मैं आधी रात को भी वर्कआउट करती हूं: रिचा दीक्षित

आप भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कैसे पहुंचीं? मैं जब पहली बार मुंबई आई, तो मैं ने कई जगहों पर औडिशन दिया था. वहीं से मुझे एक भोजपुरी फिल्म में काम करने का औफर मिला, जिस का नाम ‘नचनिया’ था.

पहले मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में जाने से हिचक रही थी, लेकिन मराठी फिल्मों के डायरैक्टर समीर ने मेरा हौसला बढ़ाया और मुझे भोजपुरी फिल्में करने के लिए बढ़ावा दिया. उन्होंने कहा कि भोजपुरी सिनेमा के दर्शक अपने कलाकारों को न केवल इज्जत देते हैं, बल्कि प्यार भी करते हैं.

आप के भोजपुरिया फैंस ने आप को ‘हौटगर्ल’ का खिताब दे रखा  है. इस से आप को कितनी खुशी  होती है?

इस से बड़ी कामयाबी किसी हीरोइन के लिए क्या हो सकती है. हर कलाकार की इच्छा होती है कि उस के फैंस उसे प्यार करें. अगर मेरे चाहने वाले मुझे ‘हौटगर्ल’ के खिताब से नवाज रहे हैं, तो यह उन का प्यार ही है.

आप प्रवेशलाल यादव के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं. उन के साथ लगातार काम करने की कोई खास वजह

सच कहूं तो प्रवेशलाल यादव बहुत ही अच्छे कलाकार हैं और उस से अच्छे इनसान भी हैं. इस के साथ ही वे मेरे अच्छे दोस्त भी हैं. कोई कलाकार अगर अच्छा दोस्त है, तो उस के साथ काम करने में मजा आता ही है.

ये भी पढ़ें- श्याम देहाती को यादकर फूट-फूटकर रोये खेसारी लाल

आप को प्रवेशलाल यादव की कौन सी बात सब से खास लगती है?

वे बड़े ही क्रिएटिव इनसान हैं. इस के साथ ही वे बड़े शांत स्वभाव के भी हैं. उन के साथ रह कर बहुतकुछ सीखा जा सकता है.

‘प्रीतम प्यारे’ एक पति की  2 पत्नियों वाली फिल्म है. इस में  किस तरह की नोकझोंक दिखने वाली है?

आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि जिस पति की 2 पत्नियां होंगी, उस पर क्या बीतती होगी. इस फिल्म में भी यही दिखाने की कोशिश की गई है. ऐसी फिल्में भोजपुरी में बहुत ही कम बनती हैं. साथ ही, इस फिल्म में कौमेडी के साथसाथ रोमांस का भी तड़का है.

क्या आप मानती हैं कि पहले के बजाय भोजपुरी सिनेमा का प्रमोशन इन दिनों बढ़ा है?

बिलकुल बढ़ा है. आज भोजपुरी फिल्में बिहार, उत्तर प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों के कई शहरों में भी रिलीज हो रही हैं. इस के अलावा यूट्यूब पर एकएक फिल्म के करोड़ों दर्शक हैं. यह सिर्फ और सिर्फ भोजपुरी सिनेमा के प्रमोशन से ही मुमकिन हुआ है.

आप अकसर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वर्कआउट करते हुए वीडियो और फोटो डालती रहती हैं. क्या वर्कआउट आप की जिंदगी का नियमित हिस्सा है?

वर्कआउट मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा है. मैं जब भी शूटिंग से छूटती हूं, चाहे रात के 12 बज रहे हों, वर्कआउट जरूर करती हूं. मुझे बिना वर्कआउट के नींद ही नहीं आती है. मेरे स्लिम होने का राज भी वर्कआउट में ही छिपा है.

ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे के बाद निरहुआ भी हुए कोरोना के शिकार, सरकारी नियमों को तोड़ना पड़ा भारी

आप की यामिनी सिंह के साथ कैसी जमती है?

यामिनी सिंह के साथ यह मेरी पहली फिल्म है. लेकिन मुझे ऐसा बिलकुल नहीं लग रहा है कि मैं उन के साथ पहली बार फिल्म कर रही हूं. मुझे लगता है कि मैं और यामिनी सिंह मेले में बिछड़ गई थीं और एक बार फिर से मिल गई हैं.

यामिनी सिंह बहुत ही अच्छी दोस्त होने के साथसाथ अच्छी इनसान भी हैं.

Salman khan के साथ Seeti Maar गाने पर ठुमके लगाना चाहती है यह भोजपुरी एक्ट्रेस, पढ़ें खबर

भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अंजना सिंह ने सलमान खान के साथ ‘सीटी मार’ गाने पर डांस करना चाहती हैं. जी हां, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा है कि मैं सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हूं. मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मैंने पहले ही इसी टाइटल के साथ गाना किया है.

बताया जा रहा है कि अंजना सिंह ने कहा है, मैंने और रवि किशन ने लखनऊ में हमारे भोजपुरी गीत ‘सिट्टी मार’ के लिए फिल्म के लिए शूटिंग की है. अब अगर हम अल्लू अर्जुन की ‘सीटी मार’ गाने की बात करें तो इस गाने में कुछ स्टेप्स एक जैसे ही हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Sneha Upadhya ने समंदर किनारे दिखाया अपना किलर लुक, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjana Singh (@anjana_singh_)

 

खबरों के अनुसार उन्होंने ये भी कहा कि हम अपने इस गाने की तुलना किसी और गाने के साथ नहीं करना चाहते हैं लेकिन तीनों सुपरस्टार को एक ही टाइटल के साथ गाने पर डांस करते हुए देखना काफी दिलचस्प होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjana Singh (@anjana_singh_)

 

उन्होंनो आगे ये भी कहा कि मुझे खुशी है कि इस वजह से सलमान खान के गाने के साथ हमारा गाना भी ट्रेंड कर रहा है. बता दें कि हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’  का ट्रेलर बीते हफ्ते ही  रिलीज किया गया है.

ये भी पढ़ें- सज-धज कर किसकी दुल्हन बन गईं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी? फोटोज हो रही हैं वायरल

भोजपुरी एक्ट्रेस Sneha Upadhya ने समंदर किनारे दिखाया अपना किलर लुक, देखें Photos

भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस स्नेहा उपाध्या इन दिनों अपनी फोटोज और वीडियो की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. और फैंस को उनके पोस्ट का भी बेसब्री से इंतजार रहता है,

अब उन्होंने समंदर किनारे फोटोशूट कराई हैं. उन्होंने इन फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सज-धज कर किसकी दुल्हन बन गईं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी? फोटोज हो रही हैं वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sneh Upadhya (@snehupadhyaofficial)

 

इन तस्वीरों में स्नेहा वाइट शर्ट और ब्लू डेनिम शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. स्नेहा का किलर लुक देखने के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sneh Upadhya (@snehupadhyaofficial)

 

स्नेहा उपाध्या की इन सभी फोटोज में हॉलिडे एन्जॉय करते हुए मस्ती करती नजर आ रही हैं. स्नेहा उपाध्या ब्लैक कलर की साड़ी में काला चश्मा लगाए हुए दबंग लुक में दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- पवन सिंह ने तोड़ा अक्षरा सिंह का दिल, जानें क्या है पूरा मामला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sneh Upadhya (@snehupadhyaofficial)

आपको बता दें कि स्नेहा भोजपुरी एक्टर और सिंगर रितेश पांडे के साथ ‘हेलो कौन’ सॉन्ग में नजर आई थीं. उनका ड्रेसिंग सेंस भी फैंस के बीच काफी मशहूर है.

टीवी और फिल्म के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में भी छाया कोरोना का कहर, Aamrapali Dubey हुईं वायरस का शिकार

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में कोरोना का कहर छाया हुआ है.  इसकी शुरुआत भोजपुरी क्विन आम्रपाली दुबे  से हुई. रविवार को आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) कोरोना पॉजिटिव पाई गईं.

दरअसल इसकी जानकारी आम्रपाली ने खुद फैंस के साथ शेयर की है. आम्रपाली ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा, ‘सभी को नमस्ते, मैं आप सबको यह बताना चाहती हूं कि आज सुबह मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं और मेरा परिवार पूरी सावधानी बरतते हुए मेडिकल केयर ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव और कनिष्का नेगी का नया गाना ‘कोलगेट’ हुआ वायरल, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

 

उन्होंने आगे लिखा, आप लोग चिंता ना करें, हम सब एकदम ठीक हैं. बस केवल मुझे और मेरे परिवार को दुआओं में याद रखिएगा.

ये भी पढ़ें- श्रुति राव को खेसारीलाल यादव ने क्यों कहा ‘तू फ्रॉड है’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

 

एक्ट्रेस के पोस्ट पर मोनालिसा, काजल राघवानी, दिनेश लाल यादव और रानी चटर्जी समेत कई भोजपुरी सेलेब्स ने कमेंट कर स्टार के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की. वहीं अगर बात करें कोरोना की तो बीते एक ही महीने में करीब 50 से अधिक स्टार्स को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है. टीवी इंडस्ट्री के कुछ शोज पर कोरोना अटैक हुआ है. इनमें अनुपमा, इंडियन आइडल 12 और भी कई सारे शोज शामिल हैं.

Litti Chokha Trailer: ‘लिट्टी चोखा’ में भूत बनकर एंटरटेन करेंगे Khesari Lal Yadav, देखें Video

खेसारी लाल यादव और कनिष्का नेगी का नया गाना ‘कोलगेट’ हुआ वायरल, देखें Video

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपनी एक्टिंग और गानों की वजह से दर्शकों के बीच छाये रहते हैं. तभी तो खेसारी लाल यादव का गाना आते ही सोशल मीडिया पर काफी कम टाइम में वायरल हो जाता है.

हाल ही में खेसारी लाल यादव ने अपना नया गाना ‘कोलगेट’ (Colgate Full Song) यूट्यूब पर रिलीज किया है. इस गाने में एक्टर के साथ भोजपुरी क्विन कनिष्का नेगी नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- श्रुति राव को खेसारीलाल यादव ने क्यों कहा ‘तू फ्रॉड है’

दरअसल खेसारी लाल यादव इस गाने में कनिष्का नेगी से चुम्मा मांगते हुए नजर आ रहे हैं. तो एक्ट्रेस इस गाने के जवाब में कहती हैं कि पहले कोलगेट कर लो.

आपको बता दें कि इसी थीम को लेकर गाने का नाम कोलगेट रखा गया. इस गाने की आवाज खेसारी लाल यादव और कनिष्का ने दिया है. इस गाने को जाहिद अख्तर ने लिखा हैं.

ये भी पढ़ें- Litti Chokha Trailer: ‘लिट्टी चोखा’ में भूत बनकर एंटरटेन करेंगे Khesari Lal Yadav, देखें Video

खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ का ट्रेलर हाल ही में रिलिज किया गया है. इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप शर्मा कर रहे हैं. बता दें कि खेसारी लाल यादव इस फिल्म से पहले प्रदीप के साथ ‘लिट्टी चोखा’ में भी दिखाई देंगे. फैंस भी आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव का ऑनस्क्रीन रोमांस देखने के लिए लिए बेताब हैं.

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह ने इस गाने में बताया ‘BOYFRIEND बदलने का नया तरीका’ देखें Viral Video

प्यार और हवस में फर्क करना सीखें- काजल राघवानी

भोजपुरी फिल्मों की हौट हीरोइन काजल राघवानी को भोजपुरी बैल्ट की सनसनी माना जाता है. वे भोजपुरी फिल्मों की ऐसी हीरोइन हैं, जिन की एक  झलक पाने के लिए उन के चाहने वाले बेताब रहते हैं. फिल्मों की शूटिंग के दौरान काजल राघवानी के साथ सैल्फी लेने की भीड़ देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें लोग किस हद तक पसंद करते हैं.

पुणे, महाराष्ट्र में पलीबढ़ी काजल राघवानी ने दर्जनों कामयाब फिल्में दी हैं, जिन में  ‘सब से बड़ा मुजरिम’, ‘पटना से पाकिस्तान’, ‘भोजपुरिया राजा’, ‘मेहंदी लगा के रखना’, ‘दबंग सरकार’, ‘कुली नंबर वन’ वगैरह शामिल हैं.

भोजपुरी फिल्म ‘अमानत’ के सैट पर काजल राघवानी से हुई मुलाकात में उन के फिल्मी सफर पर खुल कर बात हुई. पेश हैं, उसी के खास अंश :

ये भी पढ़ें- जानें, भोजपुरी फिल्म ‘झुक गया आसमान‘ में क्या है खास

अपने परिवार के बारे में बताएं?

मैं मूल रूप से गुजराती हूं और मेरे मम्मीपापा पुणे में रहते हैं. या कह लिया जाए कि अब वहीं पर मेरा घर भी है. मेरी एक बहन और एक भाई हैं.

अब भोजपुरी हीरोइनों के लिए मजबूत किरदार लिखे जा रहे हैं. इस बदलाव को आप कैसे देखती हैं?

सच कहूं, तो अभी भी भोजपुरी हीरोइनों को फोकस कर के उतने मजबूत किरदार नहीं लिखे जा रहे हैं, जितनी जरूरत है, फिर भी इस की शुरुआत भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हो चुकी है और ऐसी फिल्में कामयाब भी हुई हैं. मु झे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस में तेजी आएगी.

आजकल दर्शकों में रोमांच पैदा करने के लिए डरावनी फिल्में भी खूब बनती हैं. क्या डरावनी फिल्मों को शूट करते हुए या देखते हुए आप को डर लगता है?

डरावनी फिल्मों से डर कैसा? ये महज मन की कोरी कल्पना पर आधारित होती हैं और उसी आधार पर कहानियां गड़ी जाती हैं. चूंकि मैं फिल्मों का ही हिस्सा हूं, इसलिए मु झे पता होता है कि ऐसी फिल्में कैसे फिल्माई जाती हैं.

फिल्म ‘अमानत’ में आप किस तरह के रोल में नजर आने वाली हैं?

यह एक लव स्टोरी मूवी है, जिस में फैमिली ड्रामा होगा. इस फिल्म में मैं एक ऐसी लड़की के रूप में नजर आने वाली हूं, जो एक फौजी से प्यार करती है.

आप को अपने सपनों के जिस राजकुमार की तलाश है, उस के अंदर क्याक्या खूबियां होनी चाहिए?

मेरे सपनों का राजकुमार मुझ पर विश्वास करने वाला हो और उस में ढेर सारी अच्छाइयां हों. वह लोगों की इज्जत करना जानता हो. उस के पास मेरे लिए बहुत सारा प्यार हो. साथ ही, मेरा जो भी हमसफर बने, मैं चाहती हूं कि वह मेरी भावनाओं का सम्मान करे, साथ ही वह दूसरों का भी सम्मान करना जानता हो.

ये भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav और Aamrapali Dubey इस फिल्म में करेंगे रोमांस, देखें Viral Photos

इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में प्यार गुम सा होता जा रहा है और उस की जगह हवस हावी होती जा रही है. इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगी?

आज के जमाने में प्यार की जगह हवस ज्यादा हावी है. मेरा मानना है कि प्यार चुनिंदा लोगों को ही मिल पाता  है. यह भी देखा गया है कि कई बार  काम के चक्कर में भी लोगों का गलत इस्तेमाल किया जाता है. मैं ऐसे लोगों से बस इतना ही कहूंगी कि काम को लेकर गलत तरीके से इस्तेमाल न हों और प्यार व हवस में फर्क करना सीखें.

आप भोजपुरी सिनेमा में किस कलाकार के साथ सहज महसूस करती हैं?

अभी तक मैं ने जितने भी भोजपुरी कलाकारों के साथ काम किया है, किसी के साथ भी असहजता महसूस नहीं  हुई. यहां तक कि जिस कलाकर के  साथ पहली बार भी काम किया, उस के साथ भी खुद को सहज ही महसूस  किया है.

मैं फिल्म ‘अमानत’ में हीरो जय यादव के साथ पहली बार काम कर रही हूं और उन के साथ भी फिल्म को खूब मौजमस्ती करते हुए शूट कर रही हूं.

आप स्टारडम को किस तरह संभाल रही हैं? इस का खुमार आप पर चढ़ा है या नहीं?

यह सही है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मेरे चाहने वालों की तादाद करोड़ों में है और मु झे उन्हीं लोगों ने स्टार बनाया भी है. ऐसे में मैं खुद को जमीन पर रखने की कोशिश करती रही हूं, क्योंकि जिस भी कलाकार पर स्टारडम हावी हुआ, वह अपने चाहने वालों से दूर होता जाता है. फिर उस का स्टारडम भी धरा का धरा रह जाता है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa हुईं कोरोना की शिकार, रोकी गई Namak Ishq ka की शूटिंग

मैं ने खुद को स्टारडम से दूर ही रखने की कोशिश की है और कभी भी अपने चाहने वालों के सामने स्टारडम को हावी नहीं होने दिया है, इसलिए वे मेरे साथ घुलमिल कर रहते हैं और मु झे अपने ही बीच का मानते हैं.

मैं गर्व से कह सकती हूं कि मेरे ऊपर स्टारडम का खुमार न चढ़ा है और न ही चढ़ने पाएगा.

भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa हुईं कोरोना की शिकार, रोकी गई Namak Ishq ka की शूटिंग

एंटरटेनमेंट जगत में कई सितारे कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं तो इसी बीच अब खबर आ रही है कि भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा कोरोना की शिकार हो चुकी है. मोनालिसा इन दिनों सीरियल नमक इश्क में नजर आ रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक मोनालिसा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. और इसी वजह से सीरियल नमक इश्क का शूटिंग को रोक दिया है. इतना ही नहीं शो की पूरी टीम का कोरोना वायरस टेस्ट करवाया गया है जिनमें कुछ लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ के ट्रेलर लॉन्च से दूर रहीं काजल राघवानी और श्रुति राव, सामने आई ये वजह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONNALLISA (@aslimonalisa)

 

हालांकि मोनालिसा ने इस खबर पर किसी तरह का कोई बयान दिया है. मोनालिसा के फैंस सोशल मीडिया के जरिए उनके तबियत के बारे में जानने के लिए बेताब हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONNALLISA (@aslimonalisa)

 

बता दें कि मोनालिसा से पहले  एक्टर अमर उपाध्याय और प्रियाल महाजन को कोरोना वायरस हो गया था. इसके अलावा सीरियल गुम है किसी के प्यार फेम नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा को भी कोरोना हो गया था.

ये भी पढ़ें- किसी से कम नहीं हैं भोजपुरी फिल्में

हंसाना सबसे मुश्किल काम: धामा वर्मा

भोजपुरी, हिंदी और बंगला फिल्मों के कलाकार धामा वर्मा ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. वे बेहद मंजे हुए कलाकारों में गिने जाते हैं. फिल्मों में उन की संवाद अदायगी और ऐक्टिंग बेहद पसंद की जाती है. ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ के दौरान उन से हुई एक मुलाकात में उन के फिल्मी सफर पर लंबी बातचीत हुई. पेश हैं, उसी के खास अंश :

आप ने अपने सफर की शुरुआत हिंदी फिल्मों से की थी, फिर भोजपुरी फिल्मों की तरफ रुझान कैसे हुआ?

मैं ने गौतम घोष के डायरैक्शन में बनी फिल्म ‘पतंग’ से अपने ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत की थी. उस फिल्म में मेरे साथ शबाना आजमी, ओम पुरी, मोहन अगाशे और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे दिग्गज कलाकारों की पूरी टीम थी.

इस के बाद मुझे लगा कि हिंदी फिल्मों के साथसाथ भोजपुरी सिनेमा में भी अपना हाथ आजमाना चाहिए, क्योंकि भोजपुरी का दर्शक वर्ग बहुत बड़ा है. कई फिल्मों में दमदार रोल कर के मैं दर्शकों के दिलों में आसानी से जगह बनाने में कामयाब रहा.

भोजपुरी सिनेमा को दिलाई पहचान: बृजेश त्रिपाठी

आप ने हिंदी और भोजपुरी फिल्मों के साथसाथ बंगला फिल्मों में भी काम किया है. बंगला भाषा की कोई यादगार फिल्म?

मैं ने गौतम घोष के डायरैक्शन में बनी बंगला फिल्म ‘शून्य’ में काम किया था. यह फिल्म माओवादियों की बैकग्राउंड पर बनी थी.

आप फिल्मों के अलावा टैलीविजन पर भी काफी सक्रिय रहते हैं. आप ने अभी तक किनकिन धारावाहिकों में काम किया है?

मैं ने ‘क्या दिल में है’, ‘अर्जुन पंडित’, ‘जीजी मां’, ‘दीया और बाती हम’, ‘लाल इश्क’, ‘क्राइम पैट्रोल’, ‘सावधान इंडिया’ और ‘विधान’ जैसे धारावाहिकों में काम किया है. भोजपुरी के एक धारावाहिक ‘घरआंगन’ में भी अहम रोल निभाया है. इस के अलावा वैब सीरीज ‘किराएदार’ व ‘बैडगर्ल’ में भी काम कर चुका हूं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिनेमा के 60 साल का सुनहरा सफर

आप ने अमिताभ बच्चन के साथ भी काम किया है. उन से क्या सीखने को मिला?

मुझे भोजपुरी फिल्म ‘गंगा’ में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला था. वे फिल्म सैट पर सहज रहते हैं और साथी कलाकारों का हर समय हौसला बढ़ाते हैं.

भोजपुरी सिनेमा में कई अच्छे कौमेडियनों की बाढ़ आ गई है. ऐसे में कितना कंपीटिशन बढ़ा है?

यह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छा संकेत है कि अच्छे कौमेडी कलाकार आ रहे हैं. इस से भोजपुरी फिल्मों का दायरा बढ़ेगा.

एक कलाकार के लिए हंसाना सब से मुश्किल विधा मानी जाती है? ऐसा क्यों है?

