जंजाल – भाग 1 : मां की आशिकी ले डूबी बेटी को

पटेल चौक पर सुबह मजदूरों की भीड़ रहती थी. लोग दूरदराज के इलाकों से शहर में मजदूरी करने आते थे. केशव भी एक मजदूर था. वह भी पटेल चौक पर सुबह आ कर खड़ा हो जाता था. इस आस से कि किसी बाबू के पर घर मजदूरी का काम मिल जाए.

केशव की बीवी सुहागी घरों में बाई का काम करती थी. वह कसे हुए बदन की खूबसूरत औरत थी. उसे देख कर कोई नहीं कह सकता था कि उस की एक जवान बेटी भी है.

सुहागी की बेटी सोनम 10वीं जमात में पढ़ती थी. 16 साल की सोनम बड़ी खूबसूरत लड़की थी. उस के नैननक्श तीखे थे. उस की कजरारी आंखें बरबस ही लोगों को अपनी तरफ खींच लेती थीं. वह जवानी की दहलीज पर कदम रख चुकी थी, जिस से उस का रंगरूप निखर चुका था.

हर रोज इलाके की पतली गलियों से हो कर सोनम स्कूल जाती थी. आसपास के घरों में ज्यादातर लोग मजदूर तबके

के थे, जो मजदूरी कर के अपना पेट पालते थे.

केशव की मजदूरी से तो घर चलाना मुश्किल था. सुहागी दूसरों के घरों में बाई का काम कर के केशव से ज्यादा पैसा कमा लेती थी. इस बात का उसे गुमान भी था.

दूसरे मजदूरों की औरतें केशव पर ताना मारतीं, ‘सुहागी रोज सिंगार कर के कहां जाती है? किसी यार से मिलने जाती होगी. तुझे कोई परवाह नहीं है.’

अनपढ़, जाहिल औरतों के तानों से केशव परेशान हो जाता था. वह सुहागी से ताने सुनने की बात कहता था, पर सुहागी इस से नाराज नहीं होती थी. वह केशव को ही समझाने लगती, ‘‘क्या ये औरतें रुपए कमा कर मुझे देंगी? अरे, गाल बजाने और कमाने में बड़ा फर्क होता है.’’

केशव चुप लगा जाता.

सुहागी महेश के घर बाई का काम करती थी. महेश बिजनैस करता था. उस की बिजली के सामान की बड़ी दुकान थी. उस के पास पैसों की कोई कमी नहीं थी. लेकिन पिछले साल उस की बीवी गुजर गई थी, जिस से उस की जिंदगी बेरंग हो गई थी.

महेश जिंदगी की बोरियत दूर करने के लिए सुहागी के करीब आ गया था. महेश जैसा मालदार आदमी सुहागी को मिला था. वह महेश का दिल बहलाने लगी थी. बदले में वह कभी साड़ी, तो कभी रुपए सुहागी को दे देता था.

उस दिन आसमान में काले बादल छाए थे. महेश दुकान जाना चाह रहा था कि झमाझम बारिश होने लगी. सुहागी का काम खत्म हो चुका था. वह बारिश में भीग कर घर जाने लगी.

महेश ने उसे रोक दिया, ‘‘अरे सुहागी, इस बारिश में भीग जाओगी. जब बारिश रुक जाएगी, तब चली जाना.’’

‘‘साहब, भीगने से मुझे कुछ नहीं होगा,’’ कह कर सुहागी जाने लगी.

‘‘अरे, रुको भी,’’ महेश ने सुहागी का हाथ पकड़ कर रोक लिया.

झमाझम बारिश हो रही थी. बिजली कड़क रही थी. बरसाती हवा फिजाओं में शोर मचा रही थी. महेश का दिल इस तूफानी मौसम में बहक गया. वह सुहागी को बांहों में भर कर चूमने लगा.

सुहागी भी महेश की बांहों में सिमट गई. पलभर में दोनों बिछावन पर थे. जिस्म की आग भड़क चुकी थी. उस ने सुहागी के कपड़े उतार दिए. उस के उभार महेश पर कहर बरपाने लगे.

महेश सुहागी पर झपट पड़ा. वह सैक्स करने लगा. वह भी चिपक कर उस का साथ देने लगी.

थोड़ी देर में जब जिस्म की आग ठंडी हुई, तो वे दोनों अलग हुए. जोरदार बारिश अब थम चुकी थी.

‘‘अच्छा साहब, अब मैं चलती हूं,’’ सुहागी ने कहा.

‘‘ये 1,000 रुपए हैं, रख लो,’’ महेश ने कहा. सुहागी ने रुपए ले लिए. वह मुसकरा कर कमरे से बाहर निकल गई.

सुहागी महेश साहब के दिए हुए कपड़े, साड़ी वगैरह अपनी बेटी सोनम को दिखाती थी. वह सोचती थी कि महेश साहब के दिए हुए गिफ्ट देख कर सोनम खुश होगी.

लेकिन सोनम बच्ची नहीं थी. वह 16 साल की जवान लड़की थी. उसे समझते देर नहीं लगी कि मां और महेश साहब के बीच गलत संबंध हैं. उस के बापू में क्या कमी है, यही न कि वे एक मजदूर हैं. लेकिन बापू मेहनत से जो कमा कर लाते हैं, उस से घर की दालरोटी चलती है.

केशव की मजदूरी की अलग दुनिया थी, जिस में वह हर दिन पिसता रहता था. उसे सुहागी के चालचलन को देखने की फुरसत कहां थी. घर का खर्चा चल जाए, उसे यही चिंता रहती थी.

सोनम मां के बननेसंवरने का राज जान गई थी. वह जान गई थी कि मां महेश साहब के साथ क्या गुल खिला रही है. उस के जवान होते मन पर अजीब सा असर पड़ रहा था.

सोनम भी अपने लिए बौयफ्रैंड की तलाश करने लगी. वह खूबसूरत थी. भला उस की ओर कौन नहीं खिंचता.

गंगा किनारे की झोंपड़पट्टी में रवि रहता था. वह गाडि़यों की साफसफाई का काम करता था. गैराज में वह क्लीनर था. उस का पहनावा किसी बाबू से कम नहीं था. वह काली पैंट के साथ चैक की लाल शर्ट पहनता था. वह चोरी की मोटरसाइकिल औनेपौने दाम पर खरीद कर बेच देता था. उस पैसे से वह ऐश करता था.

सोनम जब स्कूल जाती, तो रवि उस का पीछा करता था. सोनम उसे देख कर मुसकरा देती थी. उस की मुसकराहट रवि की चाहत को और बढ़ा देती थी.

एक दिन सोनम ने स्कूल से लौटते समय चर्च के पास रवि को मोटरसाइकिल पर बैठा देखा. वह ठिठक कर रुक गई.

हिम्मत कर के सोनम ने पूछ लिया, ‘‘मेरा पीछा क्यों करते हो?’’

‘‘मुझे तुम अच्छी लगती हो,’’ रवि ने कहा.

