बेहोशी की हालत में आदित्य को सहारा देगी Imlie, बचाएगी उसकी जान

टीवी सीरियल ‘इमली’ में  इन दिनों धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों के एंटरटेनमेंटे का डबल डोज मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि सत्यकाम आदित्य पर जानलेवा हमला करने वाला है इसलिए उसका पीछा कर रहा है. आइए आपको बताते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो के लेटेस्ट में दिखाया जा रहा है कि मालिनी को इमली और आदित्य की शादी का पता चल गया है तो ऐसे में वह आदित्य से अलग रहना चाहती है. तो उधर आदित्य इमली से मिलने होटल तक पहुंच जाता है लेकिन इमली से मिलने से पहले ही सत्यकाम के आदमी उसे पकड़ लेते हैं और आदित्य को एक जंगल में ले जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Choti Sardarni फेम Abhilasha Jakhar बनीं मां, दिया बेटे को जन्म

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो वहीं सत्यकाम आदित्य से कहता है कि तुमने आदित्य को धोखा दिया है. आदित्य सत्यकाम को यकीन दिलाता है कि वह इमली से प्यार करता है. सत्यकाम उसकी एक नहीं सुनता है और आदित्य के सिर पर वार करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि सत्यकाम आदित्य को जिंदा ही जमीन में गाड़ देगा. जानकारी के अनुसार इमली आदित्य को बचा लेगी. खबर यह भी आ रही है कि शो  में आप यह भी देखेंगे कि बेहोशी की हालत में आदित्य इमली की बाहों में गिर पड़ेगा और इमली उसे होश में लाने के लिए हर कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें- Imlie: मालिनी की जिंदगी में होगी इस शख्स की एंट्री, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

Imlie: मालिनी की जिंदगी में होगी इस शख्स की एंट्री, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों नया-नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है, जिससे सीरियल में खूब धमाल हो रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि इस समय आदित्य, इमली और मालिनी की जिंदगी एक नया मोड़ ले रही है. त्रिपाठी परिवार को पता चल गया है कि इमली, आदित्य की पत्नी है. और ये सच जानने के बाद कहानी में नया ट्रैक आ रहा है. आइए आपको बताते हैं शो के लेटेस्ट अपडेट्स के बारे में.

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि आदित्य मालिनी से माफी मांगेगा तो वहीं मालिनी आदित्य की बात सुनने से भी मना कर देगी. मालिनी फिर उससे झूठ बोलेगी कि उसकी जिंदगी में कोई और है. वह फैसला करेगी कि वो आदित्य को भुलाकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें- Neha Kakkar ने रोमांटिक वीडियो शेयर कर बताया, ‘कैसे होगी पति रोहनप्रीत के बिना जिंदगी’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि मालिनी का यह झूठ ‘सच’ होने वाला है. दरअसल मालिनी की जिंदगी में एक शख्स आने वाला है, जिससे उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाएगी. यह शख्स मालिनी की जिंदगी में खुशियों का रंग भरने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

इस शख्स की वजह से मालिनी आदित्य को भुलाने की कोशिश करेगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि ये अन्जान शख्स मालिनी की जिंदगी में कैसे खुशियों का रंग भरता है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: क्या शुरू होने से पहले ही खत्म होगी विराट और सई की लव स्टोरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

Imlie: आदित्य पर जानलेवा हमला करेगा सत्यकाम, पढ़ें खबर

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ के अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है. जी हां, शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि मालिनी की मां अनु, इमली पर रॉड से वार करती है,  जिसके बाद वो काफी टूट जाती है. आइए आपको बताते है, शो के अपकमिंग एपिसोड के बारे में.

