सवाल

बच्चे आजकल स्कूल नहीं जा रहे. औनलाइन क्लासेस चलती हैं. सारा दिन घर में बैठे रहते हैं. मेरी 10 वर्षीया बेटी और 15 साल के बेटे के बीच में रोजाना  झगड़ा होता है. बिना बात के ही दोनों तूतूमैंमैं पर उतर आते हैं. दोनों की लड़ाई में मेरे सिर में दर्द होने लगता है. मैं बहुत परेशान हो गई हूं. कैसे दूर करूं दोनों का  झगड़ा?

ये भी पढ़ें- मैं कई दिनों से सेक्स कर एंजॉय नहीं कर रही हूं, क्या करूं?

जवाब

यह समस्या आज कई मातापिताओं को  झेलनी पड़ रही है. वैसे तो छोटे होने तक भाईबइन के बीच लड़ाई झगड़ा होना लाजिमी है लेकिन आज के माहौल में जब बच्चे घर से बाहर नहीं निकल रहे, स्कूल बंद हैं, फ्रैंड्स न घर आ सकते हैं और न बच्चे उन के घर जा सकते हैं संक्रमण के डर से तो उन में आपस में  झगड़ा होना आम है. बच्चे जब औनलाइन क्लासेस से फ्री हो जाते हैं और अपनी एकेडमिक एक्टिविटी से फ्री होते हैं तो टाइम पास करना उन के लिए मुश्किल हो जाता है.

तब भाईबहन बात को बढ़ा कर उसे  झगड़े का रूप दे बैठते हैं. यह सब पेरैंट्स के लिए बड़ी सिरदर्दी होती है. दोनों के बीच किसी एक को सही बताना और फिर दूसरे को मनाना, पेरैंट्स के लिए किसी पहाड़ पर चढ़ने से कम नहीं होता. लेकिन फिर भी स्थिति को आप थोड़ाबहुत संभाल सकते हैं. यदि आप देख रहे हैं कि बच्चों के बीच लगातार कंपीटिशन बना रहता है तो इस के कारण को जानें. पेरैंट्स के एक बच्चे को कम अटैंशन देने की वजह से उस बच्चे में आत्मविश्वास कम हो सकता है. जब आप कारण का पता लगा कर उसे दूर कर देंगे तो बच्चों के बीच कंपीटिशन अपनेआप खत्म हो जाएगा. बच्चों को उन के पसंद के काम में बिजी रखें. उन के साथ बैठें, बातें करें. हंसीमजाक करें. उन की पसंद का खाना, स्नैक्स आदि उन्हें देंगी तो वे दोनों खुश रहेंगे और आपस में लड़ने झगड़ने का उन्हें वक्त ही नहीं मिलेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...