‘‘अगर कोई हम लोगों को देख लेगा, तो क्या सोचेगा…’’ सोनम ने कहा.

‘‘यही कि हम दोनों दोस्त हैं,’’ रवि ने कहा.

यह सुन कर सोनम मुसकरा दी. शह पा कर रवि ने कहा, ‘‘चलो, चौक तक तुम्हें छोड़ देता हूं. वहां से घर चली जाना.’’

सोनम रवि की मोटरसाइकिल पर बैठ गई. रवि के मन की मुराद पूरी हो गई थी. उस ने सोनम को मोटरसाइकिल से चौक तक छोड़ दिया. रास्ते में दोनों ने एकदूसरे का नाम पूछ लिया था.

रवि हर रोज सोनम को स्कूल जाने के रास्ते में मिल जाता था. वह सोनम को मोटरसाइकिल पर घुमाने लगा. होटल में खाना खाने और मौल में मूवी देखने का शौक सोनम का पूरा होने लगा था.

रवि सोनम के दिलोदिमाग पर छा गया. सोनम कमसिन थी. वह दुनिया के फरेब को जानती नहीं थी. वह रवि को दिलोजान से चाहने लगी. लेकिन रवि शातिर था. उस ने सोनम को अपने प्रेमजाल में फांस लिया था. उस की निगाह तो सोनम के जिस्म पर थी. वह उस के जिस्म को पाने के जुगाड़ में लग गया. वह उस से प्यार का नाटक करने लगा.

एक दिन रवि और सोनम पार्क में बैठे हुए थे. उन दोनों के सिवा वहां कोई नहीं था. रवि ने सोनम का हाथ अपने हाथ में ले कर कहा, ‘‘हम लोगों को घर से भाग कर शादी कर लेनी चाहिए. इस तरह मिलनाजुलना ठीक नहीं है.’’

‘‘मैं शादी के लिए मां और बापू

को मनाने की कोशिश करूंगी,’’ सोनम ने कहा.

‘‘तुम्हारे मांबापू शादी के लिए नहीं मानेंगे. उलटे तुम्हारा स्कूल जाना छुड़ा कर घर में बंद कर देंगे. हम लोगों को जल्दी ही घर से भाग कर शादी कर लेनी चाहिए,’’ रवि ने कहा.

सोनम घबरा गई. एकबारगी उस के जेहन में मांबापू का चेहरा घूम गया.

‘‘घर से भाग कर शादी… अभी नहीं, मैं सोच कर बताऊंगी,’’ सोनम ने कहा.

दिन बीत रहे थे. सोनम की मुहब्बत रवि पर परवान चढ़ती जा रही थी. उस की उम्र नासमझी की थी. वह पढ़ाई से दूर होने लगी.

इस बीच रवि सोनम से घर से भागने की जिद करता रहा. वह उस की जिद के आगे टूट गई और घर से भागने को राजी हो गई.

एक सांकल सौ दरवाजे- भाग 1: क्या हेमांगी को मिला पति का मान

19 साल की लड़की 43 साल की स्त्री को भला क्या समझेगी, ऐसा सोच कर मेरी समझ पर आप की कोई शंका पनप रही है तो पहले ही साफ कर दूं कि जिस स्त्री की चर्चा करने जा रही हूं, उस की यात्रा का एक अंश हूं मैं. उसी पूर्णता, उसी उम्मीद की किरण तक बढ़ती हुई, चलती हुई हेमांगी की बेटी हूं मैं.

43 साल की हेमांगी व्यक्तित्व में शांत, समझ की श्रेष्ठता में उज्ज्वल और कोमल है. वह विद्या और सांसारिक कर्तव्य दोनों में पारंगत है. तो, हो न. तब फिर क्यों भला मैं उस की महानता का बखान ले कर बैठी? यही न, इसलिए, कि 19 साल की उस की बेटी अपने जीवनराग में गहरी व अतृप्त आकांक्षाएं देख रही है, एक छटपटाहट देख रही है अपने जाबांज पंख में, जो कसे हैं प्रेम और कर्तव्य की बेजान शिला से. यह बेटी साक्षी है दरवाजे के पीछे खड़े हो कर उस के हजारों सपनों के राख हो कर झरते रहने की.

तो फिर, नहीं खोलूं मैं सांकल? नहीं दूं इस अग्निपंख को उड़ान का रास्ता?

आइए, समय के द्वार से हमारे जीवनदृश्य में प्रवेश करें, और साक्षी बनें मेरे विद्रोह की अग्निवीणा से गूंजते प्रेरणा के सप्तस्वरों के, साक्षी बनें मेरे छोटे भाई कुंदन के पितारूपी पुरुष से अपनी अलग सत्तानिर्माण के अंतर्द्वंद्व के, मां के चुनाव और पिता के असली चेहरे के.

हम मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के रामनगर कालोनी के पैतृक घर में रहते हैं. इस एकमंजिले मकान में 2 कमरे, एक सामान्य आकार का डाइनिंग हौल और एक ड्राइंगरूम है. बाहर छोटा सा बरामदा और 4र सीढ़ी नीचे उतर कर छोटेछोटे कुछ पौंधों के साथ बाहरी दरवाजे पर यह घर पूरा होता है.

48 साल के मेरे पापा अजितेश चौधरी सरकारी नौकरी में हैं. उन का बेटा कुंदन यानी मेरा भाई अभी 10वीं में है. मैं, कंकना, उन की बेटी, स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा. हम दोनों भाईबहनों का शारीरिक गठन, नैननक्श मां की तरह है. सधे हुए बदन पर स्वर्णवर्णी गेहुंएपन के साथ तीखे नैननक्श से छलकता सौम्य सारल्य. यह है हमारी मां हेमांगी. 43 की उम्र में जिस ने नियमित व्यायाम से 32 सा युवा शरीर बरकरार रखा है. हमेशा मृदु मुसकान से परिपूर्ण उस का चेहरा जैसे वे अपनी विद्वत्ता को विनम्रता से छिपाए रहती हो.

मेरी ममा हम दोनों भाईबहनों के लिए हमेशा खास रही. ममा को हम मात्र स्त्री के रूप में ही नहीं समझते बल्कि एक पूर्ण बौद्धिक व्यक्तित्व के रूप में.

सुबह 9 बजे का समय था. कालेज के लिए निकल रही थी मैं. घर में रोज की तरह कोलाहल का माहौल था.

पापा सरकारी कार्यालय में सहायक विकास अधिकारी थे. वे अपने बौस के अन्य 10 मातहतों के साथ उन के अधीन काम करते थे. लेकिन घर पर मेरी ममा पर उन का रोब किसी कलैक्टर से कम न था.

‘हेमा, टिफिन में देर है क्या? यार, घर पर और तो कुछ करती नहीं हो, एक यह भी नहीं हो रहा है, तो बता दो,’ पापा बैडरूम से ही चीख रहे थे.

‘दे दिया है टेबल पर,’ ममा ने बिना प्रतिक्रिया के सूचना दी.

‘दे दिया है, तो जबान पर ताले क्यों पड़े थे?’

‘चाय ला रही थी.’

‘लंचबौक्स भरा बैग में?’

‘रख रही हूं.’

‘सरकारी नौकरी है, समझ नहीं आता तुम्हें? यह कोई चूल्हाचौका नहीं है. मिनटमिनट का हिसाब देना पड़ता है.’

ममा टिफिन और पानी की बोतल औफिस के बैग में रख नियमानुसार पापा की कार भी पोंछ कर आ गई थी. और पापा टिफिन के लिए बैठे रहे थे.

यह रोज की कहानी थी, यह जतलाना कि मां की तुलना में पापा इस परिवार के ज्यादा महत्त्वपूर्ण सदस्य हैं. उन का काम ममा की तुलना में ज्यादा महत्त्व का है. यह दृश्य हमारे ऊपर विपरीत ही असर डालता था. इस बीच भाई और हम अपना टिफिन ले कर चोरों की तरह घर से निकल जाते.

रात को पापा की गालीगलौज से मेरी नींद उचट गई. रात 12 बजे की बात होगी. मैं शोर सुन ममा की चिंता में अपने कमरे के दरवाजे के बाहर आ कर खड़ी हो गई. ममा पापा के साथ बैडरूम में थी. ममा शांत लेकिन कुछ ऊंचे स्वर में कह रही थी- ‘आप के हाथपैर अब से मैं नहीं दबा पाऊंगी.

‘आप की करतूतों ने बरदाश्त की सारी हदें तोड़ दी हैं. आप की जिन किन्हीं लड़कियों और महिलाओं से संपर्क हैं, वे आप की कमजोरियों का फायदा उठा रही हैं. आप अपने औफिस की महिला कलीग को अश्लील वीडियो साझा करते थे, मैं ने सहा. किस स्त्री को क्या गिफ्ट दिया, बदले में आप को क्याक्या मिला, मैं ने अनदेखा किया और चुप रही. लेकिन अब आप सीमा से आगे निकल कर उन्हें घर तक लाने लगे हैं. क्या संदेश दे रहे हैं हमें? घर पर ला कर उन महिलाओं के साथ आप का व्यवहार कितना भौंडा होता है, क्या बच्चों से छिपा है यह?’

आज पहली बार ममा ने हिम्मत कर अपना विरोध दर्ज कराया था. पहली बार उस ने पापा के हुक्म को अमान्य कर के अपनी बात रखी थी. लेकिन यह इतना आसान नहीं था.परिणाम भयंकर होना ही था. मेरे पापा ऐसे व्यक्ति थे जो उन की गलती बताने वाले का बड़ा बुरा हश्र करते थे, और तब जब उन के कमरे में ममा का सोना उन की सेवा के लिए ही था.

झन से जिंदगी कांच की तरह टूट कर बिखर गई. आशा, भरोसा, उम्मीद का दर्पण चकनाचूर हो गया.

पापा ने ममा को जोरदार तमाचे मारे, ममा दर्द से बिलख कर उन्हें देख ही रही थी कि पापा ने ममा के पेट पर जोर का एक पैर जमाया. ममा ‘उफ़’ कह कर जमीन पर बैठ गई.

मैं जानती हूं यह दर्द उस के शरीर से ज्यादा मन पर था. आत्मसम्मान और आत्महनन की चोट वह नहीं सह पाती थी.

‘अब एक भी आवाज निकाली तो जबान खींच लूंगा. मैं कमाता हूं, तुम लोग मेरे पैसे पर ऐश करते हो, औकात है नौकरी कर के पैसे घर लाने की? जिस पर आश्रित हो, उसी को आंख दिखाती हो? जो मरजी होगी वह करूंगा मैं. अफसर हूं मैं. तुम क्या हो, एक नौकरी कर के दिखाओ तो समझूं.’

‘मेरी नौकरी पर पाबंदी तो आप ने ही लगा रखी है?’

‘अच्छा? नौकरी करना क्यों चाहती हो मालूम नहीं है जैसे मुझे. सब बहाने हैं गुलछर्रे उड़ाने के. तुम्हें लगता है नौकरी के बहाने मैं मौज करता हूं, तो तुम भी वही करोगी?’ पापा के पास जबरदस्त तर्क थे, जिसे सौफिस्ट लौजिक कहा जा सकता है. ग्रीक दर्शन में सौफिस्ट तार्किक वाले वे हुआ करते थे, जो निरर्थक और गलत बौद्धिक तर्कजाल से सामने वाले को बुरी तरह बेजबान कर देते थे.

मजाक: वैलेंटाइन डे

फरवरी का महीना आते ही दद्दन चचा का फेफड़ा फड़फड़ाने लगता है. उन पर वसंत का खुमार फूटती जवानी से तब हावी हो गया था, जब हलकीहलकी मूंछों ने उन के सवा सौ ग्राम वाले कुपोषित चेहरे पर अपनी पिच तैयार की थी.

किंतु दद्दन चचा के लव प्लांट पर लवेरियासिस नामक ऐसा फंगस लगा कि प्यार की पंखुड़ी कभी खिल ही नहीं

पाई. ‘पलभर के लिए कोई हमें प्यार कर ले, झूठा ही सही…’ देवानंद की इन फिल्मी सूक्तियों में घोर आस्था रखने वाले दद्दन चचा को ताउम्र प्यार में नाकामी ही मिली.

साल 1995 की घटना है, जब फरवरी महीने में बोर्ड ऐग्जाम और वैलेंटाइन डे दोनों साथसाथ आए थे. दद्दन चचा मैट्रिक के बजाय मुहब्बत को ले कर ज्यादा नर्वस थे. बोर्ड ऐग्जाम के दौरान घुसपैठ कर चुके वैलेंटाइन डे वाले दिन दद्दन चचा ने काफी हिम्मत कर के अपनी सहपाठी शकुंतला को फूल दे डाला. फिर शकुंतला के भाई और पूज्य पिताजी ने फूल के बदले जो इन का पिछवाड़ा फुलाया कि बैठ कर बोर्ड के बाकी पेपर देने की हालत में नहीं रहे.

मैट्रिक और मुहब्बत दोनों में फेल दद्दन चचा को कभी महबूबा नहीं मिली और कभी वैलेंटाइन डे पर इजहार करने की हिमाकत की तो कभी लड़की के घर वालों, कभी संस्कृति बचाने वालों, तो कभी बजरंग दल वालों ने प्यार का पोस्टमार्टम और पंचनामा साथसाथ कर दिया.

समय बीतता गया. दद्दन चचा परिणय सूत्र में बंध गए, लेकिन प्रेम सूत्र को अब तक गांठ नहीं लग पाई थी. फिर एक दिन किसी ने दद्दन चचा को सोशल मीडिया की असीम ऊर्जा का बोध कराया कि कैसे फेसबुक पर होने वाले प्यार की वजह से सात समंदर पार की सुंदरी भारत आ जाती है. कैसे भिखारी का गाना रातोंरात वायरल हो जाता है. कैसे सोशल मीडिया के चलते फिल्में हिट और पिट जाती हैं.

फिर क्या था, दद्दन चचा ने आननफानन ही कर्ज ले कर फरवरी के पहले हफ्ते एक धांसू स्मार्टफोन खरीद लिया. दारू और चखना के प्रौमिस पर महल्ले के लौंडों की मदद से ‘डैशिंग डेविड’ नाम से अपना फेसबुक अकाउंट बनवा लिया.

यों तो दद्दन चचा उदार दिल वाले खर्चीले इनसान हैं, पर उस दिन न जाने क्या हुआ कि एफबी एकाउंट बनाने के बाद लड़कों को बीड़ी तक का पैसा दिए बिना दुत्कार कर भगा दिया.

प्रोफाइल पिक्चर में अपने पिचके गाल और झुर्रियों वाली त्वचा वाले थोबड़े के बजाय ब्यूटी एप पर मोडिफाइड अपना 20 साल पहले का फोटो चिपका डाला. फिर थोक के भाव में महिला फेसबुक उपभोक्ताओं को फ्रैंड रिक्वैस्ट भेजना शुरू कर दिया.

48 घंटे के घोर इंतजार के बाद एक दिन पड़ोसी शहर की ‘कमसिन काव्या’ ने उन की दोस्ती एक्सैप्ट कर ली. दद्दन चचा ने खुश हो कर मैसेंजर में ‘हाय’ भेज कर चैटिंग का आगाज किया. जवाब में ‘कमसिन काव्या’ की ओर से हिलता हुआ हाथ वाला इमोजी प्रकट हुआ. फिर तो दोनों ओर से संदेशों का आयातनिर्यात दिनरात बेरोकटोक होने लगा.

तथाकथित 35 साल के ‘डैशिंग डेविड’ और 22 साल की ‘कमसिन काव्या’ की औनलाइन मैत्री वाली नौका प्रेम सागर में डूबने को उतावली थी.

दद्दन चचा ने 11 फरवरी (प्रौमिस डे) पर मां की कसम खा कर अपनी अंतरात्मा से प्रौमिस किया कि चाहे सरकार गिर जाए या संस्कार, इस बार वैलेंटाइन डे पर ‘कमसिन काव्या’ को प्रपोज कर के ही मानेंगे.

13 फरवरी (हग डे) को संताबंता की भरतमिलाप वाली इमोजी भेज कर दद्दन चचा ने ‘कमसिन काव्या’ को होटल ‘मूनलाइट’ में मिलने का न्योता  दे डाला.

‘कमसिन काव्या’ भी इश्क के उड़ते हुए तीर से मानो अपने दिल को छलनी करवाने के लिए तैयार बैठी थी. झट से न्योता स्वीकार कर 14 फरवरी को सुबह 9 बजे गुलाबी सूट में होटल ‘मूनलाइट’ में मिलने को तैयार हो गई.

मारे खुशी के दद्दन चचा को सारी रात नींद नहीं आई. खुली आंखों से करवटें बदल कर किसी तरह वे उस रात की कैद से आजाद हुए.

ब्रह्म मुहूर्त में बालों को डाई किया. उस के बाद गुलाबजल मिले पानी और डव साबुन से शरीर के अंगअंग को रगड़ कर चमकाने की नाकाम कोशिश की. जींस और बुशर्ट से किसी तरह अपनी अधेड़ उम्र को ढका.

फेस टू फेस प्यार का इजहार और वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए डेरी मिल्क और बुके ले कर सुबह 7 बजे ही दद्दन चचा होटल ‘मूनलाइट’ पहुंच गए.

2 घंटे के इंतजार के बाद होटल खुला. दद्दन चचा ने मनचाहा केबिन और टेबल पर कब्जा जमा लिया. वेटर को कुछ पैसे दे कर काव्या नाम की तख्ती के साथ मेन गेट पर खड़ा कर दिया.

आखिरकार 3 घंटे के इंतजार के बाद गुलाबी सूट में भारीभरकम शरीर वाली एक औरत के साथ तख्ती वाला वेटर दद्दन चचा के केबिन में आया.

उस औरत का चेहरा दुपट्टे से ढका हुआ था. ओवरवेट शरीर को देख कर दद्दन चचा को रौंग नंबर का आभास हुआ. वे वेटर से कुछ कहते, इस से पहले दुपट्टे के पीछे मोटेमोटे होंठों में हलकी सी हरकत हुई, ‘माई सैल्फ कमसिन काव्या… आर यू डेविड?’

दद्दन चचा ने काव्या की काया की जो छवि अपने मन में बनाई थी, पलभर में ही वह भरभरा गई. फिर खुद को दिलासा देते हुए सोचा, ‘आखिर शरीर में क्या रखा है. खूबसूरती तो चांद से चेहरे में होती है और चांद तो अभी दुपट्टे रूपी बादल के पीछे छिपा हुआ है…’

‘‘या… आई एम डेविड. प्लीज सीट…’’ और मुसकराते हुए काव्या को बैठने का इशारा किया.

कैपेचीनो नाम की कौफी और्डर कर दद्दन चचा ने दुपट्टे के पीछे छिपे चेहरे को आंखों के लैंस से ताड़ने की कई बार नाकाम कोशिश की.

‘‘क्या आप बैचलर हैं?’’ खामोशी भंग करते हुए काव्या ने पूछा.

‘‘जी, बिलकुल. सौ फीसदी खालिस,’’ दद्दन चचा ने मुसकराते हुए जवाब दिया.

‘‘तो बताइए क्यों बुलाया मुझे?’’

‘‘वह… आज वैलेंटाइन डे है…’’

‘‘तो…’’ काव्या भोली बनते हुए बोली.

तब तक वेटर कैपेचीनो ले आया.

जैसे ही वेटर बाहर निकला, चचा ने कांपते हुए हाथों से काव्या को बुके थमाते हुए ‘आई लव यू’ बक दिया.

‘‘सच में…’’ काव्या बोली.

‘‘स्वर्गवासी मां की कसम खा कर कह रहा हूं… आई लव यू…’’ दद्दन चचा ने अपना लव कंफर्म किया.

‘‘तो फिर दमयंती और टिल्लू का क्या…’’ काव्या ने पूछा.

‘‘क… क… कौन दमयंती?’’ दद्दन चचा ने घिघियाते हुए पूछा.

‘‘वही जो आप के सामने खड़ी है…’’ कहते हुए काव्या ने अपने चेहरे का दुपट्टा हटा लिया. फिर तो मानो दद्दन चचा के प्राण ही सूख गए.

‘‘द… द… दमयंती… त… त… तुम यहां? तुम तो मायके गई थी, फिर…’’ दद्दन चचा के हलक में शब्द अटक गए.

गुस्से में गरम कैपेचीनो को दद्दन चचा की खोपड़ी पर उड़ेलते हुए दमयंती चाची ने बताया, ‘‘तुम्हारी हरकतों के बारे में मुझे महल्ले के लड़कों ने बता दिया था, फिर उन्होंने ही ‘कमसिन काव्या’ नाम से मेरी फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाई थी.

‘‘अगले ही दिन तुम्हारी फ्रैंड रिक्वैस्ट आ गई. अब आगे की कहानी तुम्हारी सेहत के लिए हानिकारक है,’’ फिर होटल ‘मूनलाइट’ में चाची की सैंडल और चचा के सिर का भरतनाट्यम शुरू हो गया. वादाखिलाफी की इतनी बड़ी सजा जनता कभी भी विधायक और सांसद को नहीं देती, जितनी दारू और चखना न मिलने से आहत महल्ले के लौंडों ने दद्दन चचा को दी थी.

वैलेंटाइन डे पर हुई जम कर सुताई के चलते घायल दद्दन चचा को अगले कुछ महीनों तक चाची के बैडरूम से क्वांरटीन रहना पड़ा.

अंधविश्वास का जाल : कैसी थी मनोरमा देवी

आज फिर सुबह से घर में उठापटक शुरू हो गई थी. मनोरमा देवी से सब को हिदायत मिल रही थी, ‘‘जल्दीजल्दी सब अपना काम निबटा कर तैयार हो जाओ. आज गुरुजी आएंगे. उन्हें इतनी अफरातफरी पसंद नहीं है.

‘‘और हां, जैसे ही गुरुजी आएं, तब सब उन के चरणों को धो कर चरणामृत लेना और साष्टांग प्रणाम करना. गुरुजी को भी तो पता चले कि मनोरमा देवी अपने बच्चों को कितने अच्छे संस्कार दे रही हैं.’’

मनोरमा देवी के अंदर अहम की भावना कूटकूट कर भरी थी, जो अपने हर काम में किसी न किसी बहाने खुद को ऊंचा रखने की कोशिश में लगी रहती थीं, चाहे वह काम ईमानदारी

का हो या फिर बेईमानी का.

छोटी बहू शिवानी सोच में पड़ गई, ‘गुरुजी के चरणों को धो कर पीना पड़ेगा… नहीं, मैं ऐसा नहीं कर सकती. मांजी भी पता नहीं किस दुनिया में जीती रहती हैं. मैं उन से जा कर कह देती हूं कि ऐसा नहीं कर पाऊंगी.

‘पर कहीं मांजी का गुस्सा मेरे ऊपर ही फूट गया तो क्या होगा? मैं उस चरणामृत को फेंक दूंगी…’ और वह घर के कामों में लग गई.

गुरुजी आते हैं. उन के आवभगत में पूरा परिवार लगा हुआ था. गुरुजी अपनी सेवा का आनंद ले रहे थे. मनोरमा देवी अपनी बहुओं पर कड़ी निगरानी रख रही थीं. गुरुजी के स्वागत में कोई कमी न रह जाए.

दोनों बहुएं आपस में कानाफूसी कर रही थीं कि पता नहीं गुरुजी ने क्या जादूटोना कर दिया है मांजी के ऊपर. गुरुजी के कहने पर वे अपना सबकुछ लुटाने को तैयार रहती हैं.

बड़ी बहू ऊषा ने झेंपते हुए कहा, ‘‘मैं यह नाटक कई सालों से देखती आ रही हूं. अब तुम भी झेलो. मेरा मानो तो इस नाटक में तुम भी शामिल हो जाओ, इसी में ही तुम्हारी भलाई है.

‘‘मैं ने एक बार गुरुजी के खिलाफ आवाज उठाई थी, तो मेरे ऊपर किसी देवी की छाया कह कर मेरी बोलती बंद कर दी गई थी, जिस का शिकार मैं आज तक हूं.’’

‘‘ऐसा क्या कहा था आप ने गुरुजी को?’’ शिवानी ने पूछा.

‘‘गुरुजी की आदतें मुझे पसंद नहीं थीं. मैं ने सोहम से बात करने की कोशिश की, पर सोहम मेरी बातों को नहीं माना. सोहम ने मुझे ही समझा दिया था, ‘जब मैं एक बार बीमार पड़ा था, तो जब कोई डाक्टर मुझे ठीक नहीं कर पाया, तो गुरुजी की तंत्र विद्या ने ही मुझे ठीक किया था.’

‘‘इस के बाद गुरुजी और मांजी के कहने पर मुझे गांव से दूर जंगल में ले जा कर गरम चिमटे से मारना शुरू कर दिया गया. मेरी एक भी नहीं सुनी गई. मुझे सख्त हिदायत दी गई कि अगर कभी भी गुरुजी के खिलाफ आवाज उठाई, तो यहीं इस जंगल में ला कर

मार देंगे.

‘‘सच कहूं, तो इतना सब होने के बावजूद गुरुजी की हरकतें मुझे बिलकुल पसंद नहीं आती थीं. वे बारबार मेरे हाथ के बने भोजन की तारीफ करने के बहाने अपने पास बुलाते रहते थे.’’

गुरुजी के बारे में जब भी ऊषा सोहम से कुछ कहती, तो वह उस की बातें टाल देता था. वह अपनी कमी को छिपा कर सोहम ऊषा के बांझ होने की अफवाह फैला रहा था. इस अफवाह से लोग उस से नफरत करते थे. उस का सुबह मुंह देखना पसंद नहीं करते थे.

ऊषा के मुंह से ये सारी बातें सुन कर शिवानी हक्कीबक्की रह गई. वह मन ही मन उधेड़बुन में लग गई और रात का इंतजार करने लगी.

गुरुजी का समय तंत्र विद्या के लिए तय था. गुरुजी के आदेशानुसार पूजा की सारी सामग्री आ गई थी, जिस में एक जोड़ा सफेद कबूतर भी थे, जिन की बलि अगले दिन देनी थी.

यह देख कर शिवानी की रूह कांप गई. भला ये कैसे गुरुजी हैं, जो जीव हत्या को पूजा का नाम दे रहे हैं?

रात में गुरुजी एक कोठरी में आसीन होते थे. वहां सब हाथ जोड़ कर बैठते थे. यह पूजा शिवानी के नाम ही रखी गई थी. शिवानी भी वहां आई.

मनोरमा देवी ने शिवानी का परिचय गुरुजी को देते हुए कहा, ‘‘गुरुजी, यह मेरी छोटी बहू और छोटे बेटे सोहन की पत्नी है. काफी बड़े घराने की है. अच्छी पढ़ीलिखी है. जितनी यह देखने में खूबसूरत है, उतनी ही होशियार भी है. जिस चीज को छू देती है, वह चीज सोना हो जाती है. पर एक ही कमी है कि

यह अभी तक इस घर का चिराग नहीं दे पाई है.’’

शिवानी पसोपेश में पड़ गई कि मांजी उस की तारीफ कर रही हैं या फिर उसे नीचा दिखा रही हैं. लेकिन वह होशियार थी और भांप गई मनोरमा देवी की बातों को.

गुरुजी शिवानी को देख कर मन ही मन न जाने कितने सपनों को बुने जा रहे थे. वे अपनी तंत्र विद्या को भुला कर शिवानी को एकटक देखे जा रहे थे.

इतने में पंखों के फड़फड़ाने की आवाज आने लगी. शिवानी ने नजर दौड़ाई, तो उन कबूतरों पर चली गई.

‘मैं इन्हें मरते हुए कैसे देख सकती हूं. कैसे आजादी दिलाऊं इस जोड़े को ढोंगी से. दीदी सच ही कह रही थीं

इस पाखंडी के बारे में…’ शिवानी सोच रही थी.

पूजा खत्म होने के बाद गुरुजी ने शिवानी के सिर पर हाथ फेरते हुए ‘दूधो नहाओ पूतो फलो’ का आशीर्वाद दे दिया. उन्होंने उस से पूछा, ‘‘तुम क्या चाहती हो?’’

‘‘मुझे ये कबूतर दे दीजिए. मैं इन्हें खुले आसमान में उड़ाना चाहती हूं.’’

गुरुजी भांप गए कि शिवानी उन की तंत्र विद्या को नाकाम कराना चाहती है.

वे उस से पूछ बैठे, ‘‘क्या तुम्हें मेरा आना यहां पसंद नहीं?’’

शिवानी बोल उठी, ‘‘नहीं गुरुजी, ऐसा कुछ नहीं है, पर मुझे इन बेजबानों की हत्या बरदाश्त नहीं होती.’’

गुरुजी सोच में पड़ गए, फिर वे बोले, ‘‘तुम इस घर की छोटी बहू हो, इसलिए मै तुम्हें अधिकार देता हूं कि तुम इस जोड़े को ले जा सकती हो.’’

शिवानी ने कबूतर के उस जोड़े को आसमान में छोड़ दिया. गुरुजी ने पिंजरे पर सफेद कपड़ा डाल दिया.

सुबह कबूतर के जोड़े को पिंजरे में न देख कर घर वाले काफी हैरान हुए, पर गुरुजी से पूछने की हिम्मत किसी की नहीं हो रही थी.

लड़खड़ाती आवाज में मनोरमा देवी पूछ बैठीं, ‘‘गुरुजी, कबूतर का जोड़ा कहां है?’’

गुरुजी तपाक से बोल उठे, ‘‘तुम्हारे घर में किसी चुड़ैल का वास है, जो हमारी तंत्र विद्या में विघ्न डाल रही है. उस ने बलि दिए जाने वाले जोड़े को अपने हक में ले लिया है. आने वाला समय आप सब के लिए कठिन होगा. इस से बचने के लिए तुम्हें बहुत बड़ा अनुष्ठान करना पड़ेगा.’’

इस के बाद गुरुजी अपने आश्रम की ओर चल दिए. मनोरमा देवी गुरुजी की बात से परेशान रहने लगीं. धीरेधीरे वे बीमार रहने लगीं.

शिवानी से रहा नहीं गया. उस ने बताया, ‘‘हमारे परिवार पर किसी चुड़ैल का साया नहीं है. कबूतर के उस जोड़े को मैं ने आजाद किया था और वह पाखंडी गुरु भी इस बात को जानता था. वह अंधविश्वास के जाल में फंसा कर हमें और ज्यादा लूटना चाहता था. अब हम सब उस की तंत्र विद्या से

आजाद हैं.’’

मनोरमा देवी को सारी बात समझ में आ गई थी. वे सब से कहे जा रही थीं, ‘‘मेरी बहू का जवाब नहीं.’’

 

दोराहा – भाग 3 : क्या हुआ था उस रात

उधर मंगलू की मां सूरज उगने के साथ ही बंगले की साफसफाई, कपड़े, बरतन, खाना बनाने और फिर सेठानी की सेवा में जुट जाती. उतनी सुखसुविधाएं होने पर भी सेठानी हमेशा किसी न किसी बीमारी का शिकार रहतीं और उस की मां कभी सेठानी के पैर दबाती, कभी सिर दबाती और कभी पूरे बदन की मालिश करती.

मंगलू खुद जो शायद उन दिनों 8-9 साल से ज्यादा का नहीं था, हमेशा साए की तरह उस बंगले में मां के साथसाथ लगा रहता.

सेठानी तो दिनभर पलंग से नीचे पैर भी नहीं रखती थीं. दूसरी तरफ मंगलू की मां भागभाग कर काम करती. उस की मां का मुंह पीला पड़ जाता और हाथपांव थक कर जैसे टूटने लगते.

कई बार मंगलू सोचता था कि थोड़ा बड़ा होने पर वह भी मां को सेठानी की तरह आराम करवाएगा. लेकिन इस से पहले कि वह इन बातों का ठीक से मतलब समझ पाता, उस की जिंदगी का रुख ही बदल गया.

मंगलू हथकड़ी पहने पुलिस जीप में सवार शहर की उन्हीं पुरानी जानीपहचानी सड़कों से गुजर रहा था. यह सब उस के लिए नया नहीं था. फिर भी न जाने क्यों अजीब सी बेचैनी महसूस करते हुए बारबार उस का गला सूख रहा था.

बस्ती वालों को हमेशा खूंख्वार दिखने वाला मंगलू उस दिन अपने को अंदर से कुछ पिघलता हुआ महसूस

कर रहा था. तेज रफ्तार से दौड़ती जीप में आने वाली हवा में भी उसे पसीना छूट रहा था. चाहते हुए भी उस का दिमाग अपनी यादों की कड़ी से अलग नहीं हो पाया. उस की यादों में सेठ

के एकलौते बेटे नकुल का चेहरा

घूमने लगा.

सेठ दयालराम का बेटा नकुल… मंगलू को ठीक से याद था कि किस तरह बंगले में मां के काम में हाथ बंटाने के साथ उस का असली काम हुआ करता था नकुल के साथ खेलना. नकुल भी उसी की उम्र का था. किसी भी खेल में यदि नकुल हार जाता तो जीतने पर भी वह हार मंगलू को ही माननी पड़ती. उसे यह सब अच्छा नहीं लगता. फिर भी मां के समझाने पर उसे वैसे ही खेलना पड़ता.

एक रोज आंखमिचौली के खेल में जब नकुल बारबार हारने पर भी हार मानने को तैयार न हुआ, तो मंगलू चिढ़ कर अपनी मां के पास जाने लगा.

तब नकुल ने उसे रोक लिया. वह

अपने कमरे से कीमती कलम व

पैंसिलों का डब्बा ला कर खेल जारी रखने के लिए खुशामद के तौर पर देते हुए बोला, ‘‘लो मंगलू, यह डब्बा तुम ले लो.’’

‘‘तो क्या इसे मैं घर ले जा सकता हूं?’’

‘‘हांहां, अब से मैं ने यह तुम्हें

दे दिया,’’ जोर दे कर नकुल ने कहा और फिर खेलने के लिए चिरौरी

करने लगा.

एकाएक इतने सुंदर कलम और पैंसिल पा कर मंगलू बेहद खुश हुआ और खेल से पहले भाग कर उसे

अपनी मां के थैले में सब से नीचे छिपा कर रख आया.

शाम को ट्यूशन पढ़ाने आई नकुल की मास्टरनी को जब उस के बस्ते

में पैंसिल का डब्बा नहीं मिला तो

सब से पहला शक मंगलू पर ही किया गया और नकुल की मां के थैले

से पैंसिल बौक्स बरामद भी कर

लिया गया.

मंगलू के बारबार सचाई बताने पर भी सेठ ने उन सब को चोर कह कर खूब कोसा और साफ कह दिया कि अब से मंगलू मांबाप के साथ उन के बंगले में कभी न आए.

उस दिन सब से अधिक हैरानी

उसे इस बात पर हुई थी कि सबकुछ जानते हुए भी नकुल पास खड़ा

चुपचाप टुकुरटुकुर उसे देखता ही रहा. और वहीं से शुरू हुई थी मंगलू

की बरबादी.

मांबाप दोनों रात तक बंगले में काम करते और उधर मंगलू दिनभर इधरउधर गलियों में बेमकसद भटकता रहता. फिर कुछ आवारा लड़कों की सोहबत में पड़ कर उस ने छोटीमोटी जरूरत की चीजें चुरानी शुरू कर दीं. चोरी से मारपीट, नशाखोरी वगैरह का शिकार होते हुए वह कुछ ही सालों में बस्ती का एक नामी बदमाश बन गया.

उसी वजह से सेठ दयालराम ने उस के मांबाप को भी काम से निकाल दिया था. सेठ के डर से उन्हें कहीं और भी काम न मिल सका.

मंगलू असहाय मांबाप के दुख से दुखी हो कर एक दिन नशे की हालत में सेठ को खूब खरीखोटी सुना आया. इस पर सेठ के आदमियों ने रात में आ कर मंगलू और उस के बाप की जम कर पिटाई की.

सेठ से बदला लेने की भावना मंगलू के मन में लगातार पनपती रही. पर सेठ की धनदौैलत व ताकत के सामने वह खुद को हमेशा छोटा व कमजोर पाता. इसी दिमागी बोझ व तनाव के साथ उस के कदम गलत

व गैरकानूनी कामों की दुनिया में

बढ़ते गए.

लेकिन पैरों पर गिरे गिड़गिड़ाते बाप को सेठ ने जिस तरह धक्का दे कर गालियां दीं, उस की याद आते ही उस का मन और कसैला हो गया. अंदर की सारी कड़वाहट से मंगलू के चेहरे व हाथपैर की नसें फूलने लगीं. वह सोचने लगा कि अगर एक बार उस की हथकडि़यां खुल जातीं तो वह चलती जीप से कूद कर सवेरे के छूट गए अधूरे काम को पूरा कर आता.

इस से कि वह और आगे सोचता, तेज झटके से जीप पुलिस स्टेशन के अहाते में जा कर रुक गई.

बगल में बैठे सिपाही ने बड़ी रुखाई से उसे नीचे उतरने को कहा. फिर उसे अंदर उस कमरे में ले जाया गया, जहां बयान देने के लिए सेठ दयालराम, नकुल और उस के दोस्त पहले से ही मौजूद थे.

चूंकि नकुल और उस के दोस्त उस घटना की चपेट में सीधे आए थे, इसलिए नकुल के दोस्त ने बयान दिया, ‘‘सुबह मैं और नकुल जब कालोनी के पीछे की सुनसान सड़क से गुजर रहे थे, तो तेजी से सामने से आते मंगलू ने हमारा रास्ता रोक लिया व जो कुछ हमारे पास था, दे देने के लिए कहा.

‘‘मैं ने उसे रास्ता छोड़ने को कहा और नकुल की तरफ इशारा करते हुए मेरे यह बताने पर कि जानते हो, तुम सेठ दयालराम के बेटे का रास्ता रोकने की गलती कर रहे हो, जोरजोर से गालियां बकते हुए इस ने चाकू निकाल लिया और नकुल पर जानलेवा वार किया.’’

आगे से टूटी हुई चप्पल से बाहर निकल रहे अंगूठे को फर्श पर रगड़ते हुए सामने खड़ा मंगलू उस बयान को सुनते हुए मन ही मन यह मान रहा था कि कहने को यह सबकुछ ठीक कह रहा है, पर मेरे हाथ से एक अच्छा मौका निकल गया.

अगर उस हाथापाई के वक्त वह कमबख्त कार न आ गई होती, जिस में सवार आदमियों से उन्होंने मदद मांगी थी, और मंगलू को वहां से भागना पड़ा था, तो मैं इस नकुल को इतना पीटता कि सेठ जिंदगीभर अपने बेटे की चोटों का हिसाब लगाता रहता.

नकुल ने अपने बयान में पहले तो वही सब दोहराया कि किस तरह सुनसान सड़क पर मंगलू ने उन का रास्ता रोका. फिर थोड़ा रुक कर सीधे मंगलू की तरफ देखते हुए उस ने कहा, ‘‘यह आया तो हमारे पास लूटने की नीयत से था, परंतु मुझे पहचानते ही इस का इरादा बदल गया और मेरे दोस्त के साथ कहासुनी में इस के खुले चाकू से मुझे यह हलकी सी चोट लग गई. वहां से भागते हुए भी इस ने बचपन के दोस्त को अनजाने में चोट लग जाने का अफसोस जाहिर किया था.’’

बयान संबंधी कार्यवाही से निबट कर गाड़ी में बैठते ही सेठ दयालराम ने तिलमिलाते हुए बेटे से गलत बयान देने की वजह पूछी. पहले तो नकुल ने बात को टालने की कोशिश की, लेकिन बारबार वही सवाल दोहराए जाने पर, बरसों से केवल मंगलू या उस के परिवार पर ही नहीं, बल्कि ऐसे कई लाचार व मजबूर लोगों पर अपने पिता के जुल्म को देखती नकुल की खामोश आंखों में गुस्से की चिनगारी अलाव बन कर धधक उठी.

वह चाह कर भी चुप न रह सका और बोला, ‘‘अपने हथकंडों के इस्तेमाल के लिए आप ने आज तक न जाने कितने गुंडों व गैरकानूनी काम करने वालों को पनाह दी. आप के द्वारा सताए जिस बेगुनाह ने भी विरोध करने की हिम्मत की, उसे आप ने कुसूरवार साबित करवा दिया. आप की नजर तो हमेशा अपने फायदे पर रहती है. किसी गुनाहगार और बेगुनाह में आप कभी अंतर देख ही नहीं पाए.

‘‘आप ही बताइए, अगर आज मैं ने आप की ही करनी से बने एक गुनाहगार को फिर से सुधारने की कोशिश की है, तो क्या गलत

किया है?’’

अपने सामने किसी की ऊंची आवाज तो क्या, ऊंचा देखने तक की इजाजत न देने वाले सेठ दयालराम को अपने बेटे की बातों का कोई जवाब नहीं सूझा. वे चुप लगा गए. उन्हें लगा, नकुल की आवाज में जैसे नई पीढ़ी की बगावत उभर रही है. बेटे की जगह कोई दूसरा होता तो अब तक उन के गुस्से का शिकार हो चुका होता. लेकिन वह तो उन का अपना खून था.

उधर मंगलू खाली पड़ी उन कुरसियों को जिन पर कुछ देर पहले नकुल और उस के दोस्त बैठे थे, हैरान सा देखते हुए समझ नहीं पा रहा था कि आखिर सेठ के बेटे ने उसे बचाने के लिए झूठा बयान क्यों दिया.

‘क्या वह डर गया है कि यहां से छूट कर कहीं मैं उस पर दोबारा हमला न कर दूं या फिर…? बरसों पहले की पैंसिल वाले डब्बे से जुड़ी वह सचाई, जिसे नकुल तब आप के डर से नहीं कह पाया. आज उस की कीमत झूठे बयान से चुका गया, जबकि मैं उसे आज जान से मारने के लिए उतारू था.’

‘‘ऐ खड़ा हो, कहां बैठ रहा है?’’ तभी दुत्कार कर उस की पीठ में डंडा चुभाते हुए सिपाही ने कहा.

अचानक मंगलू ने अपनेआप को उसी दोराहे पर पाया, जहां से उस की जिंदगी जुर्म भरी राह पर चल पड़ी थी. वह सोच रहा था कि अब चाहे उसे सजा हो या छूट जाए, पर वह अच्छा इनसान बनने की कोशिश करेगा. नकुल से अपनी गलती की माफी मांगेगा.

इन्हीं विचारों को समेट सिपाही के धक्कों के साथ मंगलू हवालात की ओर चल पड़ा. वह मंगलू जो शायद

नकुल के चलते जुर्म की राह पर चलने लगा था, उसी की वजह से ही सही डगर फिर से खोजने की कोशिश कर रहा था.

क्रेजी कल्चर – भाग 3

आज 11वें दिन फिर डाक्टर के पास जाना था.‘‘आज पता है ईशा क्या हुआ?’’ डाक्टर रमन जैन ने कहा.‘‘क्या हुआ…’’ ईशा ने पूछा.‘‘जब मैं क्लिनिक आ रहा था, तब एक डौगी मेरी गाड़ी के नीचे आतेआते बचा…’’ डाक्टर रमन जैन बोले.‘‘ओह…’’ ईशा के मुंह से निकला.

‘‘वह भूखा और कमजोर लग रहा था. मैं ने गाड़ी रोक कर उसे चाय की गुमटी से दूधब्रैड खिलाया…’’‘‘बेचारा…’’ ईशा बोली.‘‘उस को कहीं चोट भी लगी थी… पैर के पास ऊपर,’’ डाक्टर रमन जैन बोले, ‘‘लेकिन, उस का मुंह घाव तक जा सकता था, इसलिए वह चाटचाट कर उसे ठीक कर लेगा.’’‘‘कितने परेशान हो जाते हैं डौगी बेचारे…’’

ईशा के मुंह से निकला.‘‘बिलकुल. लेकिन, वे सुसाइड नहीं करते,’’ डाक्टर रमन जैन ने बात बदली.‘‘मतलब…?’’ ईशा चौंक गई.‘‘मतलब यह कि बहुत से जानवर गाड़ी के नीचे आ कर हाईवे पर कुचले जाते हैं, पर क्या कभी खुद जानवर किसी गाड़ी के नीचे जाते हैं मरने के लिए?’’ डाक्टर रमन जैन ने पूछा.‘‘नहीं, कभी नहीं,’’ ईशा बोली.भैया और मां चुपचाप देख रहे थे.‘‘तो क्या हम जानवरों से भी गएगुजरे हैं, जो संघर्ष को छोड़ कर मौत को गले लगा लें?’’

डाक्टर रमन जैन ने पूछा.‘‘पर, वह आशु…’’ ईशा की आंखों में आंसू भरने लगे.‘‘वह संघर्ष नहीं कर पाई अपने विचारों से और गलत राह पर चलने लगी. अगर किसी टैंशन में रहने लगी थी तो मातापिता से शेयर करती. समाधान जरूर मिलता,’’ डाक्टर रमन जैन ने कहा.‘‘लेकिन, सुखसुविधाओं की उम्मीद करना क्या बुरी बात है?’’ ईशा ने पूछा.‘‘कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन आशु का तरीका गलत था. जितने भी महान लोग हुए हैं, उन सब ने संघर्ष किया है. अच्छा यह बताओ कि जब से तुम बीमार हुई हो, परिवार ने कोई कमी की देखभाल करने में? मां के प्यार में कमी लगी? भैया ने कमी की?’’ डाक्टर रमन जैन ने पूछा.

 

‘‘नहींनहीं, सब प्यार करते हैं मुझे,’’ कह कर ईशा रोने लगी. मां उठने ही वाली थीं कि डाक्टर ने इशारे से मना कर दिया.थोड़ी देर के बाद डाक्टर रमन जैन फिर बोले, ‘‘कई बच्चे ऐसे भी होते हैं, जिन के जीवन में मातापिता का साया ही नहीं रहता. तुम्हारे साथ ऐसा नहीं है ईशा…

तुम्हारी कालेज की फीस, तुम्हारे दूसरे खर्चों में कोई कमी…?’’‘‘भैया ध्यान रखते हैं मेरा,’’ ईशा बोली.‘‘तो बेटा, परिवार का हक पहले है तुम पर. जिंदगी अनमोल है

. क्या हमारा शरीर आत्महत्या करने के लिए है?’’ डाक्टर रमन जैन ने पूछा.‘‘जी नहीं, बात तो ठीक है आप की,’’ ईशा बोली.‘‘सुधा चंद्रन, तसलीमा नसरीन, महाश्वेता देवी… सभी की जिंदगी में उतारचढ़ाव आए, पर इन्होंने संघर्ष का रास्ता अपनाया,’’ डाक्टर रमन जैन ने आगे बात बढ़ाई.‘‘पढ़ाई के अलावा ऐसा क्या करूं, जिस से मुझे सुकून मिले?’’ ईशा ने पूछा.‘‘तुम्हारी हौबी क्याक्या हैं?’’ डाक्टर रमन जैन ने पूछा.‘‘मतलब…?’’

ईशा बोली.‘‘तुम्हारे बाल खूबसूरत हैं. इन्हें हैल्दी रखने के टिप्स के वीडियो बनाओ और सोशल मीडिया पर अपलोड करो. पैसा भी मिल सकता है आगे जा कर…’’‘‘क्यों नहीं..’’ भैया बोले, ‘‘अब तुम्हारा गिफ्ट नया मोबाइल इंतजार कर रहा है घर पर…’’ यह सुन कर मां भी मुसकराईं.‘‘खूबसूरत बालों के टिप्स सब से पहले मैं सीखूंगी,’’ अंदर से आवाज आई और परदा हटा कर एक मौडर्न लड़की दाखिल हुई.‘‘मेरी बेटी… तुम्हारी पहली कस्टमर,’’ डाक्टर रमन जैन बोले.ईशा मुसकराने लगी. उस की जिंदगी से अंधेरा दूर हो रहा था और उम्मीदों की किरण जगमगाने लगी थी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें