साक्षी की मौत ने पूर्वा को झकझोर दिया. मगर उसे विश्वास न था कि संदीप दूसरी शादी के लिए इतनी जल्दबाजी करेगा. जब अरुण ने पूर्वा को सचाई से रूबरू कराया तो उस का चेहरा क्यों खिल उठा.