अब्दु रोजिक-एमसी स्टैन की लड़ाई पर प्रियंका चाहर चौधरी ने दिया मजेदार रिएक्शन

इन दिनों बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट के बीच घर से बाहर भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है एमसी स्टैन और अब्दु रोजिक के बीच विवाद चल रहा है अब्दु ने एससी स्टैन को लेकर कई बातें कही है वहीं, एमसी स्टैन ने इऩ बातों को इग्नोर किया है लेकिन इनकी लड़ाई पर पहले शिव ठाकरे ने बयान तो, अब प्रियंका चाहर चौधरी ने अपना हैरान कर देने वाला बयान दिया है.

आपको बता दें, कि कुछ दिनों से एमसी स्टैन और अब्दु रोजिक के बीच विवाद चल रहा है जिसकी वजह से मंडली टूटती नजर आ रही है साथ ही, इस दूसरे कंटेस्टेंट अपनी बात रखते नजर आ रहे है. ऐसे में एक इवेंट में प्रियंका चाहर चौधरी पहुंची थी जहां, मीडिया ने उन्हे घेर कर एमसी स्टैन और अब्दु की लड़ाई पर सवाल किया कि आप एमसी स्टेन  और अब्दू रोजिक की लड़ाई पर क्या कहना चाहती हैं? तो प्रियंका ने कहा कि अभी ठीक है न… मैं दूसरों के घर के बारे में क्यों बोलूं. अब उनकी लड़ाई हो रही है और कल उनकी आपस में सहमति भी हो जाएगी. इसलिए ये सब उनकी बातें हैं और वही जानें.

प्रियंका का यह बयान सुनकर फैंस थोड़ा हैरान रह गए हैं. कई लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस ने सही कहा है. तो कुछ बोल रहे हैं कि अगर इतना ही है तो बिग बॉस में क्यों वह सबके मुद्दों में जाती थीं.

क्या नागिन 7 में नजर आएंगी प्रियंका

इवेंट में इसी बीच मीडिया ने उनसे और भी सवाल किए जिसमें मीडिया ने उनसे नागिन 7 के बारें में भी बात कि प्रियंका ने इस सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि इस पर पहले भी हल्ला मच चुका है अगर इस पर हल्ला पहले भी मचा था तो इस बारे में मुझे कुछ आइडिया नहीं है. हां, लेकिन मैं सामने वालों की तरफ से कुछ भी कंफर्म होने से पहले बोलना नहीं चाहती हूं जब ऐसा कुछ होगा, तो जरूर बोलूंगी.

YRKKH के अभिमन्यु के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी प्रियंका चाहर चौधरी

प्रियंका चाहर चौधरी ( Priyanka chahr chaudhary ) और हर्षद चौपड़ा (Harshad chopda) दोनों ही टीवी इंडस्ट्री की जानी -मानी हस्ती है प्रियंका हाल ही में बिग बॉस 16 खेल कर निकली थी जहां उन्हे शेरनी का टौग मिला था, वहीं दूसरी ओर हर्षद चौपड़ी अभिमन्यु बन “ये रिश्ता क्य़ा कहलाता है” में लोगों का दिल जीत रहे है, दोनों ही एक्टिंग की दुनिया से वाकिफ है और दोनों ही एक्टिंग में माहिर है जिसकी वजह से दोनों के कई फैंस है जो उन्हे फोलो करते है और उनपर प्यार भी बरसाते है. लेकिन अब दोनों ही कलाकर एक ही स्क्रीन पर जल्द ही नजर आने वाले है.जिसे लेकर दोनों के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड़ है.

आपको बता दे, कि प्रियंका चाहर चौधरी और हर्षद चौपड़ा दोनों एक वीडियो म्यूजिक में नजर आने वाले है सोशल मीडिया पर फैन पेज के जरिए इस खबर का खुलासा हुआ है जिसके बाद दोनों के फैंस काफी खुश नजर आ रहे है.दोनों को एक वीडियो के लिए अप्रोच किया गया है जिसके लिए दोनों ने हां भी कर दी है. अब दोनों ही जल्द म्यूजिक वीडियो की शूटिगं शुरु करने वालें है. इस एक खबर ने फैंस को एक्साइडेट कर दिया है. सोशल मीडिया पर अब फैंस पूछ रहे हैं कि क्या यह खबर सच है. तो कुछ लोगों को कहना है कि दो सुंदर लोगों को एक साथ देखने का वह इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Play Dmf (@playdmfofficial)

अकिंत के साथ नजर आई थी प्रियंका

हर्षद चोपड़ा के साथ स्क्रीन शेयर करने से पहले प्रियंका चाहर चौधरी अपने करीबी दोस्त अंकित गुप्ता के साथ नजर आई थीं। दोनों का एक गाना रिलीज हुआ, जिसका टाइटल ‘कुछ इतने हसीन’ है। इस गाने को फैंस के बीच काफी ज्यादा पसंद किया गया। गाने में प्रियंका और अंकित की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने के लिए मिली, जिसने फैंस को खुश कर दिया था। बता दें कि दावा किया जा चुका है कि प्रियंका और अंकित एक दूसरे को डेट करते हैं लेकिन दोनों ने हमेशा एक दूसरे को अच्छा दोस्त ही बताया है.

Natu Natu गाने पर जमकर नाची मोनालिसा, डांस वीडियो हुआ वायरल

बिग बॉस 10 फेम मोनालिसा अक्सर ही मीडिया की सुर्खियों में रहती है  मोनालिसा (Monalisa)सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है, इंस्टाग्राम पर उनके कई फोलोअर्स है जो उन्हे फोलो करते है. ऐसे में हाल ही में मोनालिसा का एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिस वीडियो में मोनालिसा नाटू-नाटू गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है और अब ये वीडिय़ो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

आपको बता दें, कि एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ ने ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. अब ‘नाटू नाटू (Natu Natu Song)’ गाने का खुमार सेलेब्स के भी सिर चढ़कर बोल रहा है. इस गाने पर मोनालिसा ने डांस किया. जिसकी वीडियो देख फैंस जमकर कमेंट कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

इस वीडियो में मोनालिसा  अपने मेकअप रूम में ‘नाटू नाटू’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनालिसा येलो कलर की शॉर्ट फ्लोलर ड्रेस पहनकर ‘नाटू नाटू’ पर जबरदस्त डांस कर रही हैं. वीडियो में मोनालिसा के एक्सप्रेशंस और डांस स्टेप्स बेहद ही जबरदस्त लग रहे हैं. ‘आरआरआर (RRR)’ के गाने पर मोनालिसा का यह डांस लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और फैंस एक्ट्रेस की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोग मोनालिसा को उनके डांस के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं.

ट्रोलर्स के निशाने पर आई मोनालिसा

एक यूजर ने मोनालिसा के डांस की तारीफ करते हुए लिखा, “बहुत ही शानदार डांस, भोजपुरी की सबसे हॉट एक्ट्रेस.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “पूरे देश के लिए सबसे गर्व करने वाला गाना.” एक यूजर ने मोनालिसा को ट्रोल करते हुए लिखा, “जब डांस नहीं आता तो आप मत करो.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने मोनालिसा के डांस को ही ‘भयानक’ बता दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

GHKKPM: सई और सत्या की होगी मुलाकात, तकरार से होगी प्यार की शुरुआत!

स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में इन दिनों हिट चल रहा है शो में आने वाले मोड़ शो को और बेहतर बना रहे है नया सस्पेंस तो ये है कि सई के लिए नया प्यार शो में एंट्री करने जा रहा है जिसकी शरुआत तकरार से शुरु होने जा रही है वो शो इन्ही वजह से टीआरपी की रेस में चल रहा है लेकिन शो में आने वाला मोड़ यही खत्म नहीं होता है.अपकमिंग एपिसोड़ में क्या होने वाला आइए बताते है.

‘गुम है किसी के प्यार में’ में आयशा सिंह ने के लिए नए हीरो की एंट्री तक हो गई है और मेकर्स की ये मशक्कतें धीरे-धीरे रंग भी ला रही हैं. बीते दिन भी आयशा सिंह और नील भट्ट के ‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया गया कि सई को पूरे परिवार का प्यार मिलता है, जिसे देखकर पत्रलेखा बौखला जाती है. वह पूरे परिवार से कहती है कि अगर किसी को कुछ चाहिए तो वह उससे बोलें न कि सई से. इसके साथ ही पत्रलेखा सई को ताना मारती है कि वह चव्हाण परिवार की मालकिन न बने.

शो में जल्द ही देखने को मिलेगा की डॉक्टर सत्या और सई की मुलाकात होगी.लेकिन पहली ही मुलाकात में दोनों लड़ने लग जाते है. क्योंकि डॉक्टर सत्या सई को ताने मारते हैं, “आप सच में इंटरनेट पर भरोसा नहीं करतीं, वरना आपको मेरी डिग्री और मेरा काम दोनों ही पता चल जाता.” इसके साथ ही डॉक्टर सत्या ऑपरेशन थिएटर में स्पीकर के साथ घुसते हैं, जिससे सई को परेशानी होती है. वह उन्हें गाना बंद करने के लिए कहती है.

ड्रामा करेंगी पत्रलेखा

आगे देखने को मिलेगा कि विराट सई और सवि का कमरा खूबसूरती से सजाता है.लेकिन पत्रलेखा वहां आकर गेस्ट रूम लिख देती है और कहती है, “मैं चाहती हूं कि लोगों के दिमाग में ये रहे कि यहां आए लोग मेहमान हैं और ये गेस्ट रूम है.” विराट जहां उसकी बातों पर नाराज हो जाता है तो वहीं काकू मुस्कुराती हैं और कहती हैं, “किसी के कुछ लिख देने से किस्मत का लिखा नहीं बदल जाता और वैसे भी आज मैंने पढ़ा था कि सई की जिंदगी में नई शुरुआत होने वाली है.

सई को चुगलखोर कहेंगे सत्या

आयशा सिंह के ‘गुम है किसी के प्यार में’ में एंटरटेनमेंट यहीं पर खत्म नहीं होता है. शो में जल्द ही देखने को मिलेगा कि ऑपरेशन थिएटर में सत्या की हरकतें देखकर सई अपने सीनियर डॉक्टर के सामने उसकी शिकायत करने लगती है. उसकी ये हरकत देखकर सत्या उसे ‘चुगलखोर’ बताता है. वहीं सीनियर डॉक्टर सत्या की तारीफ करते हैं और कहते हैं कि इतनी जल्दी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए.

नच बलिए 10 में आमने सामने होंगे अनुपमा और अनुज, शो के मेकर्स ने दिया ऑफर

टीवी सीरियल अनुपमा अपनी कहानी की वजह से टॉप पर चल रहा है शो में आने वाले मोड़ शो को बेहतर बना रहे है साथ ही सभी के दिलो पर राज कर रह है शो के लीड़ रोल में अनुपमा और अनुज दोनों काफी फेमस है. ऐसे में नच बलिए शो में दोनों को आमने -सामने देखा जा सकता है. जी हां, बिग बॉस 16 के बाद नच बलिए 10 शुरु होने जा रहा है जिसमें अनुपमा और अनुज नजर आ सकते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

आपको बता दें, कि नच बलिए के मेकर्स ने पॉपुलर जोड़ियों को अप्रोच किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा फेम रुपाली गांगुली औ गौरव खन्ना को भी शो का ऑफर मिला है. इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैंस का बज हाई हो गया है. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं अगर ये दोनों शो पर आते भी है तो गौरव खन्ना अपनी पत्नी अकांक्षा चमोला के साथ नजर आएंगे. बता दें कि काफी समय बाद ‘नच बलिए 10’ टीवी पर वापसी करने वाला है. बताया जा रहा है कि शो को प्रिंस नरुला और युविका चौधरी होस्ट करने वाले हैं. नच बलिए 9 को प्रिंस और युविका ने ही जीता था.

टीआरपी की रेस में कौन?

कुछ दिनों पहले ही 2023 के नौंवे सप्ताह की टीआरपी लिस्ट सामने आई है इस टीआरपी लिस्ट को देखकर कहा जा सकता है कि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का टीवी शो ‘अनुपमा’ एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

इस शो की टीआरपी रेटिंग इस बार पिछले सप्ताह के मुकाबले कहीं ज्यादा रही. वहीं गुम है किसी के प्यार में’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की रेटिंग में भी सुधार देखने को मिला है. इस लिस्ट में टीवी शो पंड्या स्टोर बाहर हो गया है. पहले इसे अच्छी खासी रेटिंग मिल रही थी.

GHKKPM: शो में होगी धीरज धूपर की एंट्री, सई के साथ करेंगे रोमांस

गुम है किसी के प्यार में शो इन दिनों हिट चल रहा है शो टीआरपी की रेस में दौड़ रहा है शो में हर दिन आने वाले नए मोड़ शो को हिट कर रहे है ऐसे में मेकर्स एक नया ट्विस्ट लेकर आए है और सई के हिरों की ऐंट्री कराई है जी हां, धीरज धूपर शो में नई एंट्री करेंगे. जो कि सई के हिरों है. इस बात ने फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दी है. मामले पर ‘गुम है किसी के प्यार में’ से जुड़े करीबी सूत्रों ने भी चुप्पी तोड़ी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सई के लव इंटरेस्ट के लिए एक्टर धीरज धूपर को चुना गया है. हालांकि शो के करीबी सूत्रों ने इस बात को अफवाह करार दिया. सूत्रों का कहना है कि धीरज धूपर ‘गुम है किसी के प्यार में’ का हिस्सा नहीं बनेंगे. बता दें कि इससे पहले शो से जुड़े सूत्रों ने बताया था कि मेकर्स सई के लव इंटरेस्ट के लिए एक्टर की तलाश कर रहे हैं. हालांकि वह एक्टर धीरज धूपर नहीं होंगे. बता दें कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लिए धीरज धूपर से पहले राहुल सुधीर का नाम भी सामने आया था. लेकिन जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो एक्टर ने बताया कि उन्हें ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लिए अप्रोच नहीं किया गया है.

जल्द आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

बता दें कि आयशा सिंह और नील भट्ट स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ में जल्द ही देखने को मिलेगा कि विराट भांग के नशे में सई को अपने साथ चव्हाण निवास लेकर चला जाएगा और पत्रलेखा उसकी शक्ल ही देखती रह जाएगी. इतना ही नहीं, विराट पूरे परिवार के सामने उससे अपने दिल की बात कहेगा.

तेजस्वी और करण के ब्रेकअप की उड़ी खबरें तो राजीव आदित्य के पोस्ट ने दिलाई राहत

टीवी जगत की करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश अब तक की सबसे हिट जोड़ी मानी जाती है दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और फोटो अपलोड़ करते रहते है ऐसे में बीते होली के दिन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, खबर है कि दोनों को ब्रेकअप हो गया है बता दें, कि करण ने ट्वीटर पर एक शायरी शेयर की जिसके बाद दोनों की ब्रेकअप की खबरें वायरल होने लगी. इसी बीच अब राजीव अदातिया ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है और इसे देखकर #Tejran के फैंस को राहत मिली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajiv Adatia (@rajivadatia)

राजीव आदित्य ने शेयर की फोटो

आपको बता दें, कि राजीव आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम पर कपल के साथ फोटो शेयर की . जिसमें तीनों ही बेहद खुश नजर आ रहे है राजीव फोटो में गुजराती डिश थेपला लिए खड़े है. इस फोटो में तेजस्वी और करण के चेहरे पर भी एक लंबी स्माइल है और दोनों को देखकर बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि उनके बीच कोई परेशानी है. इस तस्वीर पर कपल के फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘तेजू और केके खुश रहें और हमेशा साथ रहें.’ वहीं, एक फैन ने राजीव से कहा, ‘ये अच्छा काम किया आपने.

ट्विटर पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

करण कुंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से शायरी में लिखा था, ‘ना तेरी शान कम होती, न रुतबा घटा होता. जो घमंड में कहा, बस वही हंस कर कहा होता.’ करण कुंद्रा की इस पोस्ट को लेकर लोगों ने अपना दिमाग दौड़ाना शुरू कर दिया. कई यूजर्स ने तो एक्टर को बातें सुलझाने तक की सलाह दी. बता दें कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं लेकिन दोनों की लव स्टोरी बिग बॉस 15 में आकर शुरू हुई. इस शो में दोनों करीब आए और बीते दिनों तक कपल की शादी की खबरें भी सामने आ रही थीं.

शालीन भनोट ने टीना दत्ता और सुंबुल से रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, दिखाया असली चहेरा

बिग बॉस 16 शो भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन बिग बॉस के कंटेस्टेंट काफी चर्चा में चल रहे है हाल ही, फराह खान ने अपने घर पार्टी पर सबको इंवाइट किया था, जहां सभी एक साथ पार्टी में देखने को मिले, हालांकि इस पार्टी में शालीन भनोट नजर नहीं आए थे और अब उन्होंने एक इंटरव्यू में टीना और संबुल के रिश्तें को लेकर एक बयान दिया है, जिससे लेकर वो इन दिनों सुर्खियों में है.

आपको बता दे, कि पूरे शो में शालीन भनोट, टीना के साथ कभी सुंबल के साथ रिश्तों को लेकर चर्चा में रहे है.इनका रिश्ता टीना और संबुल के साथ सबसे ज्यादा बार जोड़ा गया लेकिन सबसे ज्यादा लड़ाईयां भी इन्ही के साथ होते देखी गई.अब बाहर आकर शालीन भनोट ने अपने इन रिश्तों के बारें में खुलकर बात की है और बताया कि उन्हे कैसा लगता था, जब सब उन्हे फेक बोलते थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shalin Bhanot (@shalinbhanot)

टीवी एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने ई-टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उनसे सुंबुल और उनके लव एंगल के बारे में पूछा गया. इस पर एक्टर ने कहा कि मैं शो में फेक लव एंगल बनाने के काम नहीं करता. अगर मैं इस शो को करने के लिए इतना ही बेताब होता तो मैं फिनाले से चंद दिनों पहले यह नहीं बोलता कि मुझे यहां से बाहर जाना है. तमाशा अच्छा बना था लेकिन चीजों को अंदर के लोग खराब रूप दे देते हैं. मेरे पास कभी भी कोई गेम प्लान नहीं था और मैंने कभी भी किसी के बारे में गलत बात नहीं की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shalin Bhanot (@shalinbhanot)

वहीं, टीना के बारे में जब शालीन भनोट से पूछा गया तो एक्टर ने कहा कि सुंबुल मेरी अच्छी दोस्त है और मुझे उस पर गर्व है. इसी तरह टीना भी मेरी अच्छी दोस्त है. वह मेरा खूब ध्यान रखती थी. यह बात सच है कि हमारे बीच कुछ ऐसी बातें हुईं, जिससे चीजें खराब हुई हैं. लेकिन मैं इन सब बातों को कोई टैग नहीं देता चाहता.  मुझे एहसास हुआ है कि घर में मैंने जो भी दोस्ती की है उसका अंत खराब हुआ है. इसी वजह से मैं आखिरी दिनों में बस खुश रहना चाहता था. किसी को दोस्त नहीं बनाना चाहता था. वहीं, आखिर में शालीन फेक टैग मिलने पर बोले कि मैं इसका कुछ नहीं कर सकता. मैं लंबे समय से एक्टिंग कर रहा हूं और मुझे असली पॉपुलैरिटी अब मिली है. वहीं, शालीन ने इस चीज बहुत ही भद्दा बताया.

खतरो के खिलाड़ी को मिल गया पहला कंटेस्टेंट, बिग बॉस 16 से होगा कोई एक

इन दिनों बिग बॉस अपनी लास्ट वीक में पहुंच गया है शो को जल्द ही अफना फाइंलिस्ट मिलने वाला है जी हां, 12 फरवरी को शो को लास्ट दिन होगा. शो में कौन वीनर बनेंगा इसका फैसला होना अभी है लेकिन बिग बॉस के टॉप 5 कंटेस्टेंट मे से एक कंटेस्टेंट ने अपनी सीट खतरो के खिलाडी 13 में सीट कन्फर्म कर ली है जी हां, ये कोई औऱ नही बल्कि शिव ठाकरें है जो बिग बॉस के बाद खतरो के खिलाड़ी में नज़र आएंगे.

सलमान खान के शो में टॉप-5 कंटेस्टेंट में शालीन भनोट, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी और एमसी स्टैन ने जगह बनाई है. इसी बीच खबर आ रही है कि ‘बिग बॉस 16’ के टॉप-5 कंटेस्टेंट में से एक के हाथ रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) लग गया है. लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि रोहित शेट्टी ने ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट की घोषणा कर दी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाडी 13’ के होस्ट रोहित शेट्टी पहले दो लोगों की घोषणा करने वाले थे. वह शिव ठाकरे और अर्चना गौतम को शो में लेने वाले हैं. लेकिन अब लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि शिव ठाकरे को ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के पहला कन्फर्म कंटेस्टेंट घोषित कर दिया गया है.

गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 16’ का एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया था. इस प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर के अंदर आते ही रोहित शेट्टी किक मारकर कांच तोड़ते हैं और धांसू एंट्री करते हैं. उनका यह अंदाज देख वहां मौजूद कंटेस्टेंट्स हैरान रह जाते हैं. प्रोमो वीडियो में रोहित शेट्टी कहते नजर आए, ‘कहते हैं ना कि न होने से अच्छा है कि देर हो जाए. जितना अंधेरा इस वक्त कैमरा गली में है ना, इससे ज्यादा अंधेरा कंटेस्टेंट्स की आंखों के सामने आने वाला है जब मैं और आप मिलकर इन्हें खतरों का सामना करवाएंगे.’

Anupamaa और परिवार के सामने अनुज करेगा माया का पर्दाफाश! छोटी अनु के बर्थडे में आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस का शो अनुपमा(Anupamaa) इन दिनो काफी बेहतर चल रहा है शो टीआरपी की रेस में दौड़ रहा है शो में हर दिन नए मोड़ शो को एंटरटेनिंग बना रहे है शो में होने वाले टर्न्स शो को ऊचाईयों पर ले जा रहे है इन दिनों शो की कहानी माया और छोटी अनु के बीच चल रही है वही, शो में अनुज माया के कई नए राज खोलते दिखेंगे.

आपको बता दें, कि माया का कहना है कि वह उसकी सगी मां है और वह छोटी अनु को वापस लेने आई है. बीते दिन भी ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि अनुपमा, माया को अल्टिमेटम देती है कि अगर वह 15 दिन में छोटी का दिल नहीं जीत पाई तो उसे छोड़कर चली जाएगी. लेकिन रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mansi malviya (@anupama_love_abhira)

माया बातों-बातों में अनुपमा को बताती है कि दो दिन बात छोटी अनु का जन्मदिन है. यह बात सुनते ही अनुपमा खुश हो जाती है और छोटी अनु का जन्मदिन धूमधाम से मनाने का फैसला करती है. दूसरी ओर माया छोटी का दिल जीतने के लिए उसके साथ समय बिताने की कोशिश करती है. हालांकि जैसे ही अनुपमा छोटी को बताती है कि उसका जन्मदिन है और वे उसे साथ में सेलिब्रेट करेंगे, छोटी तुरंत अनुपमा के गले लग जाती है और माया केवल मुंह देखती रह जती है.

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा, माया को कान्हा जी की प्रतिमा के सामने लेकर जाएगी और अखंड ज्योत जलाकर प्रण दिलाएगी. वहीं माया भी प्रतिमा के सामने हाथ जोड़कर कहती है कि अगर 15 दिन में वह माया का दिल नहीं जीत पाई तो यहां से चली जाएगी. दूसरी ओर अनुपमा भी कहती है कि अगर 15 दिन में माया ने उसका दिल जीत लिया तो वे उसके रास्ते से पीछे हट जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mansi malviya (@anupama_love_abhira)

गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि अनुज को जैसे ही पता चलता है कि अनुपमा ने माया से वादा कर दिया है और उसे 15 दिन की मोहलत भी दी है. यह सुनते ही अनुज नाराज हो जाता है और अनुपमा से कहता है कि मुझे मेरी बेटी चाहिए, मुझे कोई महान नहीं बनना है और मुझे किसी की कोई परवाह नहीं करनी है. इतना ही नहीं, अनुज अनुपमा के सामने आंसू भी बहाने लगता है, लेकिन अनुपमा उसे किसी तरह संभाल लेती है

अनुज और अंकुश के सामने खुलेंगे माया के राज

एंटरटेनमेंट से भरपूर ‘अनुपमा’ में जल्द ही दिखाया जाएगा कि अनुज अंकुश को माया के बारे में पता लगाने के बारे कहेगा. छानबीन के बाद अंकुश अनुज को माया से जुड़ा ऐसा राज बताएगा, जिसके बारे में सुनते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक जएगी. वहीं अनुज भी फैसला करेगा कि एक बार छोटी अनु का जन्मदिन हो जाए, फिर वह माया का यह राज सबके सामने खोलेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें