कलर्स टीवी का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) का इंतजार दर्शकोंं को बेसब्री से था और ये इंतजार खत्म हो गया है. इस शो का आगाज 1 अक्टूबर से हो चुका है. बिग बॉस के घर में आए सभी कंटेस्टेंट में से एक अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. जी हां, अब्दु रोजिक की उम्र 19 साल है लेकिन देखने में ये 4 साल के बच्चे की तरह लगते हैं. शो में उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें बीमारी का सामना करना पड़ा और लोग उनका मजाक बनाते हैं.
बता दें कि अब्दु रोजिक ऑडियंस के साथ ही अपने साथी कंटेस्टेंट का भी जमकर मनोरंजन कर रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्हें बिग बॉस हाउस का मोस्ट एलिजिबल बैचलर भी कहा जाने लगा है और उन्हें बताया गया कि उनका स्वयंवर कराया जाएगा तो वह चौंक गये.
View this post on Instagram
टीना दत्ता भी अब्दु रोजिक के साथ फ्लर्ट करती नजर आयी. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि टीना दत्ता अनाउंस करती है, हम इसका स्वंयवर कर रहे हैं. इस पर अब्दु रोजिक हैरान होकर कहते हैं, क्या. टीना दत्ता कहती हैं, हम तुम्हारी शादी करा देंगे.
View this post on Instagram
टीना आगे पूछती हैं कि क्या मैं आपको डेट कर सकती हूं? क्या मैं आपकी गर्लफ्रेंड बन सकती हूं? आपके गाल काफी प्यारे हैं. मुझे आपकी स्माइल भी पसंद है. इस पर अब्दु रोजिक शरमा जाते हैं और कहते हैं, तुम भी क्यूट हो. इस पर टीना दत्ता खुश हो जाती हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि सिंगर अब्दु रोजिक तजाकिस्तान के रहने वाले हैं. वे हिंदी नहीं बोल पाते हैं तो बिग बॉस ने साजिद खान को उनका ट्रांसलेटर बनने की जिम्मेदारी दी है. बिग बॉस हाउस में अब्दु रोजिक और साजिद खान की अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है और सबके साथ मस्ती करते नजर आते हैं.