टीआरपी चार्ट में धमाल मचाने वाला सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुज अनुपमा की जान बचाने के लिए गुंडों से भिड़ जाता है. और उसके सिर पर काफी गहरी चोट लग जाती है. अनुपमा उसे हॉस्पिटल लेकर जाती है. अनुज की हालत काफी गंभीर है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.

शो का नया प्रोमो सामने आया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपमा अनुज की हालत देखकर बहुत इमोशनल नजर आ रही है. वनराज अनुपमा को जज्बाती होता हुए देख कहता है कि अनुज जो तुम्हारे लिए महसूस करता है, अब अनुपमा भी अनुज के लिए वही महसूस करने लगी है. वनराज आगे ये भी कहता है कि अनुपमा को अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का पूरा हक है. वह अनुज की तरफ आगे बढ़े, अपने लिए आगे बढ़े. ये सुनकर अनुपमा चौंक जाती है.

ये भी पढ़ें- अभिनेता व निर्देशक समीर सोनी बने लेखक

शो में आप देखेंगे कि अनुज अपनी कार, पैसे, एटीएम और सब कुछ गुंडों के हवाले कर देगा. वह कहेगा कि वह सब दे देगा लेकिन किसी को कोई नुकसान ना पहुंचना चाहिए. इसी दौरान वह मन ही मन सोचेगा कि वह अकेला होता तो गुंडों को सबक सिखाता. वह अनुपमा से भी चुपचाप सब देने को कहेगा. लेकिन एक गुंडा अनुपमा के हाथ से खुद खींचकर अंगूठी निकालने लगेगा. दर्द से अनुपमा चीखेगी तो अनुज अपना आपा खो देगा.

 

अनुज गुंडों से भिड़ जाएगा. तभी एक गुंडा अनुज के सिर पर एक लोहे के पाइप से अटैक करेगा. अनुज वहीं गिर पड़ेगा और बेहोश हो जाएगा. तो दूसरी तरफ अनुपमा अनुज को कार में लिटाकर और  खुद ड्राइव करके अस्पताल ले जाएगी. जहां डॉक्टर अनुज की हालत देखते ही उसकी जांच करने की बात करेंगे. अनुपमा पूरी तरह टूट जाएगी. और वह  रोते-रोते वनराज को फोन लगाएगी. वनराज भी अनुज की हालत सुनकर तुरंत हॉस्पिटल पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के लिए जान की बाजी लगाएगा अनुज, हादसे के बाद होंगे दोनों करीब

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...