सायरा और मंसूर एक नजर में ही एकदूसरे पर फिदा हो गए थे. तब उन्हें पता नहीं था कि उन के मुल्क अलगअलग हैं. उस वक्त दोनों के प्यार में इतनी शिद्दत थी कि मुल्कों का फर्क कोई माने नहीं रखता था लेकिन आज सायरा को वह फर्क महसूस हो रहा था.