भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) का एक नया गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने में वह भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका राय संग सड़क पर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

हाल ही में उनका नया गाना का ‘करे आरा जालु’ (Ka Kare Aara Jalu) रिलीज हुआ है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रेमी टशन झाड़ते हुए अपनी प्रेमिका से मिलने आते हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस अपनी कमर को खूब लचकाती दिख रही हैं, पहले वे लहंगे में थिरकती हैं और बाद में क्रॉप टॉप में नजर आती हैं.

इस गाने को फैंस खूब पसंद रहे हैं. प्रेमी ही इस गाने को सिंगर और एक्टर दोनों हैं. जो प्रियंका संग सड़क पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अनुपमा-अनुज के रिश्ते में पड़ेगी दरार? 10 साल पुराने रिलेशनशिप को लेकर होगा खुलासा

 

इस गाने को कृष्णा बेदर्दी ने लिखा हैं और कोरियोग्राफी राहुल यादव ने की है जबकि इसके डायरेक्टर आर्या शर्मा हैं. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने पर दर्शकों का शानदार रिस्पौंस आ रहा है और स्टार के देसी अंदाज को पसंद किया जा रहा है.

 

प्रेमी टशन का एक और नया गाना ‘गोभी लेलअ हो’ रीलीज किया गया था. इसके लिरिक्स बोस रामपुरी ने लिखे हैं और श्याम सुंदर इसे म्यूजिक दिया है. प्रमोद प्रेमी का ये गाना अभिनेत्री अनीषा पांडे  पर फिल्माया गया है जिसमें वे अपने सजे धजे देसी महिला के रूप में नजर आती हैं.

ये भी पढ़ें- Review: ‘वेल्ले’- समय व पैस की बर्बादी

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...