‘अनुपमा’ फेम राखी दवे ने अपने किरदार को लेकर कहीं ये बड़ी बात, जानें क्या कहा

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के मकर्स हर हफ्ते टीआरपी की रेस में न.1 पर बने रहने के लिए शो में नए ट्विस्ट लाते हैं.  इस शो का हर कैरेक्टर घर-घर में अपनी पहचान बनाई है. ‘अनुपमा’ शो में यह दिखाया जा रहा है कि परिवार और समजा में एक महिला को कैसे देखा जाता है और उनकी क्या Values होती है.

इस शो में रूपाली गांगुली यानी अनुपमा का किरदार दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. लेकिन इसके अलावा शो का एक और किरदार ‘राखी दवे’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- Tarak Mehta स्टार निधि भानुशाली झील में स्विमिंग करती आईं नजर, फ्लॉन्ट किया बिकनी लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tassnim sheikh (@tassnim_nerurkar)

 

जी हां, ‘राखी दवे’ यानी तसनीम शेख का शो में दमदार भूमिका में नजर आ रही हैं. दर्शक तसनीम शेख की एक्टिंग के कायल हैं.  शो में अनुपमा की समधन राखी दवे का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस तसनीम शेख दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

कुछ दिन पहले तसनीम शेख कोरोना वायरस पॉजिटीव होने के कारण शो से गायब थीं पर अब ठीक होने के बाद वह सेट पर वापस आ गई हैं. खबर यह आ रही है कि तसनीम शेख ने इस शो में अपने किरदार को लेकर कहा है कि राखी दवे ‘राखी दवे एक कम्पलीट पैकेज है और यह किरदार काफी मसालेदार और एंटरटेनमेंट से भरपूर है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: सई के सामने आएगा पाखी और विराट का अतीत!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tassnim sheikh (@tassnim_nerurkar)

 

तसनीम खान यानी ‘राखी दवे’ ने आगे कहा, ‘राखी एक मिर्ची है और आप उससे केवल विस्फोटक कंटेंट की उम्मीद कर सकते हैं. मुझे इतना प्यार और स्नेह देने के लिए मैं अपने फैंस की शुक्रगुजार हूं. जब मैं शो से गायब थी तो मुझे सोशल मीडिया पर बहुत सारे मैसेज मिले क्योंकि वे सभी यह जानने के लिए उत्सुक थे कि मैं फिर से शूटिंग कब शुरू करूंगी.

ये भी पढ़ें- ‘Yeh Rishta’ में धूमधाम से होगी सीरत-रणवीर की शादी, पर कार्तिक के चेहरे पर छायी उदासी

‘कुमकुम भाग्य’ के रीबूट में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल बनेंगे अभि-प्रज्ञा

बिग बॉस 13 फेम सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. बिग बौस में सिडनाज का रोमांस फैंस आज भी नहीं भूले हैं. दोनों स्टार्स की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.

अब खबर यह आ रही है कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल जल्द ही सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) के अभि और प्रज्ञा बनने वाले है. जी हां, सही सुना आपने, बताया जा रहा है कि सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ के कास्टिंग डायरेक्टर शदमन खान ने कहा है कि शो के रीबूट में वो सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को कास्ट करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- काला बाजारियों के चंगुल में फंसे Popatlal, क्या फेल हो गया मिशन काला कौआ?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sriti Jha (@itisriti)

 

एक इंटरव्यू में शदमन खान ने कहा है कि  अगर इस सीरियल का रीबूट शो बनता है तो मैं सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को कास्ट करना चाहूंगा. सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की पर्सनैलिटी अभि और प्रज्ञा के किरदार से काफी मिलती जुलती हैं.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल की इन तस्वीरों को देखकर Siddharth Shukla के फैंस का धड़का दिल, कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sriti Jha (@itisriti)

 

आपको बता दें कि शदमन खान अब तक ‘कहां हम कहां तुम’, ‘हॉफ मैरिज’, ‘लाल इश्क’ और ‘ये हैं चाहतें’ जैसे शो की कास्टिंग कर चुके हैं.

 

वर्कफ्रंट की बात करे तो सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल ‘बिग बॉस 13’ के बाद 2 म्यूजिक वीडियोज में काम किया है. इन दोनों म्यूजिक वीडियोज को फैंस ने बहुत पसंद किया है.

काला बाजारियों के चंगुल में फंसे Popatlal, क्या फेल हो गया मिशन काला कौआ?

टीवी का मशहूर कमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को दर्शक खूब पसंद करते हैं. इस शो का हर किरदार  में घर-घर में अपनी पहचान बनाई हैं. शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि पोपटलाल(Popatlal) काला बाजारियों के चंगुल में फंस गए हैं. तो आइए जानते हैं शो में पोपटलाल के साथ क्या होने वाला है.

 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में दिखाया जा रहा है कि  पोपटलाल की सच्चाई काला बाजारियों को पता चली तो उन्हें और उनकी साथी भारती को किडनैप कर लिया है. एक तरफ रिसोर्ट में पोपटलाल को जिस रिसेप्शनिस्ट संजना पर सबसे ज्यादा भरोसा था वही काला बाजारियों से मिली हुई निकली.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल की इन तस्वीरों को देखकर Siddharth Shukla के फैंस का धड़का दिल, कही ये बात

 

जी हां, काला बाजारियों ने पोपटलाल को बहला फुसला कर अपने जाल में फंसा लिया और अब उन लोगों ने पोपटलाल को किडनैप कर कहीं दूर लेकर चले गए हैं.

ये भी पढ़ें- ‘उतरन’ फेम ‘इच्छा’ का बोल्ड फोटोशूट हुआ वायरल, यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन

 

तो वहीं जेठालाल, बाघा और बापूजी, तीनों जान चुके हैं कि पोपटलाल का किडनैप हो चुका है.  लेकिन कोई नहीं जानता है कि वो कहां है. अब पोपटलाल पर मौत का खतरा मंडरा रही है.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जेठालाल, बाघा और बापूजी पोपटलाल को काला बाजारियों से कैसे बचाते हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: सई के सामने आएगा पाखी और विराट का अतीत!

‘उतरन’ फेम ‘इच्छा’ का बोल्ड फोटोशूट हुआ वायरल, यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन

कलर्स चैनल का फेमस सीरियल ‘उतरन’ एक्ट्रेस टीना दत्ता इन दिनों अपने बोल्ड अंदाज के लिए सुर्खियों में छायी हैं. उन्होंने इस सीरियल इच्छा का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाईं. अब वह अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं.

 

हाल ही में टीना दत्ता ने सोशल मीडिया पर टॉपलेस फोटोशूट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज देखकर हर कोई हैरान है. एक यूजर ने लिखा स्टनिंग तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा Awesome!

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: सई के सामने आएगा पाखी और विराट का अतीत!

 

एक्ट्रेस ने इन टॉपलेस फोटोज में मल्टीकलर स्विमवेयर पहना है. एक तस्वीर में वो ब्लू रंग का शेड्स भी पहने हुए हैं. टॉपलेस फोटो के अलावा एक्ट्रेस ने ब्लैक मोनोकनी में भी अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनका बोल्ड लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- यारियां फेम एक्टर Himansh Kohali के इस Music वीडियो को मिले 130 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज, देखें Video

 

इससे पहले टीना दत्ता ने स्विमिंग सूट में तस्वीरे शेयर की थी. जिसमें वह ऑलिव ग्रीन रंग के स्विमिंग सूट में नजर आ रही थी. उसने इसे कैप्शन दिया, “सनशाइन बीच एंड ए गोल्डन टैन.”

 

वर्कफ्रंट की बात करे तो टीना दत्ता ने ‘उतरन’ के अलावा कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. उन्हें आखिरी बार ज़ी5 की पेशकश ‘नक्सलबाड़ी’ में देखा गया था. वह बिग बॉस 14 में एक गेस्ट के रूप में भी देखी गई थीं. लेकिन उन्हें उतरन से खास पहचान मिली थी.

ये भी पढ़ें- करण मेहरा के खिलाफ निशा रावल ने दिया ये बयान तो भड़के Gaurav Chopra, जानिए क्या कहा

 

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: सई के सामने आएगा पाखी और विराट का अतीत!

स्टार प्लस के सुपरहिट टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी इन दिनों काफी दिलचस्प मोड़ पर आ चुकी है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि पाखी देवयानी का रोल अदा की तो वहीं देवयानी बनी पाखी का हाल देखकर हरिणी इमोशनल हो गई. शो के लेटेस्ट एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में दिखाया जा रहा है कि हरिणी को सच का एहसास हुआ. हरिणी, देवयानी को अपनी मां कहकर बुलाई. मां बेटी को साथ देखकर पूरे चौहान परिवार की आंख में आंसू आ गए. तो अब शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है.

ये भी पढ़ें- देव को आएगा हार्ट अटैक तो Imlie सिखाएगी अनु को सबक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो में आप देखेंगे कि विराट कहेगा कि सई की वजह से उसके परिवार की खुशियां लौट आई हैं. यह बात सुनकर पाखी का दिल टूट जाएगा. विराट के मुंह से सई की तारीफ सुनकर पाखी का गुस्सा सातवे आसमान पर होगा.

ये भी पढ़ें- यारियां फेम एक्टर Himansh Kohali के इस Music वीडियो को मिले 130 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaika Films (@shaikafilms)

 

तो वहीं पाखी विराट को पुराना वादा याद दिलवाएगी. वह विराट से कहेगी कि तुमने मुझे धोखा दिया है, इतना ही नहीं वह ये भी कहेगी कि तुमने मेरे जज्बात के साथ खेला है. पाखी यह भी याद दिलाएगी कि क्या पहले हम एक-दूसरे से प्यार करते थे… हम शादी भी करने वाले थे.. मैं तुम्हारी वाइफ बनने वाली थी….कह दो कि ये सब झूठ है..

ये भी पढ़ें- ‘Yeh Rishta’ में धूमधाम से होगी सीरत-रणवीर की शादी, पर कार्तिक के चेहरे पर छायी उदासी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो उधर सई, विराट और पाखी की सारी बाते सुन लेती है. अब शो को अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी और विराट का अतीत जानकर सई क्या फैसला लेगी.

देव को आएगा हार्ट अटैक तो Imlie सिखाएगी अनु को सबक

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. कहानी एक नया मोड़ ले रही है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि मालिनी को अपने पिता और इमली की मां के रिश्ते के बारे में पता चल गया है.  इस सच्चाई को जानने के बाद मालिनी के पैरों तले जमीन खिसक गई है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं शो के लेटेस्ट ट्रैक के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालिनी को पता चल गया है कि इमली उसके पापा देव और मीठी की ही बेटी है. ऐसे में मालिनी (Mayuri Deshmukh) फैसला करती है कि इमली को सारे हक दिलवाएगी, जिसकी वह हकदार है.

ये भी पढ़ें- ‘Yeh Rishta’ में धूमधाम से होगी सीरत-रणवीर की शादी, पर कार्तिक के चेहरे पर छायी उदासी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि मालिनी घर वापस आते ही देव से हर राज कहेगी.  मालिनी कहेगी कि इमली देव की बेटी है. अनु को ये सुनकर जोर का झटका लगेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

मालिनी देव से यह भी कहेगी कि वो इमली को अपना ले. अनु मालिनी को रोकेगी लेकिन मालिनी देव को लेकर आदित्य के घर जाने का फैसला करेगी।. आदित्य के घर पहुंचते ही मालिनी इमली से टकराएगी. इमली को देखते ही मालिनी देव से खुद अपने मुंह से सारा सच कहने के लिए कहेगी.

ये भी पढ़ें- मालिनी को पता चलेगा Imlie के असली पिता का नाम, अब क्या करेगी अनु

तो वहीं देव इमली से अपनी बात कहने ही जाएगा कि उसे हार्ट अटैक आ जाएगा. और बेहोशी की हालत में वह जमीन पर गिर जाएगा और उसकी ये हालत देखकर इमली और मालिनी काफी घबरा जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @itvfan2020

 

त्रिपाठी परिवार देव को अस्पताल में भर्ती कराएंगे लेकिन यहां पर आते ही अनु खूब तमाशा करेगी. अनु सभी के सामने इमली को जलील करेगी और उस पर अपना सारा गुस्सा निकालेगी. अनु गुस्से में आकर इमली से देव का सच बताने की कोशिश करेगी लेकिन मालिनी बीच में आ जाएगी.

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि अनु फिर से इमली पर हाथ उठाएगी तो इस बार इमली भी पिछे नहीं हटेगी और अनु को सबक सिखाएगी.शो के अपकमिंग एपिसोड में इमली औऱ अनु के बीच खूब तमाशा होने वाला है.

‘Yeh Rishta’ में धूमधाम से होगी सीरत-रणवीर की शादी, पर कार्तिक के चेहरे पर छायी उदासी

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों लव ट्रैंगल दिखाया जा रहा है. कहानी का ट्रैक सीरत, कार्तिक और रणवीर के आसपास घूम रही है. शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में आपने देखा कि रणवीर के पिता नरेन्द्र नाथ चौहान की एंट्री से खूब धमाल हो रहा है और कहानी में जबरदस्त मोड़ आ चुका है. जिस होटल में रणवीर और सीरत की शादी की तैयारियां चल रही है. वहां रणवीर के पिता नरेन्द्रनाथ पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- करण मेहरा के खिलाफ निशा रावल ने दिया ये बयान तो भड़के Gaurav Chopra, जानिए क्या कहा

 

एक तरफ कार्तिक सीरत को ग्रीन रूम में ले जाता है. वहां शादी के लिए तैयार होती है तो वहीं रणवीर और उसके पिता में बहस होती है. रणवीर कहता है कि हर बाप अपने बेटे की शादी पर खुश होता है और बेटे को आशीर्वाद देता है. लेकिन आपने मुझे क्या दिया, मेरे सीने पर गोली मारी.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्टर Karan Mehra हुए गिरफ्तार, पत्नी निशा रावल ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

 

तो वहीं चौहान कहता है कि कौन-सा बेटा अपने पिता के खिलाफ शादी करता है. तुमने अपने पिता की प्रतिष्ठा और बिजनेस को बर्बाद कर दिया. फिर रणवीर कहता है कि मुझमें आपका खून है,. आपने मेरा प्यार छीना इसलिए अपना अपना कारोबार खो दिया.

तो उधर सीरत कार्तिक के साथ शादी के मंडप में पहुंचती है. सीरत दुल्हन के जोड़े में काफी खूबसूरत नजर आ रही है. मंडप में सीरत को देखते ही रणवीर खुश हो जाता है.  अब शो के अपकमिंग एपिसोड में  सीरत-रणवीर की शादी का ट्रैक देखना दिलचस्प होगा.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्टर Karan Mehra हुए गिरफ्तार, पत्नी निशा रावल ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

टीवी के मशहूर एक्टर Karan Mehra और उनकी पत्नी निशा रावल के बीच काफी दिनों से अनबन की खबरे आ रही थी. हालांकि उन्होंने इस खबर को झूठा करार दिया था. लेकिन अब खबर यह आ रही है कि मुंबई पुलिस ने करन मेहरा को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल करन मेहरा की पत्नी निशा रावल ने डोमेस्टिक वायलेंस का केस दर्ज कराया है. रिपोर्ट के अनुसार निशा ने अपनी शिकायत में कहा है कि करन मेहरा ने उनके साथ पहले लड़ाई की और फिर मारपीट किए.

ये भी पढ़ें- मालिनी को पता चलेगा Imlie के असली पिता का नाम, अब क्या करेगी अनु

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Mehra (@realkaranmehra)

 

इस शिकायत के बाद पुलिस ने करन मेहरा को गिरफ्तार किया. करन मेहरा पर पर धारा 336, 337, 332, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Mehra (@realkaranmehra)

 

आपको बता दें कि हाल ही में करन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब मुझे कोविड हुआ था तो निशा ने उनका पूरा ख्याल रखा. करन ने ये भी बताया था कि वह पंजाबी प्रोजेक्ट को लेकर बिजी थी.

ये भी पढ़ें- टीवी एक्ट्रेस Kishwer Merchant का बड़ा खुलासा, कहा ‘मुझे हीरो के साथ सोने के लिए कहा गया था’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Mehra (@realkaranmehra)

 

एक्टर ने आगे बताया कि वह शूटिंग कर रहे थे कि इस दौरान उन्हें शरीर में दर्द हुआ और बहुत थके हुए महसूस कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने शरीर में कोरोना के सिम्टम्स दिख रहे थे. जब उन्होंने टेस्ट करवाया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. साथ ही उन्होंने बताया,  मेरी तबियत ठीक नहीं थी. मेरी पत्नी निशा ने मेरा पूरा ख्याल रखा.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: चौहान हाउस में आएगा नया मेहमान, अब क्या करेगी भवानी

वर्कफ्रंट की बात करे तो करन मेहरा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक के किरदार में काफी मशहूर हुए. करन और निशा की मुलाकात ‘हंसते-हंसते’ के सेट पर हुई. उन्होंने एक-दूसरे को 6 साल तक डेट किया और 2012 में शादी की. दोनों का 4 साल का बेटा भी है. ये कपल नच बलिए में भी साथ दिखाई दिए हैं.

मालिनी को पता चलेगा Imlie के असली पिता का नाम, अब क्या करेगी अनु

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘इमली’ के कहानी में नया ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. शो के बीते  एपिसोड में आपने देखा कि मालिनी पगडंडिया पता करने गई है कि आखिर इमली का पिता कौन है? मालिनी को शक होने लगा है कि  उसके पिता (देव) और इमली का जरूर कोई रिश्ता है. शो के नए एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालिनी, मीठी से इमली के पिता का नाम जानने की पूरी कोशिश करेगी और उसे सच का पता भी चल जाएगा. मालिनी को पता चल जाएगा कि देव यानि उसके पिता ही इमली के भी पिता हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein की ‘पाखी’ को लगा बड़ा झटका, खोया अपना ये करीबी शख्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो वहीं त्रिपाठी परिवार की लाज बचाने के लिए इमली ने बुखार में भी डांस किया है. यह बात अपर्णा और बाकी परिवार को पता चल जाएगा कि इमली ने समाज के सामने उसके परिवार की लाज बचाई. इसके लिए अपर्णा इमली को गले लगाकर शुक्रिया कहेगी और उसे माफ कर देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ स्टार रुशाद राणा ने ‘काव्या’ को लेकर किया बड़ा खुलासा, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

इमली के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि मालिनी इमली का हक दिलवाने के लिए सबसे लड़ेगी. वह किसी तरह इमली का हक दिलवाकर रहेगी. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि जब अनु को इमली और देव के रिश्ते के बारे में पता चलेगा तो उसका रिएक्शन होगा. और वह इमली के साथ क्या करेगी.

ये भी पढ़ें- ‘नागिन 6’ में लीड रोल निभाएंगी Niyati Fatnani, मेकर्स ने दिया Rubina Dilaik को बड़ा झटका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

‘अनुपमा’ स्टार रुशाद राणा ने ‘काव्या’ को लेकर किया बड़ा खुलासा, पढ़ें खबर

टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचाने वाला सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के किरदार इन दिनों सुर्खियों में छाये हुए हैं. फैंस सभी किरदारों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. तो इस शो के किरदार अनिरुद्ध गांधी यानी काव्या का पहला पति ने ‘अनुपमा’ सीरियल(Serial) से जुड़ी कुछ बातें शेयर की है.

रुशाद राणा (अनिरुद्ध गांधी), शो में मदालसा शर्मा (काव्या) के साथ काम करने पर कहा है कि मुझे लगता है कि मैंने लाइफ भर के लिए एक दोस्त बना लिया है. खबरों के अनुसार उन्होंने मदालसा शर्मा के बार में बात करते हुए कहा कि वह पहली शख्स थी, जिससे मैं अनुपमा के सेट पर मिला था. मुझे याद है कि उसने बहुत ही अच्छे तरीके से खुद का इंट्रो दिया था और मुझसे कहा था कि वह वही है जो काव्या का किरदार निभा रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

ये भी पढ़ें- ‘मोलक्की’ एक्ट्रेस Priyal Mahajan ने 25 साल बड़े Amar Upadhyay के साथ काम करने पर कहीं ये बात

 

एक्टर ने आगे बताया कि मुझे शो में उनके साथ जोड़ा गया है. मदालसा एक शानदार एक्टर है. वह ऑफ-स्क्रीन भी काफी अच्छी है. रुशाद राणा यानी अनिरुद्ध ने कहा कि हम सेट पर काफी मस्ती करते हैं. हम दोनों ने कई बार अपनी लाइफ और काम को लेकर बातें की हैं.

 

एक्टर ने ये बताया कि मैं ‘अनुपमा’ के लिए बहुत कम शूटिंग करता हूं, लेकिन जब भी मैं करता हूं, तो हम हमेशा एक साथ तस्वीरें क्लिक करते हैं और रील्स बनाते हैं. मुझे लगता है कि मैंने लाइफ भर के लिए एक दोस्त बनाया है.

ये भी पढ़ें- क्या Imlie बनने वाली है आदित्य के बच्चे की मां? आएगा ये ट्विस्ट

शो की कहानी की बात करे तो अनुपमा में इन दिनों नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. शो में वनराज और काव्या ने शादी की ररस्में चल रही है तो वही अनुपमा और अद्वैत की दोस्ती बढ़ती जा रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. काव्या की खुशियां जल्द ही बिखरने वाली है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें