सवाल-

मैं 37 साल का एक शादीशुदा मर्द हूं और 2 बच्चों का पिता भी. मेरी दिक्कत यह है कि औफिस में मैनेजर मुझ पर बेवजह की झाड़ लगा देता है. वह खुद तो कोई काम करता नहीं है और बौस के केबिन में जा कर लगाईबुझाई करता है. उस की पूरी टीम उस से नाराज है, पर नौकरी जाने के डर से सब चुप रहते हैं.

चूंकि मैं भी परिवार वाला हूं तो अपनी नौकरी नहीं खोना चाहता हूं, पर औफिस में मन लगा कर काम भी नहीं कर पाता हूं. मैं क्या करूं?

जवाब-

ऐसा हर किसी को लगता है कि टीम मैनेजर कुछ कामधाम नहीं करता और मुफ्त की पगार लेते हुए कुरसी तोड़ता रहता है, जबकि ऐसा है नहीं. मैनेजर की सिरदर्दी, परेशानियां और काम समझना जरूरी है कि आप उस की जिम्मेदारियों को बारीकी और ईमानदारी से देखें और महसूस भी करें.

हां, चुगलखोरी से बचने के लिए जरूर औफिस की पौलिटिक्स समझें और बौस की नजरों में चढ़ने की कोशिश करें. इस के लिए आप को अच्छे से काम तो करना ही पड़ेगा. मैनेजर से खुन्नस खाने के बजाय उसे पटा कर रखें.

ये भी पढ़ें-

मैं 29 साल की एक शादीशुदा औरत हूं. मेरा पड़ोस के एक लड़के से चक्कर चल रहा है. उस लड़के ने कई बार मुझे तन का सुख दिया है, पर अब मुझे पता चला है कि वह धंधेवालियों के पास भी जाता है. तब से मुझे उस लड़के से नफरत हो गई है. मेरे पति इस बात को नहीं जानते हैं. हमारा एक बच्चा भी है. अब मुझे डर लगने लगा है कि कहीं मुझे कोई बीमारी न हो जाए. क्या मुझे डाक्टर से सलाह लेनी चाहिए?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...