सवाल

मैं 40 वर्षीय गृहिणी हूं. पति बिजनैसमैन हैं और ज्यादातर व्यस्त रहते हैं. जब देश में लौकडाउन लगा और स्कूल की पढ़ाई औनलाइन होने लगी तो अपने 16 साल के बेटे को हर समय लैपटौप पर रहता देख मुझे लगता था कि वह पढ़ाई संबंधी काम कर रहा होगा. एक रात मैं अचानक उस के कमरे में गई तो हैरान रह गई. वह लैपटौप पर पोर्न मूवी देख रहा था और गलत अवस्था में भी था. मुझे देख कर वह असहज हो गया और तुरंत लैपटौप को औफ कर दिया. उस पूरी रात मैं ढंग से नहीं सो पाई. पति को अभी कुछ नहीं बताया है, क्योंकि मैं जानती हूं वे उग्र स्वभाव के हैं. मुझे लगता है कि बेटे को इस की लत लग गई है. समझ नहीं आ रहा कि करूं? कृपया सलाह दें?

जवाब

किशोरावस्था में बच्चों के प्रति मातापिता को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि इस उम्र में उन में नईनई चीजों को जानने और देखने की उत्सुकता रहती?है. संभव है कि आप का बेटा भी पहले इसी उत्सुकता में पोर्न साइट्स पर गया होगा और फिर उसे इस की लत लग गई होगी. आधुनिक उपकरणों में शामिल लैपटौप व मोबाइल ने जहां लोगों को एकदूसरे से जोड़ने का काम किया है, वहीं इन के कई खतरे भी उभर कर सामने आए हैं. किशोरों में बढ़ती पोर्न देखने की लत इन्हीं आधुनिक उपकरणों की देन है.

बाल मस्तिष्क और ह्यूमन साइकोलौजी पर अध्ययन करने वाले शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय किशोरों में पोर्न देखने की लत तेजी से बढ़ रही है. इस का सब से बड़ा कारण है कि उन के हाथों में इंटरनैट की उपलब्धता व अब जब से लौकडाउन लगा और बच्चे स्कूल व कोचिंग की पढ़ाई औनलाइन करने लगे हैं तब से यह खतरा और भी बढ़ गया है. यदि किशोरावस्था में आप का बच्चा पोर्न साइट्स देखने लगा है तो उसे कई तरीकों से आप संभाल सकती हैं. अगर आप अपने बेटे को मोबाइल दे रही हैं तो, आप को सावधानी बरतनी होगी साथ ही बच्चे पर नजर भी रखनी होगी.

अगर आप का बेटा देर रात तक बहाने बना कर पढ़ाई करता है तो संभव है इस दौरान वह पोर्न साइट्स देखे. इसलिए बेहतर है कि घर में वाईफाई है तो आप इंटरनैट को पासवर्ड प्रोटैक्टेड रखें और उसे पासवर्ड न बताएं. उसे समय पर सोने और जागने के लिए प्रेरित करें.

बेटे को घर के दूसरे कामों में भी व्यस्त कर सकती हैं, साथ ही आप उस के साथ खेलें, बातें करें.
इस उम्र के बच्चों को लगातार डांटनाफटकारना व मारपीट से करना भी उचित नहीं होता. आप उसे अच्छा साहित्य, पत्रपत्रिकाएं पढ़ने को दें. जल्द ही वह खुद पोर्न साइट्स देखना बंद कर देगा. अगर फिर भी इस लत से नहीं निकल पाए तो किसी मनोचिकित्सक से परामर्श भी ले सकती हैं. लेकिन जो भी करें सोचसमझ कर व अपने पति की जानकारी में ही करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...