मैं जिस डौक्टर के पास काउंसलिंग के लिए जाती हूं उसे मुझे प्यार हो गया है, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं पढ़ीलिखी 28 वर्षीया युवती हूं. कुछ सालों पहले कुछ ऐसी स्थितियां रहीं कि मुझे लगने लगा कि मैं डिप्रेशन में जा रही हूं. मैं कुछ नहीं कर सकती लाइफ में. ऐसे में मैं अपनी काउंसलिंग करवाने के लिए डाक्टर के पास जाने लगी. डाक्टर की उम्र 40 साल की होगी. शादीशुदा है, 2 बच्चे हैं उस के. उस की पत्नी भी डाक्टर है. डाक्टर की थेरैपी सेशन से मुझे बहुत फर्क पड़ा. मुझे ऐसा लगने लगा है कि डाक्टर से ज्यादा कोई और मुझे समझ ही नहीं सकता. मुझे डाक्टर से प्यार हो गया है. मैं ने सोच लिया है कि डाक्टर से अपने दिल की बात कह दूंगी. क्या मैं ने जो फैसला लिया है, ठीक है? डाक्टर से अपने प्यार का इजहार कर दूं?

जवाब

डियर, हम यह अकसर कहते हैं कि प्यार कभी भी, किसी से भी, किसी भी उम्र में हो सकता है लेकिन जानतेबूझाते हुए दीवार पर सिर दे मारना या किसी की हंसतीखेलती गृहस्थी में सेंध मारना कहां की समझदारी है?

डाक्टर आप का काउंसलर है. आप का इलाज कर रहा है. आप की समस्या को समझाना, आप को समझाना उस का जौब है, प्रोफैशन है. आप की तरह न जाने और कितने ही पेशेंट उस के पास आते होंगे. अब वह सब के साथ तो प्यार नहीं करेगा न.

वह आप को समझाता है, इसलिए आप उस से प्रभावित हैं. उस की बातें आप को इंप्रैसिव लगती हैं. इसलिए धीरेधीरे आप को डाक्टर से प्यार हो गया है लेकिन इसे इफैचुएशन कहते हैं. आप को अपने दिल को संभालना होगा.

अब आप काफी हद तक संभल चुकी हैं. आप अपनी थिंकिंग पौजिटिव रखिए. शादी के बारे में सोच सकती हैं. शादी नहीं भी करना चाहतीं तो कुछ क्रिएटिव वर्क कीजिए. घूमेंफिरें, यारदोस्तों से मिलिए. डाक्टर का खयाल अपने दिमाग से निकाल देंगी तो सब के लिए अच्छा रहेगा.

मेरे घरवाले नीची जाति की लड़की से शादी नहीं करने दे रहे हैं, मैं क्या करूं?

सवाल

मेरी उम्र 22 साल है. मैं झारखंड के रांची शहर में रहता हूं. वहां एक लड़की मेरी अच्छी दोस्त है. हम दोनों शादी करना चाहते हैं, पर मेरे घर वाले उस की छोटी जाति को ले कर यह रिश्ता जोड़ने से मना कर रहे हैं, पर हम दोनों एकदूसरे से बहुत प्यार करते हैं. मैं जाति की ऊंचनीच को नहीं मानता हूं. हम दोनों घर से भाग कर शादी नहीं करना चाहते हैं. मैं ऐसा क्या करूं कि अपने परिवार वालों की सोच बदल दूं?

जवाब

जातपांत की जड़ें बहुत गहरी होती हैं, जो आदमी को एक दायरे में बांध कर रख देती हैं. परिवार वालों की क्या किसी की भी यह सोच रातोंरात नहीं बदली जा सकती, क्योंकि यह धर्म के ठेकेदारों, दुकानदारों और दलालों की खोदी हुई ऐसी दलदल है, जिस में आप जैसे कई नौजवान फंसे छटपटा रहे हैं. आप ने बिना जाति का खयाल किए छोटी जाति की लड़की से प्यार किया और अब शादी भी करना चाहते हैं, यह अच्छी बात है. इसी से आदमी आदमी के बीच की खाई पटेगी. किसी की परवाह न करते हुए आप शादी कर लें और अपने लैवल पर जातपांत और भेदभाव वाली सोच का विरोध करते रहें.

भाई चाहता है कि पिता जमीन बेचकर उसे डंकी के रास्ते अमेरिका भेज दें, क्या यह सही है?

सवाल

मैं 21 साल की लड़की हूं और पंजाब के एक गांव में रहती हूं. हमारे गांव के बहुत से नौजवान किसी न किसी बहाने विदेश जाने की फिराक में रहते हैं. मेरा 25 साल का भाई भी इसी चक्कर में लगा हुआ है. वह पिताजी पर दबाव बना रहा है कि जमीन बेच कर उसे अमेरिका भेज दिया जाए.

अभी मैं ने ‘डंकी’ फिल्म में देखा था कि गलत तरीके से विदेश जाने वालों का क्या बुरा हाल होता है. घर में मेरी चलती नहीं है और पिताजी समझ नहीं पा रहे हैं कि जमीन बेचें या नहीं. इस बात से मैं बड़ी परेशान रहती हूं. मैं क्या करूं?

जवाब

आप के पिताजी को चाहिए कि गलत तरीके से विदेश जाने देने के लिए जमीन न बेचें और आप अपने भाई को समझाएं कि पासपोर्ट और वीजा वगैरह बनवाए. इस में देर लगेगी और दिक्कतें भी आएंगी, लेकिन काम कानूनी और पुख्ता होगा.

‘डंकी’ फिल्म से पहले भी चोरीछिपे विदेश जाने वालों की हालत पर कई फिल्में बन चुकी हैं. इन में साल 1978 में आई देवानंद की फिल्म ‘देशपरदेश’ में बेहतर तरीके से बताया गया था कि गलत तरीके से विदेश जाने वालों की दुर्गति कैसेकैसे होती है.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कोई हाथ में नौकरी या रोजगार ले कर भारतीयों का इंतजार या स्वागत नहीं करते हैं. अभी वहां चुनाव प्रचार चल रहा है, जिस में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप घुसपैठियों को जानवर कहते हुए उन से सख्ती से निबटने की बात कह रहे हैं. वहां भारतीय खासतौर से कम पढ़ेलिखे गुलामों सरीखी ही जिंदगी जीते हैं. जब सीधेसीधे जाने वालों के हाल अच्छे नहीं हैं, तो गलत तरीके से जाने वाले तो जिंदगीभर दलालों के रहमोकरम पर रहने के लिए मजबूर रहते हैं.

एस्ट्रोलौजर ने कहा कि मुझे कोई प्यार करने वाला बंदा मिलेगा, उसकी खोज में मन नहीं लगता है, क्या करूं?

सवाल

मुझे एस्ट्रोलौजर की बातों पर विश्वास है. मुझे एक एस्ट्रोलौजर ने बताया कि जल्दी ही मेरे जीवन में एक लड़का आने वाला है जो मुझ से बहुत प्यार करेगा, मेरे साथ वफादार रहेगा और शादी करेगा. उस दिन के बाद मैं उसी लड़के की तलाश में हूं. जहां जाती हूं, मेरी नजरें उसी को तलाशती हैं. मैं हर वक्त उसी के बारे में सोचती हूं. जब भी कालेज जाती हूं, मेरी आंखें उसी को ढूंढ़ती रहती हैं. अब तो हालत यह है कि न खाने को मन करता है और न ही पढ़ाई में मन लगता है. क्या करूं, मुझे बताएं?

जवाब

आप आजकल की यंग पढ़ीलिखी लड़की हैं और इन ज्योतिषियों पर विश्वास करती हैं. जिन्हें अपना खुद का पता नहीं कि कल उन के साथ क्या होने वाला है, वे भला आप का क्या भविष्य बताएंगे. देखिए, हकीकत की दुनिया में जीना सीखिए. ज्योतिषियों पर विश्वास कर अपना सुखचैन मत खोइए.

आप ज्योतिष की बात पर विश्वास कर हरदम उसी लड़के के बारे में सोचती रहती हैं. आप ही सोचिए जिसे कभी आप ने देखा ही नहीं है उसे ढूंढ़ने और उस के बारे में हरदम सोचने का क्या औचित्य? सब्र करें, जब वक्त आएगा तब आप को चाहने वाला खुद ही मिल जाएगा. फिर जी भर कर उस से बातें करना. उसे प्यार करना. लेकिन अभी वास्तविकता में जीते हुए अपने कैरियर पर फोकस कीजिए, जिस से आप का ध्यान उस ओर से हटेगा और आप खुद को काफी रिलैक्स फील कर पाएंगी.

आप अपनी प्रेम समस्याएं, संपादकीय विभाग, मुक्ता, दिल्ली प्रैस भवन, ई-8, रानी झांसी मार्ग, झंडेवाला एस्टेट, नई दिल्ली-110055 पर भेजें.

मैं एक लड़की से प्यार करता हूं, ऐसा क्या करूं कि वह शादी के लिए तैयार हो जाए?

सवाल

मैं दिल्ली में रहता हूं. अच्छी जौब कर रहा हूं. पेरैंट्स कोलकाता में रहते हैं. वे चाहते हैं कि मैं अब शादी कर लूं. मुझे यहां दिल्ली में एक लड़की पसंद आ गई है. 5 महीने से अच्छी जानपहचान हो गई है. इतने क्लोज आ गए हैं कि हम पहली बार रात के लिए एकसाथ होंगे. हम दोनों आपस में फिजिकल होने के लिए रेडी हैं. मैं बहुत एक्साइटेड हूं.

मैं वाकई उस से बहुत प्यार करता हूं और शादी करना चाहता हूं. मुझे वह अपने लिए परफैक्ट लगती है. वह मेरे घर आ रही है तो ऐसा क्या करूं कि उसे अच्छा लगे और वह इतनी खुश हो जाए कि वह भी जल्दी से जल्दी शादी करने के लिए उतावली हो जाए?

जवाब

आप की बातों से लगता है कि वह लड़की भी आप से प्यार करती है. वह भरोसा करती है आप पर, तभी एक रात के लिए आप के घर आने के लिए तैयार हो गई है. आप ने भी लड़की के बारे में पूरी छानबीन कर ली होगी. नहीं की है तो कर जरूर लीजिए क्योंकि आजकल अकेले लड़के को देख कर लड़कियां भी उन्हें ट्रैप में ले रही हैं. शर्म के मारे लड़के किसी को बताते भी नहीं.

खैर, आप पढ़ेलिखे, सम?ादार हैं. सब बातों को आप ने देखपरख लिया होगा. नहीं किया तो कर लीजिए पहले.

अब बात करते हैं कि वह लड़की पहली बार घर आ रही है और आप रात को यादगार बनाना चाहते हैं तो सब से पहले अपना घर पूरी तरह से साफसुथरा रखें और हलकीहलकी सी महक घर में रहे. म्यूजिक का सहारा ले सकते हैं. संगीत धीमा, आनंददायक और कामुक होना चाहिए. जब सिडक्शन की बात आती है तो वातावरण महत्त्वपूर्ण होता है. मोमबत्तियां और लाइटिंग भी सहायक सिद्ध हो सकती हैं. जो कुछ भी करें, धीरेधीरे करें.

सिडक्शन पूरी तरह से गति पर निर्भर करता है. बहुत जल्दी करना काम खराब कर सकता है. इस बात का खयाल रखें कि लड़की को क्या चाहिए और उसे किन चीजों से सुख मिलता है उस की जरूरतों के हिसाब से चलने की कोशिश करें, ताकि यह अनुभव दोनों के लिए सुखद हो. कभीकभी रुक कर पूछें यदि उसे कुछ अच्छा लगा हो और फिर वह कैसे जवाब देती है, इस पर ध्यान दें. हमेशा आगे बढ़ने से पहले इस बात का खयाल रखें कि आप का पार्टनर कौन्फिडैंट और इच्छुक है या नहीं.

मैं एक ऐसी लड़की से प्रेम करता हूं जो पहले से रिलेशनशिप में है, क्या मेरा प्यार सही है?

सवाल

मैं एमबीए कर रहा हूं. मुझे अपने साथ पढ़ने वाली एक लड़की से प्यार हो गया है, यह जानते हुए भी कि उस का पहले से बौयफ्रैंड है. यह भी पता है कि पढ़ाई खत्म होते ही दोनों की शादी हो जाएगी, क्योंकि लड़के का अपना अच्छाखासा फैमिली बिजनैस है. नौकरी ढूंढ़ने की उसे जरूरत नहीं. क्या वह लड़की मेरी नहीं हो सकती. क्या मेरा उस से प्यार करना गलत है?

जवाब

किसी से प्यार करना गलत बात नहीं है. लेकिन जानतेबूझाते हुए जहां पहले से पता है कि सामने वाला आप में जरा भी इंट्रैस्टेड नहीं है, वहां प्यार करना अपनी फीलिंग्स वेस्ट करने वाली बात है. आप का प्यार एकतरफा है. आप जिस लड़की से प्यार कर बैठे हैं वह भी आप से प्यार करे, यह जरूरी तो नहीं. आप उस से जबरदस्ती यह नहीं कह सकते कि ‘मुझ से प्यार करो.’ प्यार किसी से छीना नहीं जा सकता, मांगा नहीं जा सकता. आप जबरदस्ती किसी को फोर्स नहीं कर सकते प्यार करने के लिए.

प्यार तब गलत हो जाता है जब आप प्यार करते हो लेकिन सामने वाले के प्यार को पाने के लिए आप उस के साथ जबरदस्ती करो, बुरा व्यवहार करो, उसे सताओ. कई बार लोग प्यार में पड़ने के बाद सामने वाला अगर प्यार नहीं करता तो उस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं. वह बहुत ही गलत है. जब हम किसी से प्यार करते हैं तो उसे खुश देखना चाहते हैं.

आप यदि सच में उस लड़की से प्यार करते हैं तो उसे उस के बौयफ्रैंड के साथ खुश रहने दें. शादी करने दीजिए. आप को अपने दिल पर कंट्रोल रखना पड़ेगा. उसे पाने की उम्मीद बिलकुल छोड़ दें. वैसे भी, कालेज खत्म होने के बाद आप अपने फ्यूचर प्लान में बिजी हो जाएंगे तो उस लड़की को भूलना आसान हो जाएगा. आप के सामने अभी पूरी लाइफ पड़ी है. लाइफ में कब कोई और टकरा जाए, क्या पता. इसलिए, बी पौजिटिव फौर लाइफ.

मुझे शराब पीने की लत लग गई है मैं चोरी भी कर लेता हूं, मैं क्या करूं?

सवाल

मेरी उम्र 21 साल है. मैं मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में रहता हूं. पिछले कुछ समय से मुझे शराब का नशा करने की आदत पड़ गई है और मैं झूठ बोलना और चोरी करना भी सीख गया हूं. इस बात से घर में बहुत क्लेश रहता है और मेरे मातापिता मुझ से दुखी हो चुके हैं. मैं इस लत से छुटकारा पाना चाहता हूं, पर खुद पर कंट्रोल नहीं रहता  है. शाम होते ही मुझे शराब पीने की तलब लगने लगती है. मैं ऐसा क्या करूं कि इस नरक से लौट आऊं?

जवाब

आप जैसी नशेड़ी, निकम्मी औलाद के होते मांबाप ही क्या सभी दुखी रहेंगे. अब जिन ऐबों और शौकों से आप बचे हैं, पहले उन्हें भी पूरा कर ही लेते, फिर मांगते सच्ची सलाह कि मुझे लाइलाज बीमारी हो गई है, किडनी, लिवर वगैरह डैमेज हो चुके हैं, अब मैं क्या करूं. लाचार इतना ज्यादा हो गया हूं कि चार कदम चलने में हांफ जाता हूं. खैर, आप की समस्या में एकलौती अच्छी बात यह है कि आप को अपनी कमजोरियां और गलतियां समझ आ गई हैं और आप उन्हें सुधारना भी चाहते हैं.

भोपाल में जगहजगह नशा मुक्ति केंद्र हैं. आप उन में से किसी एक में जा कर अपना इलाज कराइए. यह लत छूट भी सकती है, लेकिन एक बात याद रखिए कि आप की इच्छाशक्ति यानी विल पावर से ही नशे की लत छूट सकती है. एक बार बस ठान लीजिए कि मुझे इस लत को छोड़ना है, फिर कुछ भी मुश्किल नहीं रह जाएगा. रोज शाम शराब की तलब लगेगी. ऐसे में आप ही खुद को कंट्रोल कर सकते हैं. बाकी सारी टिप्स आप को नशा मुक्ति केंद्र से मिल जाएंगी. इस में मांबाप और दूसरे घर वालों का सहयोग लेंगे, तो आप की हिम्मत और ज्यादा बढ़ेगी.

मैं जिस लड़के से प्यार करती हूं उसे शादी भी करना चाहती हूं लेकिन क्या वह मुझे नौकरी करने देगा?

सवाल 

मैं 23 साल की कुंआरी लड़की हूं. गरीबी के चलते मैं 12वीं जमात के आगे नहीं पढ़ पाई हूं. एक साल से मैं रिलेशनशिप में हूं. लड़का मिडिल क्लास परिवार से है और वह मुझ से शादी करना चाहता है. उस ने यह भी कहा है कि मैं शादी के बाद आगे की पढ़ाई कर सकती हूं, पर उस के घर वालों को घरेलू बहू चाहिए. कहीं ऐसा तो नहीं होगा कि शादी के बाद वे सचमुच मुझे आगे पढ़ने ही न दें? मैं पढ़ कर कोई नौकरी भी करना चाहती हूं. मुझे सलाह दें कि मैं क्या करूं?

जवाब

आप का डर सही भी हो सकता है. लड़का अगर खुद नौकरी में है, तो ऐसी नौबत आने की गुंजाइश कम ही रहेगी.  जिंदगी में कहीं तो भरोसा करना ही पड़ता है, इसलिए सबकुछ ठीकठाक हो तो शादी कर लेना घाटे की बात नहीं.

आप खुद लड़के के घर वालों से एक बार मिल कर अपने मन की बात कह दें. आजकल सभी को कमाऊ बहू चाहिए, इसलिए मुमकिन है कि वे आप की इच्छा का सम्मान करें.

मैं राजस्थान गांव से हूं. मेरे घरवाले मुझसे देह धंधा करवाना चाहते हैं, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 21 साल की लड़की हूं और राजस्थान के एक गांव में रहती हूं. हमारे समाज में लड़की से देह धंधा कराया जाता है और इसे गलत नहीं समझा जाता है. उन्हें पढ़ने भी नहीं दिया जाता है. मैं ने किसी तरह अपने परिवार से लड़झगड़ कर 10वीं जमात पास कर ली है और आगे भी पढ़ना चाहती हूं, पर घर वाले मुझ से देह धंधा कराना चाहते हैं. इस बात से मैं बड़ी परेशान रहती हूं. क्या करूं?

जवाब

आप तारीफ के काबिल काम कर रही हैं, इसलिए बिना घर वालों की परवाह किए अपनी पढ़ाई जारी रखें. जातिगत देह व्यापार ने कैसे कई औरतों को नरक सी जिंदगी जीने के लिए मजबूर कर दिया है, यह आप अपने ही घर, रिश्तेदारी और समाज में देख चुकी हैं. खुद भी इस दलदल से बाहर निकलें और दूसरी लड़कियों को भी निकालें.

घर वाले अगर देह धंधे के लिए मजबूर करें, तो पुलिस की और अपने जिले के कलक्टर की मदद लें. आजकल जातिगत देह व्यापार से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार और कुछ सामाजिक संस्थाएं भी पीडि़ताओं के लिए योजना चला रही है.

इसी साल मध्य प्रदेश के नीमच जिले में बांछड़ा समुदाय की 56 बेटियों को कोर्ट में सम्मानित किया गया था, क्योंकि वे परंपरागत देह धंधा छोड़ कर आप की ही तरह पढ़ाई कर रही हैं. इस में शौर्य वैलफेयर सोसाइटी ने योगदान दिया था. नीमच के कई वकील बांछड़ा जाति के हक की लड़ाई अदालत में लड़ रहे हैं, आप उन से मिल सकती हैं.

मैं बनिया परिवार से हूं और एक एससी लड़के से प्यार करती हूं, लेकिन घरवाले शादी के खिलाफ हैं

सवाल

मैं 22 साल की लड़की हूं और एक 24 साल के लड़के से प्यार करती हूं. वह पिछले 5 साल से मुझे जानता हैं. हम दोनों शादी करना चाहते हैं, पर वह लड़का एससी है और मैं बनिया परिवार से. हमारे पास काफी पैसा भी है. मेरे परिवार वाले समझते हैं कि वह लड़का मेरे पैसे के पीछे है, जबकि वह बड़ा होनहार और पढ़ने में तेज है. मैं क्या करूं?

जवाब

अगर आप को वाकई उस लड़के से प्यार है, तो आप को घर वालों और उन के पैसों का मोह छोड़ना पड़ेगा, जो सच्चा प्यार करने वाले छोड़ भी देते हैं. जातपांत का बंधन तोड़ने के लिए घर वाले तैयार नहीं होंगे. वे कभी नहीं चाहेंगे कि उन की लड़की किसी एससी जाति वाले लड़के से प्यार और शादी करे.

लड़का अगर काबिल, होनहार और समझदार है और आप दोनों एकदूसरे से प्यार करते हैं, तो अपनी मरजी से शादी करें. इस में कोई हर्ज की बात नहीं है, बल्कि यह आप का हक है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें