राहुल ने पूजा के सामने सारी हकीकत बयां कर दी थी. पूजा में भी सच का साथ देने की ताकत थी इसलिए राहुल के साथ विवाह करने में उसे कोई एतराज नहीं था. क्या शादी के बंधन में बंध कर वह राहुल की हमसफर बनने में कामयाब रही?