पटना रेलवे जंक्शन पर कुल 10 प्लेटफौर्म हैं. जंक्शन होने के कारण यहां यात्रियों की भागदौड़ और धक्कामुक्की आम बात है. पिछले कुछ महीनों से हर प्लेटफौर्म पर ऐसे युवकयुवतियों की भरमार नजर आती है, जिन्हें रेलगाड़ी से कहीं आनाजाना नहीं होता. वे प्लेटफौर्म पर बैठे घंटों स्मार्टफोन पर नजरें टिकाए घंटों साथ गुजार देते हैं. 10 रुपए का प्लेटफौर्म टिकट ले कर वे युवा निश्चिंत हो कर पीठ पर लैपटौप बैग लटकाए वहां समय गुजारते हैं. ये युवा वहां पोर्न साइट्स सर्च करते रहते हैं और पोर्न फिल्में देखते हैं. आप सोच रहे होंगे आखिर इस के लिए रेलवे प्लेटफौर्म पर जाने की क्या जरूरत है? जरूरत है, क्योंकि रेलवे ने पटना जंक्शन पर मुफ्त वाईफाई सेवा शुरू की है. इस से युवाओं को वहां मुफ्त में पोर्न साइट्स का आनंद लेने का मौका मिलता है.

रेलवे ने देश के कई स्टेशनों को वाईफाई सेवा से लैस कर दिया है, पर रेलवे की मुफ्त वाईफाई सेवा का सब से ज्यादा इस्तेमाल पटना जंक्शन पर हो रहा है. स्टेशन पर मुसाफिरों की बढ़ती संख्या और वाईफाई के इस्तेमाल को देखते हुए इस की क्षमता 10 गुना अधिक बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. वाईफाई इस्तेमाल करने के मामले में दूसरे नंबर पर जयपुर, तीसरे पर बेंगलुरु और चौथे पर दिल्ली रेलवे स्टेशन हैं. गौरतलब है कि पटना जंक्शन समेत देश 23 रेलवे स्टेशनों को रेलटैल और युगल की ओर से मुफ्त वाईफाई सेवा से लैस किया गया है.

सभी 23 रेलवे स्टेशनों में से पटना रेलवे स्टेशन पर सब से ज्यादा मुसाफिर वाईफाई का उपयोग कर रहे हैं. फिलहाल पटना जंक्शन पर एक गीगाबाइट क्षमता के वाईफाई की मशीन लगाई गई है. यात्रियों द्वारा इंटरनैट का अधिक इस्तेमाल किए जाने से उस की गति काफी धीमी हो गई है. इसे सुधारने के लिए रेलवे ने वाईफाई की क्षमता 10 गीगाबाइट करने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...