सवाल

मैं वर्किंग गर्ल हूं. कालेज टाइम में कोई बौयफ्रैंड नहीं बनाया. ऐसा नहीं था कि किसी लड़के ने मुझ में इंटरैस्ट नहीं दिखाया, बस, मैं ने ही अपने कदम आगे नहीं बढ़ाए. बौयफ्रैंड बनाना, उस के साथ घूमनाफिरना, उस से मिलने के लिए घरवालों से  झूठ बोलना, पढ़ाई में मन न लगाना इन सब वजहों के कारण मैं ने बौयफ्रैंड नहीं बनाया. अब लगता है मैं ने गलती की. लाइफ में कुछ कमी सी लगती है. मुझे पता है कि घरवाले एक-दो साल में मेरी शादी कर देंगे लेकिन मैं अरैंज्ड मैरिज नहीं करना चाहती. मैं अब बौयफ्रैंड बनाना चाहती हूं और फिर उसी से शादी करना भी. क्या डेटिंग ऐप से बौयफ्रैंड बनाना सही रहेगा?

जवाब

बौयफ्रैंड बनाना आसान है लेकिन एक सच्चा बौयफ्रैंड जो जिंदगीभर आप का साथ दे, जरा मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं. और फिर आप ने सोच ही लिया है तो आप को सच्चा प्यार हासिल होगा. बस, सतर्क व सजग तरीके से खोजना शुरू कर दें. कैसे? हम बताते हैं.

सब से पहले कैसा लड़का आप चाहती हैं. उस में क्या क्वालिटीज हों, उस की चैकलिस्ट बना लें. आप जिस तरह के लड़के को चाहती हैं, चुनाव करते समय उस बात का खास ध्यान रखें. रिलेशनशिप में यह बहुत जरूरी है.

अब सवाल उठता है कि लड़का कहां ढूंढ़ आप की बातों से जाहिर होता है कि आप के आसपास ऐसा कोई नहीं है जिसे बौयफ्रैंड बनाएं, तो आप के पास औप्शन बचता है औनलाइन दोस्ती का जोकि आजकल प्रचलन में है. इस में आप अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपनी पूरी जानकारी लिख सकती हैं. इस के बाद लड़कों को सर्च कर सकती हैं. कोई अच्छा लड़का लगे, तो उसे फ्रैंड रिक्वैस्ट भेज सकती हैं. इंटरनैट पर फेक प्रोफाइल बहुत चल रही हैं, इसलिए पूरी सतर्कता की जरूरत है. यदि किसी लड़के को ले कर सीरियस हैं तो चैटिंग करने के बाद वीडियोकौल जरूर कर लें. वीडियोकौल पर कुछ दिन बात करें, उस की पसंदनापसंद जानें.

हां, इस बात का ध्यान रखें कि बौयफ्रैंड आप के लिए शहर का हो और उस का घर आप के घर से ज्यादा दूर न हो. वरना आप दोनों को मिलने में काफी समय लग सकता है.

जैसा कि आप ने पूछा, डेटिंग ऐप से आप बीएफ ढूंढ़ सकती हैं. तो, इस में कोई हर्ज नहीं है. आजकल टिंडर जैसे डेटिंग ऐप पौपुलर हैं. आप प्लेस्टोर से इन्हें डाउनलोड कर सकती हैं. काफी सारे लड़कों की प्रोफाइल मिल जाएंगी.

बाकी सब आप की समझदारी पर निर्भर करता है कि आप यह सब कैसे हैंडल करती हैं. बाजार में मोती तो बहुत मिलते हैं लेकिन सच्चे मोती की आप को पहचान होनी चाहिए.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...