Imlie: देव को पगडंडिया में देखकर दंग रह जाएगी अनु तो क्या करेगी इमली

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शक इस सीरीयल से खूब एंटरटेन कर रहे हैं. हालांकि इस सीरियल को ऑनएयर हुए ज्यादा टाइम नहीं हुआ है पर इस शो ने अपनी कहानी से दर्शकों के दिल में जगह बना ली है. तो आइए बताते हैं इस सीरियल के करेंट ट्रैक के बारे में.

हाल ही में इस सीरियल में दिखाया गया कि देव अपने घर पर मुंबई जाने की बात कहकर निकलता है लेकिन अनु को शक हो जाता है कि देव मुंबई नहीं बल्कि कहीं और जा रहा है. तो कहानी में अब एक दिलचस्प मोड़ आया है.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में कभी नहीं लौटेंगी दया बेन! पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABHIJIT (@somethingnewbyabhii)

 

शो के करेंट ट्रैक की बात करे तो आदित्य तीन दिन से पगडंडिया में रहकर इमली के घरवालों के साथ ठहरा हुआ है. पगडंडिया में आखिरी दिन आदित्य, इमली और उसके घरवालों को रेस्टोरेंट में खाना खिलाने ले जाता है और यहीं पर देव की धमाकेदार एंट्री होती है.

तो वहीं शो में आपने देखा था कि देव ने पहले ही सोच लिया था कि आने वाले दिनों में वो इमली की मां से अपने किए की सजा मांगेगा और इमली को अपना नाम देने की बात कहेगा.

ये भी पढ़ें- Bhabiji Ghar Par Hain की अनिता भाभी ने अपने पति के हेटर्स को लगाई लताड़, कही ये बात

 

देव की ये सारी बातें सुनकर इमली हैरान हो जाती है. तो वहीं शो में दिखाया जाएगा कि जब इमली देव (Indraneel Bhattacharya) से कुछ कहेगी कि तभी अनु पगडंडिया पहुंच जाएगी.

अनु पहले देव को पगडंडिया में देखकर हैरान रह जाएगी लेकिन जैसे ही उसकी नजर आदित्य पर पड़ेगी, उसके होश ही उड़ जाएंगे, अनु को समझ नहीं आएगा कि आखिर आदित्य वहां पर क्या कर रहा है. तो उधर अनु इमली को खरी खोटी सुनाएगी और तभी आदित्य का गुस्सा फूट पड़ेगा.

अब इस सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. मेकर्स ने इस ट्रैक को दिलचस्प बनाने के लिए काफी तैयारी की है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें