खूबसूरत आरुषी ने कालेज के लफंगों को लिफ्ट नहीं दी तो उन्होंने उस के चेहरे पर तेजाब डाल दिया. इस के बाद आरुषी ने अपने मंगेतर साहस से कह दिया कि वह किसी और लड़की से शादी कर ले क्योंकि अब वह उस के लायक नहीं रही.