सवाल
मैं 31 साल की एक कुंआरी लड़की हूं. मैं सिलाईकढ़ाई में माहिर हूं और अपनी एक संस्था बना कर इस काम को आगे बढ़ाना चाहती हूं. साथ ही, मैं चाहती हूं कि गरीब घर की लड़कियां यह काम सीख कर अपने पैरों पर खड़ी हो जाएं. इस काम की शुरुआत कैसे की जाए?
जवाब
आप अपना छोटा सा सैंटर बना कर इस की शुरुआत कर सकती हैं. इस के लिए 2-4 मेहनती लड़कियों को जोड़ें और काम शुरू कर दें. इसे 25-30 हजार की मामूली रकम से भी आप शुरू कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- मेरे पड़ोस की दीदी गंदी हरकत करती है, मैं क्या करूं?
शुरुआती दिक्कत काम का जुगाड़ करने और कपड़े बेचने की आएगी. इस के लिए आप को संबंध बढ़ाने होंगे. छोटे स्कूलों की यूनिफौर्म सिलने का काम हासिल करें और क्वालिटी का काम कर के दें. इस से कामयाबी मिलेगी, क्योंकि आप का इरादा नेक है. ह्वाट्सएप ग्रुप बना कर या शहर में अपनी संस्था के परचे बांट कर भी काम मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- मैं कराटे खेल में अपनी करियर बनाना चाहता हूं, मैं क्या करूं?