इकहरा बदन, दरमियाना कद, शक्ल भी कुछ खास नहीं, पर जब यह खिलाड़ी अपने हाथों से गेंद की फिरकी घुमाता है, तो दिग्गज से दिग्गज बल्लेबाज चारों खाने चित हो जाता है.

इस का नाम है युजवेंद्र चहल, जो जब क्रिकेट के मैदान पर नहीं होता है, तब शौकिया तौर पर शतरंज खेलता है, पर किसी माहिर खिलाड़ी की तरह और जब से इस की शादी डैंटिस्ट और यूट्यूब डांसर धनाश्री वर्मा से हुई है, तब से यह इक्कादुक्का बार किसी वीडियो में नाचता भी दिखाई दे जाता है.

पर हाल ही में युजवेंद्र चहल के साथ कुछ ऐसा हुआ है, जिसे अगर सी ग्रेड हिंदी फिल्म के किसी धांसू डायलौग से  तुलना करें तो कह सकते हैं कि ‘रजिया फंस गई गुंडों में’.

यह गंभीर मामला साल 2011 का है. हाल ही में युजवेंद्र चहल ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि कैसे मुंबई इंडियंस की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग खेलते हुए उन के 2 साथी क्रिकेटरों ने तब उन के साथ बदसलूकी करते हुए उन्हें रातभर रस्सी से बांधे रखा था और बाद में उन से माफी भी नहीं मांगी थी.

यह था मामला

साल 2011 में आस्ट्रेलिया के एंड्रियू साइमंड्स, न्यूजीलैंड के जेम्स फ्रैंकलीन और युजवेंद्र चहल मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे. उस समय जेम्स फ्रैंकलीन और एंड्रियू साइमंड्स ने उन के हाथपैर बांध कर उन्हें कमरे में बंद कर दिया था और बाद में अपनी उस हरकत को भूल भी गए थे.

युजवेंद्र चहल ने बताया, ‘‘यह घटना 2011 की है, जब मुंबई इंडियंस ने चैंपियंस लीग को जीता था. हम चेन्नई में थे. साइमंड्स ने बहुत ‘फ्रूट जूस’ पी लिया था. मुझे नहीं पता कि वह क्या सोच रहा था, लेकिन उस ने और जेम्स फ्रैंकलीन ने मेरे हाथपैर बांधे और कहा कि तुम्हें ही गांठ खोलनी होगी. वे इतना खोए हुए थे कि उन्होंने मेरा मुंह टेप से बांध दिया था और मेरा ध्यान उन्हें पूरी पार्टी में नहीं था. वे चले गए थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...