टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में अब तक आपने देखा कि मालविका, अनुज और अनुपमा के बीच अब सब कुछ ठीक हो गया है. तो दूसरी तरफ वनराज मालविका को कपाड़िया परिवार की जायदाद के उकसा रहा है. लेकिन मालविका ने उसकी बातों में नहीं आने वाली है. उसने वनराज से कह दिया है कि वह अपनी मर्जी की मालकिन है. तो आइए बताते हैं शो के आने वाले एपिसोड के बारे में.

शो में आप देखेंगे कि मालविका वनराज को अपने और अनुज के बारे में बताएगी. वह कहेगी कि अनुज उससे बहुत प्यार करता है लेकिन वो कपाड़िया एंपायर को अपने नाम नहीं करवाना चाहती. उसे प्रॉपर्टी नहीं चाहिए. मालविका कहेगी कि वो जैसी है बहुत खुश है.

ये भी पढ़ें- त्रिपाठी परिवार के सामने आएगा आदित्‍य-इमली के तलाक का सच, अब क्या करेगी मालिनी

 

तो दूसरी तरफ वनराज पूछेगा कि दस साल पहले ऐसा क्या हुआ कि वह अनुज को छोड़कर चली गई. मालविका इसका कोई जवाब नहीं देगी और वहां से चली जाएगी.

 

शो के आने वाले एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि मालविका वनराज से कहेगी कि उसने काव्या-वनराज की बातें पार्टी के दौरान सुन ली थी. वह काव्या को तलाक देने से पहले अच्छे से सोच ले. मालविका वनराज को समझाने की कोशिश करेगी कि उसे काव्या को तलाक नहीं देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- कपाड़िया फैमिली में शामिल होगी अनुपमा, देखें Video

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुज और अनुपमा के बीच नजदीकियां बढ़ने लगेंगी. तो दूसरी तरफ काव्या फिर मालविका से लड़ेगी और कहेगी कि वो उसके पति के गले क्यों लगती है. इस पर मालविका कहेगी कि वह उसकी तरह पति चोर नहीं है. ये सुन कर काव्या को धक्का लगेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...