इंडियन नैशनल लोकदल में इस वक्त कलह का साया गहराया हुआ है. पिछले कुछ समय से चौटाला परिवार के सदस्य 2 दलों में बंटने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं. हरियाणा में चौधरी देवीलाल की राजनीतिक विरासत को संभालने के लिए उन के बेटे ओमप्रकाश चौटाला आए. वे राज्य के मुख्यमंत्री रहे. मुख्यमंत्री रहते हुए शिक्षक भरती मामले में उन्हें जेल की सजा हुई. फिलहाल अपने बड़े बेटे और सांसद रह चुके अजय चौटाला के साथ जेल में हैं.
दरअसल, अजय चौटाला के बड़े बेटे हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला और उन के चाचा अभय चौटाला के बीच ठनी हुई है. दुष्यंत चौटाला और उन का छोटा भाई दिग्विजय चौटाला एकसाथ हैं जबकि ओमप्रकाश चौटाला अभय चौटाला का साथ दे रहे हैं.
इंडियन नैशनल लोकदल की गोहाना में हुई रैली के बाद परिवार में कलह ज्यादा बढ़ गई. अभी ओमप्रकाश चौटाला पैरोल पर जेल से बाहर आए हुए हैं. उन्होंने अपने पोते व सांसद दुष्यंत चौटाला और उन के छोटे भाई दिग्विजय चौटाला को पार्र्टी से निलंबित कर दिया. युवा इकाई को भी भंग कर दिया. दिग्विजय चौटाला इस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
इन दोनों को ही पार्टी से निकालने के बाद दिग्विजय चौटाला ने बागी तेवर दिखाने शुरू कर दिए. उन्होंने कहा कि युवा इकाई को भंग करने का अधिकार केवल अजय चौटाला या 26 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पास है.
राजनीतिक परिवार का यह झगड़ा नया नहीं है. बिहार में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में भी उन के दोनों बेटों के बीच मनमुटाव की खबरें आती रही हैं. लालू प्रसाद भी इस वक्त जेल में हैं. उन के बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के बीच सत्ता संघर्ष की खबरें आती रही हैं. उधर समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह यादव, उन के बेटे अखिलेश यादव और मुलायम सिंह के भाई शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव के बीच मानो तलवारें खिंची हुई हैं.