जेनी की मां न बन पाने के दर्द से डेविड भलीभांति परिचित थे. लेकिन मेडिकल रिपोर्ट की सच्चाई को कैसे झुठलाते. ऐसे में उन्हें केवल एक ही रास्ता सुझाई दे रहा था, सेरोगेट मदर की तलाश. पढि़ए, अमर कांत की कहानी.