Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट के सामने आएगा देवयानी के ‘मरे हुए’ बच्चे का राज, पढ़ें खबर

टीआरपी चार्ट में धमाल मचाने वाला सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अब विराट और एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं. तो वहीं पाखी उन्हें एक साथ देखकर जल-भुन जाती है. इसी बीच विराट के सामने एक ऐसा सच आने वाला है, जिससे कहानी में नया मोड़ देखने को मिलेगा.

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पुलकित और देवयानी त्रिपाठी हाउस जाएंगे. विराट उन्हें देखकर बहुत खुश होता है. देवयानी हर किसी के पास जाती लेकिन भवानी पुलकित और देवयानी को आशीर्वाद देने से मना कर देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

तो दूसरी तरफ अश्विनी सई से वादा करेगी कि कोई उसके साथ हो ना हो लेकिन वो हमेशा उसके साथ है. अश्विनी की बातों को सुनकर सई इमोशनल हो जाएगी. ऐसे में सई की हिम्मत बढ़ेगी और वह भवानी का सच सामने लाने के लिए कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: क्या शुरू होने से पहले ही खत्म होगी विराट और सई की लव स्टोरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. जी हां, सई को जल्द ही पता चलेगा कि देवयानी का बच्चा मरा नहीं है बल्कि भवानी ने उसे एक अनाथालय में छिपा दिया है. जब सई इस बारे में भवानी से बात करेगी तो वह शॉक्ड हो जाएगी. सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि सई भवानी के मुंह से कैसे सच उगलावती है.

सीरियल के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि सई ने बिना किसी से पूछे घर पर पुलकित और देवयानी को बुलाया है. दोनों को देखकर हर कोई चौंक जाता है. पर विराट उन्हें देखकर काफी खुश दिखाई देता है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट और सई के बीच बढ़ी नजदीकियां तो पाखी का हुआ बुरा हाल

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: क्या शुरू होने से पहले ही खत्म होगी विराट और सई की लव स्टोरी

टीआरपी चार्ट में शामिल होने वाला सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में खूब ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. इस सीरियल से दर्शकों  को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. अब मेंकर्स ने सीरियल का नया प्रोमो रिलीज किया है. जिससे अपकमिंग एपिसोड में दिलचस्प मोड़ आने वाला है. आइए आपको बताते हैं, शो के अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है.

शो के नए प्रोमो में विराट और सई के बीच दमदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. जी हां, लेकिन अगले ही पल सई कुछ ऐसा कहती है कि विराट का दिल टूट जाता है. दरअसल सई घर छोड़ने की बात कहती है और ये भी कहती है कि विराट को कभी उससे प्यार हो ही नहीं सकता.

ये भी पढ़ें- Imlie: आदित्य पर जानलेवा हमला करेगा सत्यकाम, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

सई की बातों को सुनकर विराट काफी हैरान हो जाता है. इस प्रोमो से साफ हो चुका है कि आने वाले दिनों में भी सई और विराट का मिलन आसानी से नहीं होगा. और ये देखना भी दिलचस्प होगा कि पाखी, सई और विराट को अलग करने के लिए क्या प्लान बनाती है?

ये भी पढ़ें- Shweta Tiwari के एक्स हसबैंड ने किया सभी आरोपों को खारिज, कहा ‘तुम पहले ही बहुत गिर गई थी’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि  विराट और सई चौहान हाउस में वापस आ गए हैं. पूरा चौहान परिवार सई और विराट का स्वागत किया. घर आने के बाद विराट सबसे पहले भवानी को चेतावनी दिया कि सई उसकी पत्नी है. किसी को भी ये हक नहीं है कि वो सई की बेज्जती करे. ये बात सुनकर भवानी के होश उड़ गए.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: पाखी की चाल होगी कामयाब, सई पर शक करेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: चौहान हाउस में सई का स्वागत करेगी पाखी, आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जिससे  दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. कहानी में एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि सई और विराट एक-दूसरे के करीब आ चुके है. तो पाखी का गुस्सा सातवें आसमान पर है. आइए आपको बताते है शो के लेटेस्ट ट्रैक के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि विराट और सई एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं. सई ने चौहान हाउस लौटने का फैसला कर लिया है. ये बात जानकर पाखी भड़क गई है. और वह सई और विराट को एक-दूसरे से दूर करने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. वह फिर से दोनों को अलग करने के लिए नई चाल चलने वाली है.

 

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि  विराट और सई चौहान हाउस में वापस आ जाएंगे. पूरा चौहान परिवार सई और विराट का स्वागत करेगा. घर आने के बाद विराट सबसे पहले भवानी को चेतावनी देगा.विराट भवानी को समझाएगा कि सई उसकी पत्नी है. किसी को भी ये हक नहीं है कि वो सई की बेज्जती करे. ये बात सुनकर भवानी के होश उड़ जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Shweta Tiwari के एक्स हसबैंड ने किया सभी आरोपों को खारिज, कहा ‘तुम पहले ही बहुत गिर गई थी’

 

तो उधर पाखी भवानी के साथ मिलकर सई के खिलाफ चाल चलेगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि सई, पाखी की चाल से खुद को कैसे बचाएगी.

ये भी पढ़ें- Imlie और आदित्य को रंगे हाथ पकड़ेगी अनु, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sairat917

 

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट ने थामा सई का हाथ तो पाखी बनी विलेन

स्टार प्लस का ‘गुम है किसी के प्यार में’ में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि विराट को गोली लगी थी और वह घायल था लेकिन अब उसके हालत में सुधार नजर आ रहा है. आइए बताते है शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो में यह दिखाया जा रहा है कि सई, विराट से मिलने गई है. और उसने ठान लिया है कि अब वह विराट से कभी दूर नहीं होगी. तो दूसरी तरफ पाखी चाहती है कि सई और विराट कभी ना मिले. और वह खुद विराट के करीब जाने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- ‘मसान’ एक्ट्रेस निहारिका रायजादा लेकर आयी हैं कोरोना वॉरियर्स के लिए ये गाना

 

सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड के अनुसार, विराट पाखी के मुंह पर ही उसे रिजेक्ट कर देगा. और उससे यह भी कहेगा कि सई ने जो उसके लिए किया है वो दुनिया का कोई भी शख्स नहीं कर पाएगा. विराट की बातों को सुनकर पाखी को शॉक्ड हो जाएगी. तो वही सई का टूटे दिल को चैन मिलेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat Love 💙 (@ghkkpm_svp)

 

खबर यह आ रही है कि  शो के अपकमिंग एपिसोड में विराट और सई नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे. अस्पताल में ही सई विराट का खूब ख्याल रखेगी. इस दौरान दोनों अपने प्यार का इजहार करेंगे. सई यकीन दिलाएगी कि वो अब उससे दूर नहीं जाएगी. विराट भी उससे वादा करेगा कि अब वह उसका साथ नहीं छोड़ेगा.

ये भी पढ़ें- जानें क्यों अनिता हसनंदानी को यूजर्स ने जमकर लगाई लताड़, सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो

रिपोर्ट्स के अनुसार सई और विराट को साथ देखकर पाखी को कुछ भी समझ नहीं आएगा। ऐसे में वो दोनों को अलग करने के लिए कई दांव लगाएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाखी उन दोनों के एक-दूसरे से दूर कर पाएगी.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट के लिए सई और पाखी में होगी कैट फाइट, आएगा ये ट्विस्ट

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में लगातार धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है, जिससे दर्शकों का एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है. तो आइए बताते है सीरियल के नए अपडेट्स के बारे में.

सीरियल में आपने देखा कि सई ने विराट के साथ जाने से मना कर दिया है. उसे यह लगता है कि विराट उसे प्यार नहीं करता है. तो वहीं बरखा, सई को बार-बार समझाने की कोशिश कर रही है कि वह और विराट एक हो जाए.

ये भी पढ़ें- एक्टिंग के बाद अब असल जिंदगी में भी सिंगर बने ‘कुमकुम भाग्य’ के ‘किंग’ मिशाल रहेजा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के नए एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. जी हां, प्रोमो के अनुसार विराट एक मिशन पर जाने वाला है, जहां पर उसे गोली लग जाएगी. मिशन टीम उसे अस्पताल में भर्ती करवाएगी. विराट जिंदगी और मौत के बीच जूझेगा.

तो वहीं सई को ये बात पता चलेगा तो वह दौड़ी-दौड़ी विराट के पास आएगी. वह सारे गिले-शिकवे भूल जाएगी. तो उधर पाखी जल-भून जाएगी. और वह अपनी नई चाल से उसे उलझाना शुरु कर देगी.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी की नई चाल का क्या होगा अंजाम, सई-विराट में बढ़ेंगी दूरियां?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

इतना ही नहीं, पाखी सई से ये भी कहेगी कि वो विराट से दूर रहे. दोनों के बीच कैट फाइट शुरु हो जाएगी कि दोनों में से विराट का ध्यान कौन रखेगा.

