पति के प्यार के लिए वे जिंदगीभर तरसी थीं. लाख कोशिशों के बावजूद उन का दिल न जीतने की पीड़ा के कितने ही नश्तर से उन का अंतर्मन छलनी हुआ था. पर अब यह दर्द असहनीय था...