Tips For Safe Sex: हर छोटे से छोटे कसबे में मेन सड़क किनारे ऐसे सस्ते होटल होते हैं, जहां जवां जोड़े अपने प्यार की भूख मिटाने के लिए चले जाते हैं. वहां भरी दोपहरी में ऐसे जोड़े सीढि़यां चढ़ते दिख जाते हैं, जो प्यार में होते हैं, पर प्यार करने के लिए जगह तलाशते हैं. लड़की मुंह ढके, आंखों पर काला चश्मा चढ़ाए रहती है और लड़का अमूमन हैलमैट लगा कर ही ऐसे होटल में दाखिल होता है.
प्रदीप और प्रतिभा भी ऐसा ही जोड़ा था. दोनों के गांव नजदीक थे. एक ही कालेज था तो उन में दोस्ती हो गई. फिर प्यार भी पनपने लगा. जब तन के मिलन के लिए जगह की जरूरत पड़ी तो प्रदीप के किसी जानकार ने उसे सलाह दी कि प्रतिभा को कसबे के एक होटल में ले जा.
पहले तो प्रतिभा को ऐसा करना अच्छा नहीं लगा, पर जिस्म की आग के आगे वह ज्यादा टिक नहीं पाई. प्रदीप उसे होटल में ले गया और 4 घंटे तक उन्होंने खूब मस्ती की. फिर यह सिलसिला चल निकला.
लेकिन एक दिन प्रतिभा के होश उड़ गए, क्योंकि उस होटल के बैरा ने उसे धमकी देते हुए कहा कि अगर वह उसे मजे नहीं देगी तो वह उस के ऐसे फोटो और वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा, जिन में वह और प्रदीप मस्ती कर रहे थे. नमूने के तौर पर उस ने प्रतिभा को एक फोटो भी दिखाया, जिस में वह बिना कपड़ों के प्रदीप के साथ बिस्तर पर थी.
दरअसल, उस बैरा ने कमरे में एक कैमरा फिट कर रखा था और प्रदीप और प्रतिभा जैसे जोड़ों के वीडियो बना कर उन्हें ब्लैकमेल करता था.
यह वारदात किसी भी होटल में हो सकती है, पर सस्ते होटलों में ऐसा होना कोई बड़ी बात नहीं है. बहुत सी जगह तो सैक्स रैकेट तक चलते हैं, जहां पुलिस की दबिश में वे जोड़े भी फंस जाते हैं, जो उस दलदल का हिस्सा भी नहीं होते हैं.
ऐसी बहुत सी खबरें आती रहती हैं कि फलां होटल में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ. कुछ समय पहले ही उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया इलाके में नैशनल हाईवे 28 के आसपास होटलों में सैक्स रैकेट चल रहा था. दलाल 16 साल की नाबालिग लड़कियों से ले कर 35 से 40 साल की औरतों की सप्लाई कर रहे थे.
इतना ही नहीं, जोड़ों को और भी कई मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. इस में होटल के कमरे की साफसफाई बहुत बड़ा मुद्दा होता है. ज्यादातर छोटे होटलों में देखा गया है कि वहां कमरे में झाड़ू तो लगा दी जाती है, पर यह जरूरी नहीं बिस्तर की चादर रोजाना बदली जाए. ऐसे में खटमल की समस्या से भी सामना करना पड़ता है.
कई बार तो बिस्तर पर दागधब्बे भी दिखाई दे जाते हैं. बदबू आती है, सो अलग. बाथरूम में भी साफसफाई को ले कर ज्यादा सावधानी नहीं बरती जाती है. पानी का जग और गिलास पिछली बार कब धोया गया था, इस पर शक रहता है.
बहुत बार तो पुलिस की दबिश या किसी जानपहचान के आ जाने का डर रहता है. हालांकि, पुलिस किसी गैरशादीशुदा जोड़े को होटल में एकसाथ ठहरने पर तंग नहीं कर सकती.
सब से पहले तो आप की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए, तभी आप होटल रूम ले सकते हैं. साथ ही, आप के पास वैलिड पहचानपत्र यानी आईडी प्रूफ जरूर होना चाहिए. यह बात लड़का और लड़की दोनों पर लागू होती है.
भारतीय संविधान का आर्टिकल 21 कपल्स को प्रोटैक्शन देता है. अगर कपल्स बालिग हैं तो वह किसी भी पब्लिक प्लेस पर किसी भी होटल में साथ रह सकते हैं और साथ रुक सकते हैं. उन्हें कोई नहीं रोक सकता.
इन बातों का रखें ध्यान
*किराया देने से पहले कमरा जरूर देख लें. अगर कोई हिडन कैमरा लगा है या इस बात का शक भी होता है तो कमरा न लें.
* स्टाफ को भी परखने की कोशिश करें कि वह किसी खास कमरे को किराए पर देने की जिद तो नहीं कर रहा है.
* वाईफाई नैटवर्क चैक करें. अगर डिवाइस का नाम अजीबोगरीब है, तो वाईफाई कनैक्शन न लें.
* उस होटल का इतिहास जान लें कि कहीं वहां कोई गैरकानूनी काम तो नहीं हुआ है.
* होटल से पक्का बिल जरूर लें. इस से होटल पर दबाव रहता है.
* अगर कुछ गलत हो जाए तो घबराएं नहीं. अपने किसी खास को तुरंत सूचित करें. Tips For Safe Sex