भारत में सबसे ज्यादा अबादी युवाओं की है, भारत युवाओं का देश है. जहां का युवा पौलिटिक्स की हर चीज जानने में रुची रखता है हालांकि, युवा राजनीति में आने में तो ज्यादा नहीं आना चाहते है लेकिन देश के नेता कितना कमा रहे है ये जरूर जानना चाहते है. तो देश की पीएम मोदी जी कितना कमा रहे है इस बात की जानकारी सब लेना चाहते होंगे, साथ ही बाकी नेताओं की क्या सैलेरी है यहां जाने.
<

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

राष्ट्रपति

राष्ट्रपति हर महीने 5 लाख रुपए कमाता है. इतना ही नही, रिटायर होने के बाद भी उनकी हर महीने 1.5 लाख रुपए की इनकम आती है. भारत की वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू है.

उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति को राष्ट्रपति से हर महीना 1 लाख रुपए सैलेरी के तौर पर मिलता है. सैलेरी के अलावा उन्हे हर महीना हर तरह के भत्ते मिलते है. भारत के वर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी है.

प्रधानमंत्री

अब बात आती है भारत के प्रधनमंत्री की सैलेरी कितनी है तो हाल के पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी है. जो हर महीना 1 लाख 60 हजार रुपए बतौर इनकम लेते है. इसके साथ ही पीएम को अलग अलग तरह के सरकारी भत्ते और बाकि सेवाएं दी जाती हैं.

राज्यपाल

राज्यपाल की सैलेरी तो 1 लाख 10 हजार रुपए होती है लेकिन सरकारी भत्ता मिला कर उन्हे 3.5 लाख रुपए पूरी इनकम दी जाती है. बता दें, हर राज्य का राज्यपाल अलग होता है. वर्तमान में भारत की राजधानी दिल्ली के राज्यपाल अनिल बैजल है और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल है.

मुख्यमंत्री   

मुख्यमंत्री भारत के हर राज्य के अलग है. वही, राज्य के हिसाब से सभी मुख्यमंत्री की सैलरी अलग होती है. जैसे की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हर महीने 3 लाख 65 हजार रुपये सैलरी के रूप में मिलते हैं. वही, सबसे ज्यादा सैलरी कर्नाटक के मुख्यमंत्री की है जो 4 लाख 21 हजार रुपये है. बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 1.70 लाख रुपये वेतन लेते हैं.

विधायक

हर राज्य के विधायक की सैलरी अलग-अलग होती है. अनुच्छेद 164 के अनुसार हर राज्य में विधायक की सैलरी उसके राज्य विधायिकाओं द्वारा तय की जाती है. तेलंगाना के विधायकों को सबसे ज्‍यादा सैलरी दी जाती है. वहीं सबसे कम सैलरी त्रिपुरा और मेघालय के विधायकों को दी जाती है. तेलंगाना के विधाय‍क हर महीने 2.50 लाख रुपये पाते हैं तो त्रिपुरा के विधायकों को 34 हजार रुपये सैलरी दी जाती है. इस तरह से विधायक लाख से हजार रुपए तक कमा लेते है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...