‘तेरी मेरी लव स्टोरी’,‘काल भैरव रहस्य’,‘एक घर बनेगा’ और ‘मिटेगी लक्ष्मण रेखा’ जैसे सीरियलों में अभिनय कर लोकप्रियता हासिल कर चुके अभिनेता राहुल शर्मा ने ‘कोविड 19’’के सभी प्रावधानों का पालन करते हुए अपनी मां की पसंद की लड़की नेहा शर्मा के 22 जनवरी को परंपरागत रीति रिवाजों के साथ राजस्थान में शादी रचा ली.

राहुल शर्मा बताते हैं- ‘‘हमने पंरपरागत तरीके से विवाह किया. सगाई, हल्दी, मेहंदी, संगीत, रिसेप्शन,फेरे सहित सभी कार्यक्रम हुए. तीसरी लहर को देखते हुए लोग हमें शादी को स्थगित करने की सलाह दे रहे थे, लेकिन मैं बहुत अडिग रहा और हमने 22 जनवरी को विवाह किया. मैंने अतीत में देखा है, कि जब आप शादी स्थगित करते हैं,तो सारा उत्साह खत्म हो जाता है. इसके अलावा भविष्य में मेरी कुछ प्रतिबद्धताएं हैं, इसलिए यह मेरे लिए संभव नहीं था.’’

tv-actor-wedding-2

राहुल ने यह प्रेम विवाह नहीं बल्कि अपनी मां की मर्जी से विवाह रचाया है. वह बताते हैं-‘‘यह एक अरेंज मैरिज है. इसकी बहुत ही रोचक कहानी है. मुझे शादी में कोई दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन एक साल पहले मैं कोरोना के कारण घर पर था. अपने माता-पिता के साथ बातचीत के दौरान मैंने महसूस किया कि वह कुछ चीजों की कामना करते हैं और मुझे उन्हें पूरा करना चाहिए. तो यह मेरे लिए एक भावनात्मक निर्णय है. पिछले अनुभव को देखते हुए मैंने प्रेम विवाह की बजाय एक व्यवस्थित विवाह का विकल्प चुना. मैंने अपनी माँ से कहा कि वह एक लड़की की तलाश करें. मेरी मां ने नेहा शर्मा को चुना. मैं उनसे आठ माह पहले मिला था. हालांकि हम ज्यादा नहीं मिल सके,पर हमने बहुत बातें की. वह सुंदर था और मैंने अपने पिछले रिश्ते में ऐसी प्रक्रिया नहीं देखी थी. नेहा जयपुर के एक स्कूल में शिक्षिका हैं.

tv-actor-wedding

मैं राजस्थान में एक भव्य शादी करना चाहता था. राजस्थान में राजसी शादी के अपने सपने को पूरा करके खुश हूं.’’ राहुल शर्मा आगे कहते हैं-‘‘ वैसे मैं 6-7 साल पहले शादी करना चाहता था, उस वक्त शादी हुई नही. फिर मेरा इरादा बदल गया था. पर अब मेरे सपनों के अनुसार यह विवाह संपन्न हुआ है. बहुत सारे लोग हैरान हैं कि मैंने अरेंज्ड मैरिज को चुना, लेकिन सही तरह की लड़की ढूंढना जो आपके जीवन का निर्माण करती है और आपको आगे ले जाती है और आपके विकास को देखती है और आपको अपने जीवन में विकसित करने की कोशिश करती है, यह महत्वपूर्ण होता है. मुझे पता है कि इस विवाह को करने से पहले मैं नेहा को बहुत ज्यादा नहीं जानता था.’’

वह आगे कहते हैं-‘‘विवाह मेरे लिए जीवन बदलने वाली घटना है. कुंवारे से शादीशुदा आदमी तक का सफर पूरी तरह से अलग होता है.जब आप 30 के पार हो जाते हैं, तो आपको बहुत सी चीजों का एहसास होता है. जहां आप अधिक परिपक्व होते हैं और अपनी भावनाओं के साथ बस जाते हैं.मैं काफी कुछ कर चुका हूं… अब मेरे पास बहुत धैर्य है और मैं चीजों को अलग तरीके से संभालूंगा.‘‘

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...