टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं. बीते एपिसोड में आपने देखा कि बापूजी बा की क्लास लगाते हैं कि क्या हुआ था जो अनुपमा लेट पहुंची. बा कहती है कि अनुपमा ने ही आपके कान भरे होंगे. जिसके बाद बा अनुपमा पर भड़क पड़ती है लेकिन अनुज उल्टा बा पर भड़क पड़ता है. बा वनराज को अनुज की शिकायत करती है कि उनसे हमें सुना दिया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुज अनुपमा में आएगी दूरी

आज के एपिसोड में आज देखेंगे कि अनुज कहता है कि पहले से ही सॉरी बोल रहा हूं क्योंकि मेरी बात का आप सबको बुरा लग सकता है. वो बा से कहता है कि अनुपमा क्यों लेट हुई, कैसे हुई, ये बात जरूरी नहीं है, जरूरी है कि ये दोबारा न हो,क्योंकि मैं बर्दाश्त नहीं करुंगा. अनुज अनुपमा से कहता है कि प्लीज न कहना सीखो, नहीं तो छोटी अनु तुमसे दूर हो जाएगी और शायद मैं भी। जिसके बाद अनुज कमरे में रोता है और अनुपमा बाहर रोती है. छोटी अनु को लगता है कि लड़ाई उसकी वजह से हुई है. उधर काव्या और वनराज डेट पर जाते हैं और एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं। वनराज कहता है कि मुझे नौकरी मिलना, किसी चमत्कार से कम नहीं है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

वनराज को भड़काने की कोशिश करेगी बा

उधर बा बापूजी पर गुस्सा करती है कि देखा अनुज हमारे यहां आने से खुश नहीं है क्योंकि वो नहीं चाहता कि हम यहां रहे. बापूजी कहते हैं कि उसने ऐसा कुछ नहीं कहा. जिसके बाद वनराज का फोन आता है और नौकरी की खुशखबरी देता है जिससे बा और बापूजी उदास हो जाते हैं लेकिन फिर भी बधाई देते हैं. उधर छोटी अनु को फार्म हाउस पर एक दिन बिताने के लिए जाना है. अनुज उसकी तैयारी करता है और भेज देता है. अगले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज अनुपमा का बनाया खाना खाने तक के लिए मना कर देता है. अनुपमा टूट जाती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुज और अनुपमा की दोस्ती कराने की कोशिश करेगी

‘अनुपमा’ में छोटी अनु को एहसास होता है कि अनुज और अनुपमा में उसकी वजह से लड़ाई हुई है. ऐसे में वह नकली ट्रॉफी लाकर अपनी मम्मी-पापा को दिखाती है. इतना ही नहीं, वह दोनों की दोस्ती भी कराती है. छोटी के सामने तो दोनों साथ आ जाते हैं, लेकिन उसके जाते ही अनबन फिर से शुरू हो जाती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...