सीरियल में ये दिखाया जाएगा कि आदित्य, मालिनी से सारी बातें बता देगा. वह मालिनी से ये भी कहेगा कि वो इमली से प्यार करता है. आदित्ये की बात सुनकर मालिनी शॉक्ड हो जाएगी. और ऐसे में वह आदित्य को केस की धमकी देगी. आदित्य बताएगा कि इमली उसकी पहली पत्नी है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: चौहान हाउस में सई का स्वागत करेगी पाखी, आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Xxshreyansh creationsx (@meena15k)

 

मालिनी को लगेगा कि इमली ने हर किसी को धोखा दिया है लेकिन जल्द ही वो इस बात को स्वीकार कर लेगी कि इमली और आदित्य के बीच वो आई है. तो दूसरी ओर इमली शहर छोड़कर पगडंडिया जाने का फैसला करेगी.

 

तो उधर आदित्य फैसल  लेगा कि उसे इमली के साथ अपनी पूरी जिंदगी गुजारनी है. वहीं इमली की मां को आदित्य की सच्चाई पता चल चुकी है. और वह आदित्य को सबक सिखाने के लिए ही सत्यकाम के साथ दिल्ली जाएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि सत्यकाम, आदित्य से कैसे बदला लेता है.

ये भी पढ़ें- Imlie पर रॉड से वार करेगी मालिनी की मां अब क्या करेगा आदित्य

 

View this post on Instagram

 

A post shared by #weloveadilie (@adilie.team)

 

Imlie पर रॉड से वार करेगी मालिनी की मां अब क्या करेगा आदित्य

स्टार प्लस का फेमस सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे फैंस को मनोरंजन का जबरदस्त तड़का मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि मालिनी की मां लगातार इमली को परेशान कर रही है तो इमली का भी सब्र का बांध टुटता जा रहा है. आइए बताते है, शो के नए अपडेट्स के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि आदित्य के घरवाले उसे और मालिनी की कोशिश कर रहे हैं. तो वहीं आदित्य और मालिनी ने अपने हनीमून को कैंसिल भी कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फेम टप्पू के पिता का कोरोना से हुआ निधन, पढ़ें खबर

‘इमली’ (Imlie) के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मालिनी की मां फिर से आदित्य के घर जाकर हंगामा करेगी. तो इस बीच इमली भी आएगी और उसे देखकर हर कोई शॉक्ड हो जाएगा. अनु (Jyoti Gauba) सभी के सामने आदित्य को खूब सुनाएगी.

 

मालिनी की मां इमली पर फिर से हाथ उठाएगी. इतना ही नहीं, उसके मां को भी खरी-खोटी सुनाएगी. इस बार इमली चुप नहीं रहेगी. इमली अनु को करारा जवाब देगी.

ये भी पढ़ें- वापस अपने गांव जाएगी Imlie तो टूट जाएगा आदित्य का दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by #weloveadilie (@adilie.team)

इमली का जवाब सुनकर अनु आग-बबूला हो जाएगी और ऐसे में वह इमली पर रॉड से वार करेगी. इमली के सिर पर गंभीर चोट लगेगी. अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि तो आदित्य, मालिनी को अपनी और इमली की शादी के बारे में सब कुछ बता देगा.

वापस अपने गांव जाएगी Imlie तो टूट जाएगा आदित्य का दिल

स्टार प्लस का  सीरियल ‘इमली’ (Imlie)  में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल  रहा है, जिससे शो में खूब धमाल हो रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि इमली, मालिनी के घर रहने के लिए आई है. और अनु की नजर इमली पर टिकी है. तो आइए जानते हैं, शो के नए अपडेट्स के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि आदित्य और मालिनी के बीच पहले की तरह ही वॉर चलेगी तो दूसरी ओर इमली जबसे मालिनी के घर रहने गई है, तबसे अनु की नजर उस पर चौबीस घंटे रहती है.

 

ये भी पढ़ें- Shweta Tiwari के एक्स हसबैंड ने किया सभी आरोपों को खारिज, कहा ‘तुम पहले ही बहुत गिर गई थी’

शो में दिखाया गया कि अनु देखना चाहती है कि घर से निकलने के बाद इमली कहां-कहां जाती है और किस-किससे मिलती है? शो के पिछले एपिसोड में ही दिखाया गया है कि अनु इमली को आदित्य की बाइक पर देख लेती है.

इमली को पता चल जाता है कि आदित्य के कजिन को ब्लड कैंसर है और इसलिए वह आदित्य के घर जाती है. घर पर इमली को देखकर आदित्य की मां को झटका लगता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aslı naz karaca (@imlie.fanntr)

 

Imlie और आदित्य को रंगे हाथ पकड़ेगी अनु, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

आदित्य की मां  इमली से पूछेगी कि आखिर किसकी परमिशन पर वो यहां आई है. ये बात सुनकर इमली को धक्का लगेगा. आदित्य की मां अपना सारा गुस्सा इमली पर ही निकाल देगी. खबर यह भी आ रही है कि इमली अपने गांव पगडंडिया चली जाएगी जिससे आदित्य को धक्का लगेगा.

टूटा Imlie के सब्र का बांध, अनु को दिखाई उसकी औकात

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों कहानी एक नया मोड़ ले रही है जिससे शो में खूब धमाल हो रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि मालिनी की मां, इमली को अपने घर लेकर आई है. और वह इमली को हर समय बेईज्जत करने का मौका ढूढ रही है. अब आपको बताते हैं शो के लेटेस्ट ट्रैक के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालिनी की मां इमली को अपने घर इसलिए लेकर आई है ताकि वह आदित्य और इमली के बीच ना आ पाए. तो वहीं आदित्य इमली से मिलने के लिए कॉलेज गया है. और इस दौरान वह इमली को छोड़ने मालिनी के घर जाएगा.

ये भी पढ़ें- Ghum hai kisikey pyaar meiin: सई ने छोड़ा चौहान हाउस, भवानी की चाल हुई कामयाब

 

ये भी पढ़ें- शादी के 9 दिन बाद ही दर्ज हुई Sugandha Mishra के खिलाफ FIR, जानें क्यों

तो दूसरी तरफ अनु रास्ते में ही आदित्य और इमली को देख लेगी और इमली के घर आते ही वो खूब हंगामा भी करेगी. अनु इमली से पूछेगी कि वो घर कैसे आई, इमली झूठ बोलेगी और कहेगी कि बस से घर वापस आई है. इमली का जवाब सुनकर अनु का खून खौल उठेगा और वो उसे जोरदार तमाचा भी मार देगी.

अनु इमली को मालिनी की दादी के सामने ही खूब सुनाएगी और उसे बिन बाप की औलाद भी कह देगी. अनु के मुंह से ये बात सुनकर इमली को धक्का लगेगा. इतना ही नहीं, अनु ये भी कहेगी कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई, मेरी बेटी और दामाद के बीच आने की, नौकरानी हो नौकरानी की तरह रहो. अनु, इमली की मां को भी भला-बुरा कहेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by indian serial (@indiaseria18)

 

ये भी पढ़ें- Imlie और आदित्य को रंगे हाथ पकड़ेगी अनु, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

शो के अपकमिंग एपिसोड में यह दिखाया जाएगा कि इमली की सब्र का बांध टूट जाएगा. और वह अनु को करारा जवाब देगी. इमली कहेगी, मेरी मां के बारे में एक शब्द मत बोलना. वह आगे कहेगी कि मैं नौकरानी बनी हूं ताकि आपकी बेटी बहुरानी बने.

शो के अपकमिंग एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि इमली के इस जवाब से अनु कैसे आदित्य और उसके परिवार वालों के साथ पेश आती है.

Imlie और आदित्य को रंगे हाथ पकड़ेगी अनु, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है, जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि मालिनी, इमली और आदित्य की सच्चाई जान चुकी है. आइए आपको बताते है शो के नए अपडेट्स के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालिनी अस्पताल से अपने ससुराल आई है. पर अब वह आदित्य का साथ नहीं पाना चाहती है. ऐसे में उसने आदित्य से दरी बनाना शुरु कर दिया है. तो दूसरी तरफ मालिनी की मां अनु इमली को अपने घर ले गई है.  अनु हर समय इमली की बेइज्जती कर रही है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट ने थामा सई का हाथ तो पाखी बनी विलेन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rupi kaur (@imlie_fanpage29)

 

‘इमली’ के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि आदित्य चोरी छिपे इमली को कॉलेज छोड़ने जाएगा. जैसे ही इमली घर वापस आएगी, अनु उससे कई सवाल पूछेगी. इतना ही नही, अनु इमली को थप्पड़ भी मारेगी. अनु ये भी कहेगी कि वो अपनी बेटी और उसके पति के बीच किसी को भी आते हुए नहीं देख सकती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rupi kaur (@imlie_fanpage29)

 

तो वहीं मालिनी की दादी अनु को रोकेगी और उसे समझाएगी लेकिन अनु पर किसी भी बात का असर नहीं होगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में यह भी दिखाया जाएगा कि अनु को पता चल जाएगा कि पगडंडिया में इमली और आदित्य की शादी हो गई थी. इस सच का पता लगते ही अनु बौखला जाएगी और आदित्य की जमकर क्लास लगाएगी.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट को देखकर फूटफूट कर रोई सई तो पाखी का हुआ बुरा हाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie_show (@imliefp_)

 

खबरों के अनुसार अभी भले ही मालिनी आदित्य और इमली से दूर जाना चाहती हो लेकिन आने वाले दिनों में वह अपना हक के लिए लड़ेगी. अब तो अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा कि मालिनी अपने हक के लिए लड़ती है या नहीं.

Imlie की होगी सरेआम बेईज्जती अब क्या करेगा आदित्य

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों कहानी में एक नया मोड़ नजर आ रहा है. जिससे कहानी का एंगल और भी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. तो आइए जानते हैं सीरियल के नए अपडेट्स के बारे में.

सीरियल के बीते एपिसोड में ये दिखाया गया था कि मालिनी ने सुसाइड करने की कोशिश की और अपनी कलाई काट ली. तो वहीं इमली ने अपना खून देकर उसे नई जिंदगी दी है. लेकिन अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है.

ये भी पढ़ें- जानें क्यों अनिता हसनंदानी को यूजर्स ने जमकर लगाई लताड़, सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyoti Gauba (@jyotigauba)

 

शो के लेटेस्ट ट्रैक के अनुसार मालिनी की मां अनु अस्पताल में आकर खूब हंगामा की. वह आदित्य और उसके परिवार को जमकर लताड़ लगाई. इतना ही नहीं, वह झमकी भी दी कि वह आदित्या को कहीं का नहीं छोड़ेगी.

अनु अपनी बेटी मालिनी को भी जमकर सुनाई. अनु ने मालिनी से कहा कि उसकी हिम्मत कैसे हुई अपनी जान लेने की. इसके अलावा उसने मालिनी से ये भी कहा कि वह पहले से ही जानती थी कि आदित्य उसके लायक नहीं है.

ये भी पढ़ें- शादी के 10 साल बाद Mohit Malik बने पापा, पत्नी अदिति शिरवाइकर ने दिया बेटे को जन्म

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि इमली मालिनी के लिए इमली जूस का ग्लास लेकर आएगी और फिर अनु का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा.अनु इमली से जूस का ग्लास लेकर उसके वह उसके ऊपर ही फेंक देगी. और वह इमली को अस्ताल के कमरे से धक्के मारकर बाहर निकाल देगी. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि आदित्य, इमली के लिए आवाज उठाता है या नहीं.

मालिनी के सामने आएगा आदित्य और Imlie की शादी का सच!

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘इमली’ के करेंट ट्रैक में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में जमकर धमाल होने वाला है. तो आइए बताते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

मालिनी के सुसाइड अटैम्ट वजह से आदित्य और उसका पूरा परिवार सदमे में है. और कहानी का ट्रैक पूरी तरह से चेंज हो चुका है. शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा था कि मालिनी को लेकर पूरा परिवार अस्पताल पहुंचता है. तो वहीं मालिनी की की दादी आदित्य को खूब सुनाती है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट के लिए सई और पाखी में होगी कैट फाइट, आएगा ये ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie_show (@imliefp_)

 

एक तरफ इमली, मालिनी की हालत के लिए खुद को कोसती है. मालिनी की जान बचाने के लिए इमली कुछ भी करने को तैयार है. वह अपना खून भी मालिनी को देती है. और विश मांगती है कि मालिनी ठीक हो जाए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahima Singh (@imlie_adii_mun)

शो के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया गया कि मालिनी होश में आते ही आदित्य से सवाल करती है. मालिनी आदित्य से कहेगी कि वो उसे क्या बताने वाला था. तो वहीं आदित्य उसे सच बताने वाला है. आदित्य रोते हुए मालिनी से सिर्फ इतना ही कहेगा, शायद मैंने काफी देर कर दी. मुझे आपको सब कुछ पहले ही बता देना चाहिए था लेकिन आज मैं आपको सब बताने जा रहा हूं.

ये भी पढ़ें- Imlie: क्या मालिनी करेगी दूसरी शादी, सेट से लीक हुई तस्वीर

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में कई धमाकेदार ट्विस्ट होने वाला है. लइमली की हर कोशिश नाकामयाब होने वाली है क्योंकि मालिनी के होश आते ही इमली का सारा सच हर किसी के सामने आने वाला है.

ये भी पढ़ें- कॉलेज में हुई Imlie की रैगिंग तो मालिनी ने इस बात के लिए लगाई डांट

मालिनी को बचाने के लिए Imlie देगी अपना खून! पढ़ें खबर

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’  में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. कहानी एक नया मोड़ ले रही है जिससे नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. तो आइए बताते हैं सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक के बारे में.

शो के लेटेस्ट ट्रैक में ये दिखाया जा रहा है कि मालिनी, आदित्य और इमली जिंदगी के ऐसे मोड़ पर खड़े हैं, जहां तीनों में से किसी को नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा था कि मालिनी, आदित्य और इमली पर शक हो रहा है कि इनके बीच वाकई कुछ चल रहा है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट के लिए सई और पाखी में होगी कैट फाइट, आएगा ये ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rupi kaur (@imlie_fanpage29)

 

तो वहीं आदित्य भी चाहता है कि मालिनी को सच्चाई पता चल जाए कि इमली उसकी पत्नी है. लेकिन इससे पहले ही  कुछ ऐसा हो जाएगा जिसके बाद हर किसी की जिंदगी बदल जाएगी. ‘इमली’ के लेटेस्ट ट्रैक में ये दिखाया जा रहा है कि मालिनी अपनी कलाई काट लेगी.

तो वहीं इमली और आदित्य, मालिनी को अस्पताल लेकर जाएंगे. अस्पताल में डॉक्टर पहले मालिनी को एडमिट करने से मना कर देंगे लेकिन आदित्य की धमकी के बाद उन्हें मालिनी को एडमिट करना पड़ेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aslı naz karaca (@imlie.fanntr)

 

तो मालिनी की ऐसी हालत देखकर उसकी दादी आदित्य को जमकर खरी खोटी सुनाएंगी. दादी की बातों को सुनकर आदित्य शॉक्ड रह जाएगा. और उसे एहसास होगा कि वो मालिनी के साथ कितना गलत किया है.तो वहीं सीरियल में आप ये भी देखेंगे कि कि मालिनी की मां, इमली की बेइज्जत करेगी. और इस बार उसे कोई भी नहीं बचा पाएगा.

ये भी पढ़ें- कॉलेज में हुई Imlie की रैगिंग तो मालिनी ने इस बात के लिए लगाई डांट

मालिनी की हालत काफी खराब हो जाएगी. उस खून चढ़ाने की जरुरत पड़ेगी. इस दौरान इमली आगे आकर मालिनी की मदद करेगी और उसे खून देने के लिए राजी हो जाएगी. लेकिन शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या मालिनी बच पाएगी?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें