Imlie की मांग में सिंदूर देखकर मालिनी पूछेगी कई सवाल, तो आदित्य का होगा बुरा हाल

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों कहानी का ट्रैक आदित्य, इमली और मालिनी के इर्द-गिर्द घुम रही है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. जी हां, जैसा कि शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि आदित्य मालिनी को इग्नोर कर रहा है. और वह इस समय सिर्फ और सिर्फ इमली के बारे में सोच रहा है. तो चलिए बताते है शो के अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि पंडित भविष्यवाणी करता है कि आदित्य की दो शादियां होंगी. ये सुनकर मालिनी काफी परेशान हो जाती है. दरअसल मालिनी के मन में कई तरह के सवाल आते है कि आखिर आदित्य उससे बात क्यों नहीं करना चाहता है?  और उसकी मां आदित्य के खिलाफ मालिनी को खूब भड़काती है.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फेम एक्टर को चेन स्नेचिंग के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार

और वह इमली की बेइज्जती करती है तो वहीं आदित्य इमली को मालिनी के घर पर नहीं रहने देता है और उसके साथ वहां से चल जाता है.

आदित्य और इमली, मालिनी के घर से निकल जाते हैं. आदित्य रास्ते में अपने दिल की बात  इमली को बताता है.  आदित्य कहता  है कि वह उससे बहुत प्यार करता है, इमली उस पर भरोसा कर सकती है.

ये भी पढ़ें- अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का बोल्ड अंदाज हुआ वायरल, देखें Video

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि आदित्य, इमली की मांग में सिंदूर भरेगा. जब मालिनी इमली की भरी हुई मांग देखेगी तो कई सवाल पूछेगी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या आदित्य और इमली की रिश्ते का पर्दाफाश मालिनी के सामने होता है या नहीं.

ये भी पढ़ें- Ghum hai kisikey Pyaar meiin: होली के दौरान करीब आएंगे सई-विराट, तो देवयानी करेगी पुलकित से शादी

Imlie: क्या आदित्य और मालिनी की शादी टूट जाएगी, आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ में लव ट्रैंगल का ट्रैक चल रहा है इससे कहानी में नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का  फुल डोज  मिल रहा है. शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि आदित्य खोया-खोया सा रहता है और मालिनी ये बात नहीं समझ पा रही है कि आखिर आदित्य को हुआ क्या है.

आदित्य चाहकर भी अपने मन की बात भी मालिनी से शेयर नहीं कर पा रहा है, वहीं आदित्य के इस बिहेव से  मालिनी परेशान नजर आ रही है. सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि मालिनी अपने रिश्ते को लेकर कमरे में आदित्य से बात करती है, वह कहती है कि अब आदित्य ने उससे अच्छे से बात करना बंद कर दिया है.

ये भी पढ़ें- पुलिस करेगी बा को गिरफ्तार, तो अनुपमा का होगा बुरा हाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

वह कहती है न ही आदित्य मालिनी को फोन करता है और न ही उस पर ध्यान देता है. मालिनी ये भी कहती है कि वो आदित्य को बहुत मिस करती है. ये बात सुनकर आदित्य इमोशनल हो जाता है, और मालिनी उसके करीब आने की कोशिश करती है, तभी वहां इमली आ जाती है.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फेम एक्टर को चेन स्नेचिंग के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार

मालिनी, इमली को देखकर नाराज होती है और कहती है कि किसी भी पति-पत्नी के कमरे में आने से पहले नॉक कर लिया करो. इतना ही नहीं, मालिनी उसे फटकार भी लगाती है.

सीरियल के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि होली के दिन आदित्य, इमली को अपने घर ले आता है. उसे देखकर घरवाले बहुत खुश होते है. लेकिन मालिनी की मां अनु, इमली को खूब खरी-खोटी सुनाती है. अनु को लगता है कि आदित्य मालिनी को धोखा दे रहा है.

ये भी पढ़ें- अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का बोल्ड अंदाज हुआ वायरल, देखें Video

Imlie और आदित्य के रिश्ते की खुलेगी पोल तो क्या करेगी मालिनी

स्टार प्लस के सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों  हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. कहानी में नया ट्विस्ट आने वाला है, जिससे कई बड़े खुलासे होने वाले है. तो आइए बताते हैं सीरियल के नए ट्विस्ट एंड टर्न के बारे में.

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक में त्रिपाठी परिवार होली मनाने की तैयारी कर रहे हैं तो उधर आदित्य इमली को घर लाने के लिए हॉस्टल गया है. तो दूसरी तरफ मालिनी शादी के बाद पहली होली आदित्य के साथ खेलने के लिए एक्साइटेड है.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ एक्ट्रेस Rupali Ganguly का कोरोना रिपोर्ट आया पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन

 

मालिनी चाहती है कि इस खास मौके पर वो आदित्य से ही सिंदूर लगवाए लेकिन आदित्य  तो इमली के पास चला जाता है. ऐसे में घर में आदित्य के ना होने पर दुखी हो जाती है.

तो वहीं आदित्य इमली के हॉस्टल जाकर उससे कहता है घर चलो, इमली बार-बार मना करती है लेकिन वह इमली की कोई बात नहीं सुनता, उससे अपने दिल की बात कहता है फिर वो दोनों वहां जमकर होली खेलते हैं.

ये भी पढ़ें- आदित्य से मिलने दिल्ली पहुंची Imlie तो प्रकाश ने उठाया ये कदम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

 

आदित्य, इमली को लेकर घर जाता है, घरवाले इमली को देखकर बहुत खुश होते हैं. उधर मालिनी के मन में शक होता है पर वह भी इमली को गले लगाती है. सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या घरवालों के सामने इमली और आदित्य के रिश्ते की पोल खुलती है या नहीं.

आदित्य से मिलने दिल्ली पहुंची Imlie तो प्रकाश ने उठाया ये कदम

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’  में कहानी का ट्रैक में नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि आदित्य, इमली को पगडंडियां छोड़कर वापस दिल्ली आ चुका है और वह इमली को बहुत मिस कर रहा है. इस हालत में मालिनी को उस पर शक होता है.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि दिल्ली आने के बाद भी आदित्य, इमली की याद में खोया है  तो उधर इमली भी आदित्य को बहुत याद कर रही है. और ऐसे में वह प्रकाश के फोन से आदित्य को कॉल करती है.

ये भी पढ़ें- मीठी के सामने खुलेगा आदित्य और मालिनी की रिश्ते का सच, Imlie में आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

आदित्य की आवाज सुनकर इमली काफी इमोशनल हो जाती है. तो वहीं मालिनी आदित्य के फोन में अनजान नंबर देखकर मालिनी को शक होता है.

ऐसे में आदित्य के सोने के बाद मालिनी इस नंबर पर फोन लगाती है. और वह प्रकाश को बताती है कि वो आदित्य की पत्नी बोल रही है. ये बात सुनकर प्रकाश शॉक्ड हो जाता है.

 

तो वहीं प्रकाश इमली से उसके और आदित्य के रिश्ते के बारे में सच जानने की कोशिश करता है. और इमली उससे कहती है कि तुम ये बात किसी को नहीं बताओगे. इमली प्रकाश को इमोशनली ब्लैकमेल करना शुरू करती है और प्रकाश की बोलती बंद हो जाती है.

ये भी पढ़ें- एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर ‘अनुपमा’ फेम Sudhanshu Pandey ने किया ये खुलासा

तो वहीं दूसरी तरफ इमली, प्रकाश के साथ आदित्य से मिलने दिल्ली जाती है. अब इस सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा इमली हॉस्टल में रहती है या आदित्य के घर.

मीठी के सामने खुलेगा आदित्य और मालिनी की रिश्ते का सच, Imlie में आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’  में इन दिनों कहानी एक नया मोड़ ले रही है. शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा था कि देव पगडंडिया आ चुका है और वह इमली से माफी मांगता है. सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं, शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

मिली जानकारी के अनुसार शो के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि देव, मीठी से आदित्य का सच बता देगा. हालांकि देव को नहीं मालूम है कि आदित्य की शादी पहले इमली से भी हुई है.

ये भी पढ़ें- ‘जमाई राजा’ फेम Ravi Dubey ने डिलीट किया इंस्टाग्राम अकाउंट, सामने आई ये वजह

 

देव, मीठी से ये भी कहेगा कि वह अपने समधियों का शुक्रगुजार है कि उनके कारण ही वह इमली से मिला. देव की ये बात सुनकर मीठी सदमे में चली जाएगी.

देव के खुलासों के बीच आदित्य की एंट्री होगी और यहीं पर दर्शकों को महाट्विस्ट देखने को मिलेगा. तो वहीं इस बीच अनु भी पगडंडिया आ जाएगी और इसके बाद वो इमली और आदित्य की जमकर क्लास लगाएगी.

 

हाल ही में इस सीरियल में आपने देखा कि देव से मीठी को मिले धोखे की बात करते सत्यकाम आग बबूला हो जाता है और उसे जान से मार डालने की बात कहता है.तो उधर मीठी आकर देव को बचा लेती है. इस दौरान देव मीठी से अपने किए की सजा मांगता है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई देगी भवानी को मात! आएगा ये नया ट्विस्ट

 

Imlie: देव को पगडंडिया में देखकर दंग रह जाएगी अनु तो क्या करेगी इमली

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शक इस सीरीयल से खूब एंटरटेन कर रहे हैं. हालांकि इस सीरियल को ऑनएयर हुए ज्यादा टाइम नहीं हुआ है पर इस शो ने अपनी कहानी से दर्शकों के दिल में जगह बना ली है. तो आइए बताते हैं इस सीरियल के करेंट ट्रैक के बारे में.

हाल ही में इस सीरियल में दिखाया गया कि देव अपने घर पर मुंबई जाने की बात कहकर निकलता है लेकिन अनु को शक हो जाता है कि देव मुंबई नहीं बल्कि कहीं और जा रहा है. तो कहानी में अब एक दिलचस्प मोड़ आया है.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में कभी नहीं लौटेंगी दया बेन! पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABHIJIT (@somethingnewbyabhii)

 

शो के करेंट ट्रैक की बात करे तो आदित्य तीन दिन से पगडंडिया में रहकर इमली के घरवालों के साथ ठहरा हुआ है. पगडंडिया में आखिरी दिन आदित्य, इमली और उसके घरवालों को रेस्टोरेंट में खाना खिलाने ले जाता है और यहीं पर देव की धमाकेदार एंट्री होती है.

तो वहीं शो में आपने देखा था कि देव ने पहले ही सोच लिया था कि आने वाले दिनों में वो इमली की मां से अपने किए की सजा मांगेगा और इमली को अपना नाम देने की बात कहेगा.

ये भी पढ़ें- Bhabiji Ghar Par Hain की अनिता भाभी ने अपने पति के हेटर्स को लगाई लताड़, कही ये बात

 

देव की ये सारी बातें सुनकर इमली हैरान हो जाती है. तो वहीं शो में दिखाया जाएगा कि जब इमली देव (Indraneel Bhattacharya) से कुछ कहेगी कि तभी अनु पगडंडिया पहुंच जाएगी.

अनु पहले देव को पगडंडिया में देखकर हैरान रह जाएगी लेकिन जैसे ही उसकी नजर आदित्य पर पड़ेगी, उसके होश ही उड़ जाएंगे, अनु को समझ नहीं आएगा कि आखिर आदित्य वहां पर क्या कर रहा है. तो उधर अनु इमली को खरी खोटी सुनाएगी और तभी आदित्य का गुस्सा फूट पड़ेगा.

अब इस सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. मेकर्स ने इस ट्रैक को दिलचस्प बनाने के लिए काफी तैयारी की है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें