‘झलक दिखला जा 10’ के सेमीफाइनल में नीति टेलर और निया शर्मा की हार हुई. दोनों ने अपना बेस्ट दिया है. निया शर्मा ने शो में हर हफ्ते कुछ नया ही स्टाइल में साहस दिखाया है. और निया शर्मा को सब लोग शेरनी बोलकर उनका विश्वास बढ़ाते रहते थे. और वही दूसरी ओर नीति टेलर का भी सफर शानदार रहा. कैसी ये यारियाँ की अभिनेत्री और उनके कोरियोग्राफर आकाश थापा ने झलक दिखला जा के इस सीजन में कुछ यादगार ऐक्ट पेश किए.
दोनों के फैंस हुए नाराज
दोनों के शो से बाहर होने के बाद दोनों के फैन काफी नाराज नजर आ रहे है. दोनों के प्रशंसकों ने चैनल को पक्षपाती बताया है. उनका आरोप है की उन्होंने नए नियम बनाए ताकि नीति टेलर को शो से बाहर किया जा सके. जजों ने कहा की पिछले हफ्ते के अंकों के आधार पर जहा नीति टेलर को सबसे कम अंक मिले, उन्हे मंच छोडना पड़ा.
View this post on Instagram
नीति टेलर एक ब्लू बेबी:
शो के दौरान नीति टेलर लोगों ने बताया कि वो एक ब्लू बेबी के रूप में पैदा हुई थी, ब्लू बेबी एक ऐसी बच्ची जिसके दिल में वाल्व लीक हो रहा है. वर्षों तक, उसे किसी भी प्रकार की जोरदार शारीरिक गतिविधि से दूर रहने के लिए कहा गया. नीति टेलर ने आकाश थापा, उनकी टीम और फैन के लिए एक ईमोशनल नोट लिखा है. नीति टेलर ने अपनी झलक दिखला जा 10 जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा, “मैंने कभी भी डबल इलिमनैशन ट्विस्ट की उम्मीद नहीं की थी, और मुझे देख है कि मैं अब झलक दिखला जा 10 पर डांस बैटल का हिस्सा नहीं हूँ. मैं इस शो की जर्नी हमेशा सँजो कर रखूंगी”.
View this post on Instagram
निया शर्मा का बयान:
झलक दिखला जा 10 से बाहर निकलने के बाद निया ने अपने अनुभव को शेयर किया. उन्होंने कहा, “मैं आभारी हूँ कि मुझे प्यार करने वाले दर्शकों ने अपना अटूट समर्थन दिया. शो में मुझे उन चुनौतियों से पार पाने पर गर्व और खुशी होती है. मैं इस शो की शुरुआत की तुलना में अब बहुत बेहतरीन डान्सर हूँ. मैं अपने कोरियोग्राफर तरुण निहलानी को इस डेवलपमेंट का श्रेय देती हूँ”.