ऐक्टिंग की सब से मुश्किल विधा है लोगों को हंसाना. इस में कलाकार अपनी पूरी कला लगा देता है. रुलाने के लिए किसी को मार कर रुलाया जा सकता है, गरीबी दिखा कर रुलाया जा सकता है, लेकिन हंसाने के लिए अंदर से फीलिंग लानी पड़ती है, जो मुश्किल काम है.

भोजपुरी के सब से ज्यादा दर्शक बिहार में ही हैं. क्या वजह है कि वहां फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा नहीं मिल पा रहा है?

बिहार सरकार अपने प्रदेश में फिल्मों को बढ़ावा देने के प्रति उदासीन है. अगर वह प्रदेश में शूटिंग को बढ़ावा देती है, तो वहां रोजगार की उम्मीद बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘बेटी न.1’ का ट्रेलर देखकर फैंस हुए इमोशनल, देखें Viral Video

भोजपुरी सिनेमा के 60 साल का सुनहरा सफर

भले ही भोजपुरी फिल्मों पर तरहतरह के आरोप लगते रहे हों, पर यह भी सच है कि भोजपुरी सिनेमा में बन रही फिल्में रिलीज होने के पहले ही चर्चा में आ जाती हैं. यही वजह है कि भोजपुरी फिल्में तकरीबन 35 करोड़ लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं.

भोजपुरी सिनेमा को यह मुकाम यूं ही नहीं मिला है, बल्कि इसकी शुरुआत 60 साल पहले भोजपुरी की पहली फिल्म ‘गंगा मइया तोहे पियरी चढ़इबो’ से हो गई थी. भोजपुरी में बनी यह पहली फिल्म इतनी सुपरडुपर हिट रही थी कि इस फिल्म को देखने के लिए लोग बैलगाडि़यों पर लद कर सिनेमाघरों तक पहुंचे थे.

भोजपुरी सिनेमा का दौर

यह भोजपुरी सिनेमा का पहला दौर था, जिस ने इस फिल्म के रिलीज के साथ ही सुनहरे युग की शुरुआत कर दी थी.

इस फिल्म को तब के राष्ट्रपति  डा. राजेंद्र प्रसाद की प्रेरणा से बनाया गया था. वे चाहते थे कि दूसरी भाषाओं की तरह भोजपुरी में भी फिल्म बने. जब उन्होंने इस की इच्छा आजाद हिंद फौज के सिपाही रहे नजीर हुसैन से जाहिर की, तो उन्होंने विधवा पुनर्विवाह पर आधारित भोजपुरी फिल्म ‘गंगा मइया तोहे पियरी चढ़इबो’ की पटकथा लिखी.

ये भी पढ़ें- Holi Special: निरहुआ और आम्रपाली दुबे के इस गाने में Govinda आएंगे नजर, देखें Photo

इस के बाद आरा के रहने वाले कारोबारी विश्वनाथ प्रसाद शाहाबादी ने इस फिल्म में अपना पैसा लगाने का ऐलान किया. फिर इस फिल्म को बनाने का काम शुरू हो गया.

फिल्म ‘गंगा मइया तोहे पियरी चढ़इबो’ के डायरैक्शन का काम कुंदन कुमार ने किया था, तो इस में गाने को आवाज देने का काम लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी जैसे मशहूर गायकों ने किया था. फिल्म के गाने मशहूर गीतकार शैलेंद्र और भिखारी ठाकुर ने लिखे थे. इसी के साथ फिल्म में म्यूजिक देने का काम संगीतकार आनंदमिलिंद के पिता चित्रगुप्त ने किया था.

फिल्म में लीड रोल हिंदी फिल्मों की मशहूर हीरोइन कुमकुम ने किया था, जो भोजपुरी फिल्मों की पहली हीरोइन  बनी थीं.

इस के अलावा कुमकुम के अपोजिट असीम कुमार हीरो थे. फिल्म में विलेन का किरदार बिहार के रहने वाले रामायण तिवारी ने निभाई थी. इस फिल्म में पद्मा खन्ना, हेलेन, लीला मिश्रा, टुनटुन वगैरह भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे.

यह फिल्म 22 फरवरी, 1963 को पटना के वीणा सिनेमा में रिलीज हुई थी, जिस ने कामयाबी के इतने ज्यादा रिकौर्ड तोड़े कि महीनों तक दर्शकों की लाइन ही नहीं टूटी.

इस फिल्म के बाद भोजपुरी में दूसरी फिल्म ‘लागी नाही छूटे राम’ आई थी. यह फिल्म भी साल 1963 में ही रिलीज हुई थी, जिस का डायरैक्शन कुंदन कुमार ने किया था और निर्माता रामायण तिवारी रहे थे. फिल्म में मुख्य भूमिका असीम कुमार, नसीर हुसैन और कुमकुम ने निभाई थी.

इस फिल्म के बाद फिल्म ‘बिदेसिया’ बनी थी, जिस के हीरो सुजीत कुमार और हीरोइन बेबी नाज थीं. साल 1964-65 में एसएन त्रिपाठी के डायरैक्शन में बनी यह फिल्म सुपरडुपर हिट रही थी. इस के बाद भोजपुरी में कुछ छिटपुट फिल्में बनीं, जो बहुत ज्यादा नहीं चल पाईं और यही भोजपुरी सिनेमा का पहला दौर खत्म सा हो गया. इस के बाद 10 साल तक भोजपुरी सिनेमा में सन्नाटा सा छाया रहा था.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘बेटी न.1’ का ट्रेलर देखकर फैंस हुए इमोशनल, देखें Viral Video

ऐसे टूटा सन्नाटा

10 साल के सूखे के बाद भोजपुरी सिनेमा के दूसरे दौर की शुरुआत नजीर हुसैन ने फिर से कर दी और उन्होंने उस समय की सब से बड़ी हिट फिल्म ‘बलम परदेसीया’ बनाई, जिस में मुख्य भूमिका राकेश पांडेय और पद्मा खन्ना ने निभाई थी.

बौलीवुड के जानेमाने म्यूजिक डायरैक्टर नदीमश्रवण ने भोजपुरी फिल्म ‘दंगल’ से अपने म्यूजिक कैरियर की शुरुआत की थी.

यह फिल्म साल 1977 में रिलीज  हुई थी. इस फिल्म में सुजीत कुमार  और प्रेमा नारायण समेत उस वक्त के कई भोजपुरी फिल्म कलाकारों ने काम  किया था.

यह फिल्म उस दौर की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म के प्रोड्यूसर बच्चू भाई शाह थे. इस फिल्म में म्यूजिक देने के बाद नदीमश्रवण बौलीवुड में छा गए थे.

इस के बाद भोजपुरी में कई सुपरहिट फिल्में बनी थीं, जिन में साल 1980 में बनी भोजपुरी फिल्म ‘धरती मैया’ से भोजपुरी के सुपरस्टार कुणाल सिंह की ऐंट्री हुई.

इस फिल्म में राकेश पांडेय और पद्मा खन्ना के साथ गौरी खुराना प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे. इस के बाद ‘गंगा किनारे मोरा गांव’, ‘बसुरिया बाजे गंगा तीर’, ‘दूल्हा गंगा पार के’, ‘माई’ जैसी ब्लौकबस्टर फिल्में आई थीं.

भोजपुरी सिनेमा के दूसरे दौर में इन फिल्मों के अलावा दर्जनों फिल्में बनी थीं, लेकिन यह फिल्में चल नहीं पाईं और धीरेधीरे 90 का दशक आतेआते भोजपुरी सिनेमा सन्नाटे में चला गया.

बुलंदियों का तीसरा दौर

भोजपुरी सिनेमा के लिए साल 2000 का दशक बदलाव का दौर रहा. इस दौर ने भोजपुरी फिल्मों के क्षेत्र में क्रांति लाने का काम किया. रवि किशन और मनोज तिवारी जैसे भोजपुरी के कई सुपरस्टार इस दौर ने दिए, बल्कि भोजपुरी सिनेमा से पूरी तरह से कट चुके दर्शकों को जोड़ने का काम भी किया.

इस दौर की पहली फिल्म साल 2000 में आई, जिस का नाम था ‘सईयां हमार’, जिस में मुख्य भूमिका में रवि किशन थे. इस फिल्म में बृजेश त्रिपाठी मुख्य विलेन की भूमिका में नजर आए थे.

साल 2004 में मनोज तिवारी की फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’ बनी थी, जिस ने कमाई के सारे रिकौर्ड तोड़ दिए थे.

इस के बाद रवि किशन के लीड रोल में ही ‘सईयां से कर द मिलनवा हे राम’ और ‘पंडितजी बताई न बियाह कब होई’ फिल्में बनी थीं, जो साल 2005 की सब से बड़ी हिट फिल्में रही थीं.

ये भी पढ़ें- ‘बाजी’ से भोजपुरी सिनेमा में वापसी करेंगे मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह

इस दौर की बड़ी हिट फिल्मों में ‘गंगा जइसन माई हमार’, ‘दरोगा बाबू आई लव यू’, ‘देहाती बाबू’, ‘धरतीपुत्र’, ‘दीवाना’, ‘लगल रहा हे राजाजी’, ‘देवरा बड़ा सतावेला’ वगैरह शामिल रहीं.

इन्होंने दी बड़ी पहचान

साल 2010 के बाद का दशक गायक से नायक बने कई ऐक्टरों के नाम रहा, जिस में दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’, पवन सिंह, खेसारीलाल जैसे दर्जनों नाम शामिल हैं. इन ऐक्टरों ने पिछले 10 सालों में सैकड़ों हिट फिल्में दी हैं. आज इन्हीं ऐक्टरों से भोजपुरी सिनेमा की पहचान है.

वहीं अगर ऐक्ट्रैस की बात की जाए, तो रानी चटर्जी, नगमा, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी जैसे कई नाम हैं, जिन के करोड़ों दीवाने हैं. भोजपुरी सिनेमा में कई हिट डायरैक्टरों के नाम है, जिन में राजकुमार आर. पांडेय, संजय श्रीवास्तव, पराग पाटिल जैसे दर्जनों नाम शामिल हैं. वहीं निगेटिव रोल में संजय पांडेय, अवधेश मिश्र, देव सिंह, सुशील सिंह, कौमेडी में संजय महानंद, धामा वर्मा, लोटा तिवारी जैसे सैकड़ों नाम  शामिल हैं.

आज के दौर में भोजपुरी में बन रही फिल्मों और दर्शकों की तादाद के आधार पर यह कहा जा सकता है कि भोजपुरी आज दूसरी फिल्मों की अपेक्षा टौप पर है.

बनाया नया मुकाम

भोजपुरी फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता के बीच इस पर अश्लीलता फैलाने के आरोप भी लगते रहे हैं. लेकिन ये आरोप भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों की तरफ से नहीं, बल्कि भोजपुरी सिनेमा को न देखने वालों की तरफ से लगाए जाते रहे हैं, जबकि आज की भोजपुरी फिल्में भोजपुरी बैल्ट के दर्शकों के मूड को देखते हुए ही बन रही हैं.

भोजपुरी बैल्ट के दर्शकों के हिसाब से जो भी फिल्में बन रही हैं, उतना हंसीमजाक भोजपुरी बैल्ट में आम  बात है.

दी कड़ी टक्कर

भोजपुरी सिनेमा के तीसरे दौर में बहुतकुछ बदल चुका है, जहां भोजपुरी की फिल्मों के कंटैंट पर अच्छाखासा ध्यान दिया जाने लगा है, वहीं इस में इस्तेमाल होने वाली टैक्नोलौजी में बहुत ज्यादा बदलाव आ चुका है.

इस दौर में आई फिल्मों में ‘निरहुआ रिकशावाला’, ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’, ‘विवाह’, ‘कसम पैदा करने वाले की 2’, ‘दोस्ताना’, ‘जुगजुग जिया हो ललनवा’ जैसी सैकड़ों फिल्मों ने भोजपुरी फिल्मों के प्रति लोगों के नजरिए में बदलाव लाने का बड़ा काम किया है.

इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि फिल्म ‘गंगा मइया तोहे पियरी चढ़इबो’ से शुरू हुआ भोजपुरी सिनेमा का यह दौर बुलंदियों का दौर है, जहां कम बजट में अच्छी फिल्में बन रही हैं.

पोपुलैरिटी को देख कर बौलीवुड के नामचीन कलाकारों ने किया काम

भोजपुरी के तीसरे दौर में फिल्मों की पोपुलैरिटी और दर्शकों की बढ़ती तादाद को देखते हुए बौलीवुड के कई नामचीन कलाकार खुद को काम करने से रोक नहीं पाए.

साल 2013 में आई भोजपुरी फिल्म ‘देशपरदेश’ में धर्मेंद्र प्रमुख भूमिका में नजर आए थे. इसी के साथ भोजपुरी फिल्म ‘गंगा’ में रवि किशन और मनोज तिवारी के साथ अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी नजर आए तो दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ की फिल्म ‘गंगा देवी’ में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने काम कर के भोजपुरी सिनेमा की अहमियत को और भी बढ़ा दिया था.

इस के अलावा फिल्म ‘धरती कहे पुकार के’ में अजय देवगन, ‘बाबुल प्यारे’ में राज बब्बर, ‘भोले शंकर’ में मिथुन चक्रवर्ती, ‘हम हई खलनायक’ में जैकी श्रौफ, ‘एगो चुम्मा दे दा राजाजी’ में भाग्यश्री जैसे नामचीन कलाकारों ने काम किया. आज भी रजा मुराद, शक्ति कपूर, गुलशन ग्रोवर जैसे दर्जनों बौलीवुड कलाकार लगातार काम कर रहे हैं.

नेताओं ने बड़ा आयोजन बताया

28फरवरी, 2021 की शाम ‘अयोध्या महोत्सव’ को एक नया रंग देने वाली थी. खूबसूरत गुलाबी पंडाल में भारी तादाद में जमा हुए दर्शक अपने चहेते भोजपुरी कलाकारों को देखने के लिए उतावले हो रहे थे. जैसेजैसे ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड 2020’ खुद को आकार दे रहा था, वैसेवैसे भीड़ का जोश बढ़ता जा रहा था.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरीश द्विवेदी थे, जो लगातार 2 बार से बस्ती, उत्तर प्रदेश से सांसद हैं. भाजपा की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उन्हें राष्ट्रीय मंत्री बनाया गया है. फेम इंडियाएशिया पोस्ट द्वारा किए गए सर्वे 2020 में वे देश के 25 बेहतरीन सांसदों में चुने गए थे. इतना ही नहीं, वे उत्तर प्रदेश यूनिट के भारतीय जनता युवा मोरचा के अध्यक्ष रहे हैं.

अपने स्वागत भाषण में सांसद हरीश द्विवेदी ने अवार्ड मिलने वाले सभी भोजपुरी कलाकारों को अग्रिम बधाई दी और कहा कि ‘सरस सलिल’ और दिल्ली प्रैस की दूसरी पत्रिकाएं उन्होंने खूब पढ़ी हैं और ‘सरस सलिल’ द्वारा भोजपुरी फिल्मों के कलाकारों और दूसरे लोगों को अवार्ड देना तारीफ का काम है. इस से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का दायरा बढ़ेगा और भविष्य में उसे काफी फायदा भी होगा.

इतना ही नहीं, सांसद हरीश द्विवेदी ने इस कार्यक्रम को काफी समय तक देखने का लुत्फ लिया और कलाकारों को अपने हाथों से अवार्ड दे कर उन्हें सम्मानित भी किया.

बिहार की लौरिया विधानसभा से  3 बार के विधायक विनय बिहारी ने भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई थी. नेता होने से पहले विनय बिहारी का नाम भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के तौर पर भी याद किया जाता है.

जब साल 1990 से साल 2000 तक भोजपुरी सिनेमा अपने बुरे दौर से गुजर रहा था, तब उन्होंने ही अपने गीतों से भोजपुरी कला जगत को जिंदा रखा था.

विनय बिहारी ने ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’, ‘पंडितजी बताई न बियाह कब होई’, ‘कन्यादान’ समेत 300 फिल्मों में बतौर गीतकार और 50 से ज्यादा फिल्मों में पटकथा लेखक, कहानीकार और संवाद लेखक का काम किया है.

विनय बिहारी इस कार्यक्रम से बेहद खुश दिखे और कहा कि उन्होंने इतने बड़े लैवल पर भोजपुरी का कोई अवार्ड शो नहीं देखा है. इस तरह के सम्मान से कलाकारों का मनोबल बढ़ता है. ऐसे कार्यक्रम जनता और कलाकारों के बीच पुल बांधने का काम करते हैं.

इस कार्यक्रम में उत्तर भारत के ही नहीं, बल्कि नेपाल के नेता भी आए थे. वहां से विधायक सहसराम यादव, पूर्व मंत्री दान बहादुर चौधरी और मेयर बजरंगी चौधरी ने भी शिरकत की थी.

उन नेताओं ने बताया कि नेपाल के तराई वाले इलाकों में जिसे मधेश इलाका भी कहा जाता है, हिंंदीभाषी लोग ज्यादा रहते हैं. वे ‘सरस सलिल’ पत्रिका पढ़ते हैं और भोजपुरी और हिंदी फिल्मों को बड़े चाव से देखते हैं. वहां भोजपुरी गाने भी सुने जाते हैं और कलाकारों को खूब पसंद किया जाता है.

विधायक सहसराम यादव ने नेपाल से बुलाए गए नेताओं की तरफ से ‘सरस सलिल’ का शुक्रिया अदा किया और इच्छा जाहिर कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे.

इस कार्यक्रम में नेता ही नहीं, बल्कि सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे. बुंदेलखंड में ‘जलयोद्धा’ के नाम से मशहूर उमाशंकर पांडेय को इस कार्यक्रम में विशेष सम्मान दिया गया था. उन्होंने मेंड़बंदी जैसे पारंपरिक तरीके को अपना कर पानी की जो बचत की है, वह एक सराहनीय काम है.

‘जलयोद्धा’ उमाशंकर पांडेय दिल्ली प्रैस की पत्रिकाओं के हमेशा से मुरीद रहे हैं. उन्होंने इस अवार्ड शो को एक शानदार कदम बताया और उम्मीद जताई कि ऐसे आयोजन लोगों और भोजपुरी कलाकारों को एकदूसरे से जोड़ते हैं. अपने चहेते कलाकारों को सामने से देखने में जनता को जो खुशी मिलती है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.

– सुनील 

भोजपुरी की स्टार अभिनेत्री कैसे बनी नीलू शंकर सिंह

भोजपुरी सिनेमा जगत में नीलू शंकर सिंह एक ऐसी अभिनेत्री हैं,जिन्होंने बहुत कम समय में स्टार अभिनेत्री का दर्जा हासिल करने में सफल रही हैं. जी हां! नीलू शंकर सिंह ने 2017 में फिल्म‘बेटवा बाहुबली 2‘में अजय दीक्षित के साथ अभिनय कर अपने अभिनय कैरियर की शुरूआत की थी.

इसके बाद वह विराज भट्ट के साथ फिल्म‘हमार बलवान’में नजर आयी थी.फिर निर्देशक मिथिलेश अविनाश के साथ उन्होंने फिल्म ‘लज्जो’की, जिसको लेकर उनकी काफी चर्चा हुई.उसके बाद फिल्म ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ को दर्शकों ने सिनेमाघरों में खूब प्यार दिया. इस तरह अब तक उनकी पांच फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. हालांकि नीलू ने 14 फिल्मों की शूटिंग कर ली हैं. 2021 में अब तक ‘बी4यू’ टीवी चैनल पर भी ‘नई रस्में नयी कसमें’ और ‘नकली सिंदूर’जैसी फिल्में रिलीज की जा चुकी हैं.

इस साल रिलीज होने वाली उनकी फिल्मों में ‘हंगामा’(छोटू पाण्डेय), ‘छोरा छिछोरा’, ‘सुहागन’(समर सिंह), ‘प्रेम युद्ध’ (गौरव झा), ‘हमरे भउजी के बहिनिया‘ (प्रेम सिंह) इत्यादि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- कंगना रानौत के पदचिन्हों पर चल रही है ये भोजपुरी एक्ट्रेस

फिलहाल नीलू शंकर सिंह,निर्देशक चुनमुन पंडित की भोजपुरी फिल्म ‘बेबसी’ की शूटिंग बिहार के जिला कैमूर भभुआ के धरहरा गांव में कर रही हैं.निर्मात्री निशा कुमारी की इस पारिवारिक फिल्म में नीलू शंकर सिंह सशक्त भूमिका में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके नायक पंकज मेहता हैं. यह फिल्म दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है.

गौरतलब है कि नीलू शंकर सिंह ने पिछले माह भोजपुरी फिल्म ‘हमरे भउजी के बहिनिया’ की शूटिंग पूरी की है, जिसमें उनके नायक राऊडी हीरो प्रेम सिंह हैं. फिल्म हमरे भउजी के बहिनिया के निर्माता, निर्देशक समीर सिंह,सहनिर्माता हिम्मत सिंह हैं.इसके अलावा अभी हाल में ही नीलू ने बक्सर के गायक व अभिनेता छोटू पांडे के साथ फिल्म ‘दुलरुआ’ की शूटिंग पूरी की हैं, जिसमें कुणाल सिंह भी एक अहम किरदार में हैं.

ये भी पढ़ें- एक्टिंग के लिए फिट रहना जरूरी: दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’

रायबरेली, उत्तर प्रदेश निवासी नीलू शंकर सिंह तकदीर को बहुत मानती हैं. वह कहती हैं ‘‘तकदीर मुझे यहां तक लेकर आयी है. मैंने बचपन से हिरोइन बनने का कोई सपना नहीं देखा था.पर तकदीर ने चमत्कार दिखाया. मुझे अपने पापा के नाम को रोशन करने का मौका मिला है. तो मैं सच्चाई की राह पर आगे बढती रहूंगी. न किसी से गिरकर काम माँगना है और न ही कोई समझौता करना है.मेरा काम करने का यही नियम है.’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें