सवाल

मैं 45 वर्षीया वर्किंग वुमन हूं. घर और बाहर अपने काम को ले कर बिजी रहती हूं. आस्ट्रेलिया में मेरे बड़े भाई और भाभी रहते हैं. उन का एक बेटा 23 वर्ष का है. वह अपनी शिक्षा पूरी कर वहीं आस्ट्रेलिया में अच्छी कंपनी में जौब कर रहा है और अच्छा कमा रहा है. भाईभाभी चाहते हैं कि उस की शादी जल्दी करा दें और वह भी भारतीय लड़की से. उन्होंने लड़की ढूंढ़ने का काम मु झे सौंपा है जबकि मैं इस हक में नहीं हूं कि भारतीय लड़की से उस की शादी हो. आस्ट्रेलिया में कई भारतीय हैं और वहीं के परिवेश में पलीबढ़ी लड़की बहू के रूप में उन के लिए सही रहेगी. लेकिन वे अड़े हैं कि नहीं, उन्हें भारतीय लड़की ही चाहिए क्योंकि आस्ट्रेलिया की लड़कियां घरेलू नहीं होतीं, शादी को वे सीरियस नहीं लेतीं. क्या उन का ऐसा सोचना जायज है? मैं उन्हें कैसे समझाऊं?

लड़की आस्ट्रेलिया में पलीबढ़ी हो या पूर्णतया भारतीय हो, शादी के बारे में क्या सोचती है, यह उस की खुद की सोच है. जरूरी नहीं कि भारतीय लड़की ही शादी को ले कर सीरियस और आस्ट्रेलिया में पलीबढ़ी लड़की खुले विचारों की हो और शादी को हलके में लेती हो, इस का उलटा भी हो सकता है .बाकी भविष्य के बारे में कोई कुछ कह नहीं सकते कि कौन सी लड़की आप के घर में बहू बन कर आएगी और वह आप के अनुसार ही चलेगी.

जवाब

आप सही सोच रही हैं कि यदि आस्ट्रेलिया की ही पलीबढ़ी भारतीय परिवार की लड़की से वे अपने बेटे का विवाह करते हैं तो ज्यादा अच्छा रहेगा. लड़की को क्योंकि आस्ट्रेलिया में ही रहना है, उस का मायका भी आस्ट्रेलिया में होगा तो उन से मेलजोल रख सकती है. आप के भाईभाभी का भी रिश्तेदारी का सर्कल बढ़ेगा. भारतीय लड़की होगी तो साल में एक बार तो भारत में अपने मातापिता से मिलने की जिद करेगी ही. बाद में हो सकता है वह आस्ट्रेलिया में रचबस जाए लेकिन शुरू में तो यह दिक्कत आएगी क्योंकि शादी के बाद लड़कियों का मायके से ज्यादा लगाव रहता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...