धूपर से पहले राहुल सुधीर का नाम भी सामने आया था. लेकिन जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो एक्टर ने बताया कि उन्हें ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लिए अप्रोच नहीं किया गया है.

जल्द आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

बता दें कि आयशा सिंह और नील भट्ट स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ में जल्द ही देखने को मिलेगा कि विराट भांग के नशे में सई को अपने साथ चव्हाण निवास लेकर चला जाएगा और पत्रलेखा उसकी शक्ल ही देखती रह जाएगी. इतना ही नहीं, विराट पूरे परिवार के सामने उससे अपने दिल की बात कहेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...