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी, सई और विराट को  अलग कर पाएगी या वह खुद उन दोनों की जिंदगी से दूर हो जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी की नई चाल का क्या होगा अंजाम, सई-विराट में बढ़ेंगी दूरियां?

स्टार प्लस का  सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. सीरियल में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. तो आइए बताते हैं शो के नए अपडेट्स के बारे में.

सीरियल में जल्द ही पाखी का नया रूप देखने को मिलने वाला है. जी हां, चौहान हाउस से सई के जाने के बाद अब पाखी विराट को पाना चाहती है. तो वहीं उधर सई ने चौहान हाउस में दोबारा आने से मना कर दिया है.

 

तो इधर पाखी विराट के करीब आने की कोशिश कर रही है. पाखी ने विराट के मन में सई के खिलाफ कान भी भरती नजर आ रही है. खबर यह आ रही है कि इस शो के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि विराट, पाखी की इस हरकत से से तंग आ जाएगा और वह उसको मना करेगा. तो पाखी अपनी बेईज्जती बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और सई से बदला लेने का प्लान बनाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

एक तरफ पाखी चाहती है कि विराट और सई को अलग हो जाए तो दूसरी तरफ बरखा चाहती है कि सई और विराट एक हो जाए. बरखा के आने से पाखी का हर एक प्लान चौपट होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAIRAT♡ (@ghkkpm_lovely)

 

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी अपने चाल में कामयाब होती है?  या सई और विराट हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे?

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: चौहान हाउस में होगी पुलकित की एंट्री तो क्या करेगी भवानी

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है, जिससे दर्शकों को एंटरटनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. सीरियल के  अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. तो आइए बताते है क्या होने वाला है शो के अपकमिंग एपिसोड में.

सीरियल के बिते एपिसोड में आपने देखा कि विराट सई को घर से निकाल देता है जिसे देखकर भवानी खूब खुश होती है. तो ये सब देख कर भवानी को लग रहा है कि सई की मौजूदगी में भी वह विराट को अपने चालों में फंसा सकती है.

ये भी पढ़ें- लाइव सेशन के दौरान सुष्मिता सेन के ब्वॉयफ्रेंड रोहमन छिपा रहे थे अपना चेहरा, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

लेकिन खबरों के अनुसार जल्द ही चौहान हाउस में पुलकित और देवयानी की एंट्री होने वाली है. जी हां, विराट (Neil Bhatt) की मदद से पुलकित और देवयानी घर में वापस आ जाएंगे तो दूसरी तरफ भवानी का बुरा हाल होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

 

शो में दिखाया गया था कि पुलकित ने सई से मना किया था कि वो विराट को उसकी किडनैपिंग से जुड़ी बात ना बताए. लेकिन अब पुलकित खुद विराट को सारी सच्चाई बताएगा.

अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि पुलकित के मुंह से सच सुनने के बाद विराट का रिएक्शन क्या होगा. वह पुलकित पर भरोसा कर पाएगा या नहीं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी हुईं ट्रोलिंग की शिकार तो ऐसे दिया करारा जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा सई और पुलकित मिलकर भवानी के खिलाफ साजिश रचेंगे. विराट के सामने भवानी का असली चेहरा लाने के लिए ऐसा करेंगे. भवानी को ये जल्द ही समझ आ जाएगा कि आखिर पुलकित इस घर में वापस क्यों आया है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई की याद में विराट का हुआ बुरा हाल, अपनी गलती के लिए मांगी माफी

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  काफी कम टाइम में दर्शकों के दिल में जगह बना ली है. सीरियल में इन दिनों नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. तो आइए बताते हैं शो के लेटेस्ट ट्रैक के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि सई चौहान हाउस के बाहर खूब तमाशा कर रही है. तो वही दूसरी तरफ सई के लिए चौहान हाउस का दरवाजा बंद हो जाता है. देवयानी और पुलकित की शादी करवाने के बाद सई घर वापस आती है तो ना विराट और ना ही कोई और सदस्य उसके लिए दरवाजा खोलता है.

ये भी पढ़ें- His Story में ‘गे’ के किरदार में नजर आएंगे मृणाल दत्त, देखें Video

 

तो वही सई चौहान हाउस छोड़कर चली जाएगी और वो विराट से ये भी कहती हुई नजर आएगी कि जल्द ही उसके सामने सच आएगा. तो दूसरी तरफ सई के जाने के बाद से विराट का बुरा हाल होगा. वह उसे खूब याद करेगा.

 

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि विराट के सामने जल्द ही भवानी और पाखी की पोल खुलने वाली है कि उन दोनों ने मिलकर किस तरह देवयानी और सई को परेशान किया है. विराट को अपनी गलती का एहसास होगा कि उसने सई के साथ कितना गलत किया है.

ये भी पढ़ें-  रिपोर्टर ने बनाया Imlie और आदित्य का वीडियो क्लिप, अब आएगा नया ट्विस्ट

आप ये भी देखेंगे कि सई भवानी से कहेगी कि वो जल्द ही उसके घमंड को चूर-चूर करने वाली है. सई की बातों को भवानी हल्के में लेगी.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट ने सई को सुनाया खरी-खोटी, तो खिल उठा भवानी का चेहरा

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. मेकर्स इस सीरियल में जबरदस्त ट्रैक लाने वाले हैं, जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होगा.

जी हां, सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक में आपने देखा कि एक बार फिर से विराट और सई के बीच दूरियां बढ़ती जा रही सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि विराट देवयानी और पुलकित के शादी के वेन्यू पर पहुंचकर हर किसी को चौंका देता है.

विराट को देखकर सई बहुत खुश होती है लेकिन उसे नहीं पता है कि विराट के मन में क्या चल रहा है. और वह इस शादी को लेकर क्या बवाल करने वाला है. आज भी विराट समझता है कि पुलकित गलत इसांन है और ऐसे में वह हरगिज नहीं चाहता कि देवयानी और पुलकित की शादी  हो.

ये भी पढ़ें- Imlie और आदित्य आएंगे एक-दूसरे के करीब, तो क्या करेगी मालिनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

विराट, सई से कहेगा कि वो पुलकित और देवयानी की शादी को रोक दे तो वहीं सई विराट की एक भी नहीं सनती है. तो वहीं विराट गुस्से में सई से कहेगा कि उसकी वजह से उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है और अब वो देवयानी की जिंदगी बर्बाद करने पर तुली है.

तो वहीं सई देवयानी की शादी के लिए विराट को ठुकरा देगी. इसके बाद विराट भी सई को सभी को और भी बेइज्जत करेगा. तो दूसरी तरफ विराट का गुस्सा देखकर भवानी की खुशी का तो कोई भी ठिकाना नहीं होगा. भवानी काफी खुश होगी और वो आग में घी डालने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें- Nia Sharma ने बॉयफ्रेंड को बताया झूठा, पढ़ें खबर

 

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: देवयानी की खुशी के लिए सई देगी अपनी शादी की कुर्बानी तो विराट उठाएगा ये कदम

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ काफी कम दिनों में दर्शकों के दिल में जगह बना ली है. इस शो में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा जिससे दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. सीरियल के बिते एपिसोड में आपने देखा कि सई पुलकित और देवयानी की शादी कराने के लिए प्लान बनाती और वह इस शादी को करवाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. अब आपको बताते हैं इसके आगे सीरियल में क्य होने वाला है.

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक में ये दिखाया जा रहा है कि सई ने अपनी जिद पर आकर पुलकित और देवयानी की शादी करवा रही है तो दूसरी तरफ विराट चाहता है कि पुलकित और देवयानी की शादी टूट जाए. क्योंकि विराट को भवानी की चाल के बारे में पता नहीं है.

ये भी पढ़ें- Nia Sharma ने बॉयफ्रेंड को बताया झूठा, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

 

विराट को ये भी नहीं पता है कि भवानी ने गुंडों के साथ मिलकर पुलकित के लिए साजिश रची थी. आज भी विराट को लगता है कि पुलकित गलत इंसान है. तो वहीं सई विराट से ये कहेगी कि देवयानी की ताई की खुशी इसी में है कि वो और पुलकित एक हो जाए.

ये भी पढ़ें- Imlie की मांग में सिंदूर देखकर मालिनी पूछेगी कई सवाल, तो आदित्य का होगा बुरा हाल

 

सई की इस बात को सुनकर विराट का  गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचेगा. इस बात को लेकर उन दोनों के बीच काफी बहस होगी. दोनों के बीच खूब कहासुनी होगी.

तो उधर भवानी ये नजारा देखकर काफी खुश होगी क्योंकि वो भी चाहती है कि देवयानी और पुलकित की शादी कभी ना हो.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की ‘बबीता जी’ ने बयां की दर्दभरी दास्तान, कहा ‘कोचिंग टीचर ने मेरे साथ की गंदी हरकत’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें