इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के साथ ‘अनुपमा’ कर चुकी है रोमांस, 24 साल पहले बनी थीं एक्टर की हीरोइन

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. शो के लेटेस्ट ट्रैक में किंजल घर के कामों को लेकर बा से बहस करती है, तो वहीं अनुपमा उसे समझाती है. लेकिन किंजल पर अनुपमा की बातों का कोई असर नहीं हो रहा. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. हाल ही में काव्या यानी मदालशा शर्मा के ससुर ‘बॉलीवुड के सुपरस्टार’ मिथुन चक्रवर्ती सीरियल के सेट पर पहुंचे. उन्होंने शो के कलाकारों के साथ खूब मस्ती की.

मिथुन चक्रवर्ती अपनी बहू मदालसा के अलावा शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) से भी मुलाकात की. जी हां, उन्होंने सभी के साथ फोटो भी क्लिक करवाई. तो वहीं अनुपमा ने मिथुन के साथ फोटो शेयर करते हुए खूबसूरत नोट लिखा है.

ये भी पढ़ें- TMKOC: दिव्यांका त्रिपाठी बनेंगी ‘दयाबेन’? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

रुपाली गांगुली ने बताया है कि बतौर हीरोइन वह पहली बार मिथुन चक्रवर्ती के साथ नजर आई थीं. उन्होंने बताया कि जब मैं 4 साल की थी तब मैंने पहली बार कैमरे का सामना किया था. रुपाली ने लिखा है कि फिल्म के सेट पर पापा और मिथुन से बहुत दांट पड़ती थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

आपको बता दें कि रुपाली गांगुली उम्र में मिथुन चक्रवर्ती से 27 साल छोटी हैं. मिथुन चक्रवर्ती और रुपाली गांगुली ने 1996 में आई फिल्म ‘अंगारा’ में साथ काम किया था.  इस फिल्म में रुपाली मिथुन की हीरोइन थीं. और उन्होंने गुलाबी का किरदार निभाया था.  इस फिल्म को उनके पिता यानी मशहूर डायरेक्टर अनिल गांगुली ने डायरेक्ट किया था.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या की हां में हां नहीं मिलाई नंदू! नाराज हुईं मदालसा शर्मा, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

रुपाली गांगुली की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 8 साल पहले अश्विन वर्मा से शादी की. रुपाली शादी के 12 साल पहले से अश्विन को जानती थी. अश्विन उनके बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

एक इंटरव्यू के अनुसार रुपाली गांगुली ने  बताया था कि वो अश्विन को किसी और के साथ शादी करते नहीं देखना चाहती थीं. रुपाली के मुताबिक, हमारा रिश्ता कुछ ऐसा था कि कभी प्रपोज करने की जरूरत नहीं पड़ी.

TMKOC: दिव्यांका त्रिपाठी बनेंगी ‘दयाबेन’? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

टीवी  इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) अपनी एक्टिंग के कारण चर्चे में रहती हैं. वह  कुछ दिनों  से ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) की शूटिंग कर रही थीं. तो इब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस जल्द ही टीवी शो में नजर आने वाली हैं.

बताया जा रहा है कि दिव्यांका त्रिपाठी को एक पौपुलर टीवी शो में काम करने ऑफर किया गया है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या की हां में हां नहीं मिलाई नंदू! नाराज हुईं मदालसा शर्मा, देखें Video

 

जी हां, बताया जा रहा है कि कि दिव्यांका त्रिपाठी जल्द ही सब टीवी के फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दयाबेन का किरदार निभाने वाली हैं.

 

खबरों की माने तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ने दिव्यांका त्रिपाठी को अप्रोच किया है. तो इसी बीच दिव्यांका त्रिपाठी ने इस खबर को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. एक्ट्रेन ने इस खबर को झूठा करार दिया है.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के वनराज फैन के निधन से हुए दुखी, शेयर किया ये पोस्ट

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा है कि ‘अफवाहें ऐसे ही उड़ाई जाती हैं. इन खबरों का असलियत से कोई नाता नहीं है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक शानदार शो है.

 

उन्होंने आगे या कहा कि इस शो की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है लेकिन मैं इस शो का हिस्सा नहीं बनने जा रही हूं. उन्होंने ये भी कहा कि मैं एक नए कॉन्सेप्ट की तलाश में हूं.

ये भी पढ़ें- Pratyusha Banerjee के बॉयफ्रेंड Rahul Raj Singh ने पेरेंट्स पर लगाए गंभीर आरोप, दिया ये शॉकिंग बयान

 

Anupamaa: काव्या की हां में हां नहीं मिलाई नंदू! नाराज हुईं मदालसा शर्मा, देखें Video

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) को दर्शक काफी पसंद करते हैं. यह शो लगातार टीआरपी लिस्ट में नम्बर वन पर अपना कब्जा जमाए हुए है. इस शो में इन दिनों महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है.  जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है.

इस शो के कलाकार सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वे अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. वे अक्सर वे साथ में मस्ती करते हुए वीडियो फैंस के साथ शेयर करते हैं.

 

हाल ही में अनुपमा की काव्या यानि मदालसा शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नंदिनी यानी अनघा भोसले के साथ नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई से पति होने का हक मांगेगा विराट, आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

बता दें कि शो में अक्सर दोनों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़े दिखाया जाता है. लेकिन इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों रियल रियल लाइफ में काफी अच्छी दोस्त हैं.

 

इस वीडियो में दोनों अपने दोस्ती को लेकर सवाल-जवाब देती नजर आ रही हैं. मदालसा शर्मा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘रियल लाइफ में काव्या और नंदू’

 

अनुपमा सीरियल में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि कव्या, अनुपमा को घर से निकालने का प्लान बना रही है तो वहीं पूरा परिवार अनुपमा (Rupali Ganguly) का समर्थन करता हुआ दिखाई दे रहा है. सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि किंजल अनिपमा के खिलाफ होगी. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा किंजल को समझा पाएगी या उन दोनों का रिश्ता टूट जाएगा?

ये भी पढ़ें- कमाल राशिद खान बदनामी से कमाया नाम

 

GHKKPM: सई से पति होने का हक मांगेगा विराट, आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’  की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि विराट सई से अपने प्यार का इजहार करना चाहता है तो वहीं सई विराट से दूरी बना रही है, शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं, शो के अगले एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई, विराट का दिया हुआ तोहफा भवानी को ले जाकर दे देगी. तो वहीं भवानी विराट को यह बात बता देगी.

ये भी पढ़ें- गोरी मैम का हॉट अवतार देखकर, ‘तिवारी जी’ ने किया ये कमेंट

 

विराट ये बात सुनकर हैरान हो जाएगा. विराट भवानी से पेंडेंट वापस ले लेगा. और फिर विराट सई के पास जाएगा. तो इसी बीच विराट देखेगा कि सई किसी से फोन पर बात कर रही है. सई की बातें सुनकर विराट को जलन होने लग जाएगी. तो ऐसे में विराट, सई से पति के हक की बात करेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by #sairat fanpage (@lost_in_sairat)

 

शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि सई पाखी को मनाने की कोशिश करती है. इसी बीच विराट वापस आ जाता है. विराट को देखकर  देखकर सई खुश हो जाती है. विराट और सई की नजदीकियों को देखकर पाखी जल-भून जाती है.

ये भी पढ़ें- कमाल राशिद खान बदनामी से कमाया नाम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by #sairat fanpage (@lost_in_sairat)

 

विराट  कहता है कि सई उसके लिए बहुत खास है. ऐसे में वो अपनी पत्नी को तोहफा देना चाहता है. तो वहीं इस बात को सुनकर पाखी (Aishwarya Sharma) का दिल टूट जाता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सई विराट को पति होने का हक देगी?

गोरी मैम का हॉट अवतार देखकर, ‘तिवारी जी’ ने किया ये कमेंट

‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hain) फेम सौम्या टंडन यानी गोरी मैम इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने अपनी ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिससे फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

इतना ही नहीं फैंस के अलावा मनमोहन तिवारी के दिल में भी हलचल मच गया है. जी हां, फैन्स के साथ-साथ मनमोहन तिवारी यानी रोहिताश्व गौड़ (Rohitashv Gour) ने भी इन तस्वीरों पर कॉमेंट किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_)

ये भी पढ़ें- कमाल राशिद खान बदनामी से कमाया नाम

मनमोहन तिवारी ने गोरी मैम के इस पोस्ट पर लिखा है, ‘बहुत खूबसूरत’. तो वहीं तिवारी जी के इस कमेंट को देखकर यूजर्स ने ‘तिवारी जी’ की खिंचाई करनी

एक यूजर ने लिखा, ‘लगता है तिवारी जी आज भी पुरानी अनीता भाभी को ही चाहते हैं. तो वहीं दूसरे यूजर ने  लिखा कि  ‘अरे तिवारी जी, विभूति जी पकड़के के मारेंगे आपको. भाभी जी को छेड़ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_)

 

ये भी पढ़ें- गोदभराई में दुल्हन बनीं टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट, पति Suyyash Rai ने यूं लुटाया प्यार

सौम्या टंडन  ने ‘भाबीजी घर पर हैं’ काफी पहले छोड़ दिया हो, लेकिन फैन्स अभी भी उन्हें मिस करते हैं. अब नेहा पेंडसे अनीता भाभी यानी गोरी मैम  का किरदार निभा रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_)

 

हाल ही में सौम्या टंडन विवादों में फंस गई थीं. दरअसल उन पर फर्जी आईडी बनवाकर वैक्सीन लगवाने का आरोप लगा. हालांकि सौम्या टंडन ने इस खबर को झूछा करार दिया और कहा था कि लोग इस तरह की फर्जी रिपोर्ट्स और दावों पर विश्वास न करें.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के वनराज फैन के निधन से हुए दुखी, शेयर किया ये पोस्ट

Balika Vadhu 2: ये नन्हें कलाकार देगें Avika Gor-Avinash Mukherjee को कड़ी टक्कर, देखें Photos

कलर्स टीवी का मशहूर सीरियल ‘बालिका वधू’ जल्द ही अपने नए सीजन के साथ दस्तक देने वाला है. खबर यह आ रही है कि ‘बालिका वधू’ के दूसरे सीजन की नई आनंदी और जगिया की तलाश कर ली गई है.

जी हां, एक रिपोर्ट की मानें तो चाइल्ड आर्टिस्ट वंश स्यानी (Vansh Sayani) सीरियल ‘बालिका वधू’ में जगिया का किरदार निभाने वाले हैं. तो वहीं श्रेया पटेल छोटी आनंदी का रोल प्ले करने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- गोदभराई में दुल्हन बनीं टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट, पति Suyyash Rai ने यूं लुटाया प्यार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vansh Sayani (@vansh_.sayani)

 

आपको ‘बालिका वधू’ के दूसरे सीजन में आनंदी के किरदार में श्रेया पटेल और जगिया के किरदार में वंश स्यानी नजर आएंगे. खबरों की मानें तो सीरियल ‘बालिका वधू’ के सीजन 2 की शूटिंग भी शुरू की जा चुकी है. शो की शूटिंग इन दिनों राजस्थान में की जा रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vansh Sayani (@vansh_.sayani)

 

आपको बता दें कि सीरियल ‘बालिका वधू’ के पहले सीजन में अविका गौर (Avika Gor) ने आनंदी और अविनाश मुखर्जी (Avinash Mukherjee) ने जगिया का रोल प्ले किया था. अविका गौर और अविनाश मुखर्जी के अलावा सीरियल ‘बालिका वधू’ में सुरेखा सीकरी, शशांक व्यास, विक्रांत मेसी और सिद्धार्थ शुक्ला जैसे सितारे भी नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- पति से अलग होने के बाद Nusrat Jahan ने भरा अपनी मांग में सिंदूर, हेटर्स ने लगाई जमकर फटकार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vansh Sayani (@vansh_.sayani)

 

इस सीरियल  में अविका गौर नन्ही आनंदी के किरदार में काफी मशहूर हुईं. ‘बालिका वधू’ के नए सीजन में सुप्रिया शुक्ला, सीमा मिश्रा, संनी पंचोली, रिद्धि नायक शुक्ला जैसे कालाकार नजर आएंगे.

गोदभराई में दुल्हन बनीं टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट, पति Suyyash Rai ने यूं लुटाया प्यार

टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. फैंस को भी उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है. एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं. वह अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों को खूब इंजॉय कर रही हैं.

जी हां, एक्ट्रेस के घर जल्द ही नया मेहमान दस्तक देने वाला है. हाल ही में एक्ट्रेस की गोद भराई की रस्म हुई,  इस रस्म की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में पति Suyyash Rai किश्वर मर्चेंट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के वनराज फैन के निधन से हुए दुखी, शेयर किया ये पोस्ट

 

इन तस्वीरों में किश्वर मर्चेंट पिंक कलर के शानदार ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस पिंक कलर की ड्रेस के साथ किश्वर मर्चेंट ने मैचिंग फ्लोरल ज्वैलरी कैरी की है. वहीं एक वीडियो में किश्वर मर्चेंट लाल रंग का दुपट्टा ओढ़े नजर आ रही हैं.

दूसरी वीडियो में सुयश राय अपने डॉगी के साथ किश्वर मर्चेंट का मन बहलाते नजर आ रहे हैं. सुयश राय की हरकतें देखकर किश्वर मर्चेंट के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट के जाते ही नया प्लान बनाएगी पाखी, होगा सई का जीना दुश्वार

गोद भराई में एक्ट्रेस बिल्कुल दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि इस रस्म के लिए किश्वर मर्चेंट ने अपने हाथ पर एक बच्चे की तस्वीर बनवाई है.

‘अनुपमा’ के वनराज फैन के निधन से हुए दुखी, शेयर किया ये पोस्ट

 टीवी का मशहूर सीरियल अनुपमा फेम सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने  एक फैन को खो दिया है, जिससे वह काफी दुखी है. उन्होंने  फैन की मौत पर शोक जताई है. एक्टर ने फैन की मौत को लेकर इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है.

अनुपमा के वनराज ने अपने फैन की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है. दरअसल एक्टर ने फैन के इंस्टाग्राम अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें आप देख सकते हैं कि इस स्क्रीनशॉट में रूपाली गांगुली के बहुत बड़े फैन होने का दावा किया गया था.

anupama

सुधांशु पांडे ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैन के इंस्टाग्राम पेज का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते लिखा है कि @anupama_sparkale के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. हमने एक रॉयल फैन और उनका आशीर्वाद खो दिया है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट के जाते ही नया प्लान बनाएगी पाखी, होगा सई का जीना दुश्वार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

आपको बता दें कि कुछ दिनों से रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे के बीच अनबन की खबरे आ रही है. बताया जा रहा था कि दोनों के बीच कोल्ड वार चल रहा है. इतना ही नहीं ये भी खबर आई थी कि सेट पर दो ग्रुप बनाए गए हैं. लेकिन इसी बीच सुधांशु पांडे ने अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी. एक्टर ने कहा कि रूपाली और मैं अच्छे को-एक्टर्स और दोस्त भी हैं. हमारे बीच कुछ भी गलत नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

उन्होंने आगे कहा कि कई बार दो एक्टर्स के बीच मतभेद होना बहुत कॉमन है और ये चीजें किसी भी दिन हो सकती हैं. अक्सर ऐसा होता है जब आप ‘किसी बात पर सहमत न हों और थोड़ा परेशान हो जाएं लेकिन फिर बात खत्म हो गई. उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा न केवल सेट पर काम करने वाले एक्टर्स के साथ होता है, यह घर पर भी दो व्यक्तियों के बीच होता है.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ असल जिंदगी में है Sarabhai Vs Sarabhai की नटखट मोनिशा, देखें Video

अनुपमा सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि काव्या, अनुपमा को घर से निकालने के लिए कुछ भी  करने को तैयार है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि किंजल अनिपमा के खिलाफ होगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या काव्या का प्लान सक्सेस होगा?

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट के जाते ही नया प्लान बनाएगी पाखी, होगा सई का जीना दुश्वार

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि सई और विराट एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं तो वहीं पाखी अपनी आदत से बाज नहीं आ रही है और दोनों को अलग करने के लिए नयी चाल चलने वाली है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं, शो के लेटेस्ट एपिसोड में क्या होने वाला है.

शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि विराट- सई पाखी के माता पिता की वेडिंग एनिवर्सरी पार्टी में जाते हैं. तो वहीं पाखी की मां आरोप लगाती है कि सई उनके परिवार के साथ घुलना मिलना नहीं चाहती. एक तरफ सई पाखी की मां को तोहफे में साड़ी देती है. लेकिन पाखी की मां इस तोहफे को लेने से मना कर देती हैं.

ये भी पढ़ें- पति से अलग होने के बाद Nusrat Jahan ने भरा अपनी मांग में सिंदूर, हेटर्स ने लगाई जमकर फटकार

 

तो दूसरी तरफ पार्टी में पाखी बार बार सई को नीचा दिखाती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि भवानी को पता चलेगा कि सई ने पाखी की मां को साड़ी तोहफे में दी है. भवानी इस बात पर हंगामा खड़ा कर देगी. तो दूसरी तरफ विराट मिशन पर जाएगा तो पाखी सई के तोहफे का मुद्दा बनाकर खूब ताने मारेगी. ऐसे में अश्विनी सई को सपोर्ट करेगी.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जा सई पूरे परिवार को अपने कॉलेज में होने वाले फंशन में आने का न्योता देगी. शो के अपकमिंग एपिसड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भवानी और पाखी सई के कॉलेज जाएंगे?

ये भी पढ़ें- Pratyusha Banerjee के बॉयफ्रेंड Rahul Raj Singh ने पेरेंट्स पर लगाए गंभीर आरोप, दिया ये शॉकिंग बयान

Pratyusha Banerjee के बॉयफ्रेंड Rahul Raj Singh ने पेरेंट्स पर लगाए गंभीर आरोप, दिया ये शॉकिंग बयान

छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी ने 1 अप्रैल 2016  में दुनिया को अलविदा कह दिया. ऐसे में उनके फैंस, फैमिली और फ्रेड्स को जबरदस्त झटका लगा था. प्रत्यूषा मौत की खबर सुनने के बाद हर कोई हैरान था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रत्यूषा बनर्जी की आत्महत्या का जिम्मेदार उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह को ठहराया गया था. अब इसी बीच राहुल राज सिंह ने प्रत्युषा के माता-पिता पर गंभिर आरोप लगाए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratyusha Banerjee (@iamprats)

 

एक इंटरव्यू के मुताबिक राहुल ने कहा है कि उन्होंने प्रत्यूषा को नहीं मारा बल्कि उसके माता-पिता के लालच ने उसे मारा था. इतना ही नहीं राहुल ने प्रत्यूषा की करीबी दोस्त काम्या पंजाबी  और विकास गुप्ता  को उनकी मौत के मामले में उनका नाम लेने के लिए फटकार लगाई है.

ये भी पढ़ें- क्या ‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर का है कोई सीक्रेट चाइल्ड? जानें क्या है सच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratyusha Banerjee (@iamprats)

 

खबरों की माने तो राहुल ने कहा है कि मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब अदालत मेरा नाम इस मामले से हटाएगी. मुझे पता है कि मैं दोषी नहीं हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratyusha Banerjee (@iamprats)

 

उन्होंने आगे कहा कि मैंने प्रत्यूषा को नहीं मारा, उसके माता-पिता के लालच ने उसे मार डाला. वह उनकी बढ़ती मांगों को पूरा नहीं कर पाई थी. मैंने उसे बचाने की कोशिश की ना कि उसे मारने की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratyusha Banerjee (@iamprats)

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल ने ये कहा कि मैं उस दिन को कभी नहीं भूल सकता. जिस तरह से प्रत्यूषा के दोस्तों विकास गुप्ता और काम्या पंजाबी ने कोशिश की प्रत्यूषा की मौत के लिए मुझे जिम्मेदार ठहराया जाए. वे जानते हैं कि मैं दोषी नहीं हूं. वे यह भी जानते हैं कि उन्होंने सारा तमाशा क्यों किया.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें