टीवी शो ‘आनंदी गांव की लाडली’ में नजर आएंगी ‘चंद्रकांता’ एक्ट्रेस ऋतु श्री, देखें Photos

‘‘डीडी किसान’’ पर पांच जुलाई से हर सोमवार से शुक्रवार रात आठ बजे प्रसारित हो रहे 52 एपीसोड के सीरियल ‘आनंदी गांव की लाड़ली’ की कहानी बिहार के समस्तीपुर के गांव रोहुआ वारिसनगर की एक सत्य कहानी पर आधारित है, जिसकी नायिका ऋतु श्री हैं.

इसे महज संयोग कहा जाए या कुछ और मगर ऋतु श्री की निजी जिंदगी कहानी भी छोटे शहर से महानगरी मुंबई पहुंचने और फिर अपने मेहनत के बलबूते पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की है.

ये भी पढ़ें- टीवी शो ‘मोलक्की’ के सेट पर लगी आग, गैस लीक के कारण हुआ ब्लास्ट

RITU-

सीरियल ‘‘आनंदी गांव की लाड़ली’’की चर्चा करते हुए ऋतु श्री कहती हैं-‘‘यह छोटे शहर की लड़की के लिए बड़े सपने लेकर आयी है. यह मेरी जिंदगी के काफी करीब है. मैं झारखंड के छोटे से शहर रामगढ़ की रहने वाली हॅूं,जबकि मैने फैशन डिजाइनर का कोर्स जयपुर से किया और वहां से इंटर्नशिप करने के लिए मेरी किस्मत मुझे मुम्बई मं एकता कपूर के प्रोडक्षन हाउस ‘बालाजी टेलीफिल्मस’ तक पहुंचा दिया.

इंटर्नशिप के दौरान ही मुझे ‘बालाजी टेलीफिल्म’की सीरियल ‘चंद्रकांता’ में काम करने का मौका मिल गया और उसके साथ ही फिल्म और सीरियल से मेरा नाता जुड़ गया. ’’

RITU-SHREE

ऋतु आगे बताती हैं- ‘‘सीरियल ‘चंद्रकांता’ में मेरे काम को काफी सराहा गया. इसके बाद मुझे सीरियल ‘कुंडली भाग्य’, ‘सीआईडी’ के अलावा बड़े बजट की फिल्म ‘कुली नम्बर-1’ और ‘फौजी कॉलिंग’ फिल्म में काम करने का मौका मिला.इसके बाद तो किस्मत चल निकली.इस समय मेरे कई सीरियल प्रसारित होने वाले हैं, जिनमे डीडी किसान पर पांच जुलाई से ‘आनंदी गांव की लाडली’ का प्रसारण शुरू हुआ है.

ये भी पढ़ें- गोपी बहू ने दिखाया बेली डांस का तड़का, यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन

यह सीरियल बिहार के एक गांव की आनंदी की कहानी है, जो अपने संघर्ष से गांव की अन्य औरतों की किस्मत बदल देती है. उन्हें आत्मनिर्भर बनाती है. ऋतु कहती हैं-‘‘52 एपिसोड वाले इस सीरियल के अलावा दो एक और प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं. इसके अलावा कुछ फिल्मों के लिए भी बातचीत चल रही है.फिल्मों में कैरियर बनाने में मेरे माता पिता का अमूल्य सहयोग रहा.मेरा मानना है कि अगर परिवार का साथ मिले तो लड़कियां भी लड़को से कम नही है.’’

Barrister Babu: सौतेली सासू मां ने की नई बोंदिता की जमकर तारीफ, कही ये बात

कलर्स टीवी का मशहूर सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’ (Barrister Babu) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो में 8 साल लंबा लीप आने के बाद कहानी एक नया मोड़ ले रही है. शो में बोंदिता बड़ी हो चुकी है. उसके जीवन में और भी कई तरह के बदलाव आने वाले है.

सीरियल में अंचल साहू (Anchal Sahu)  बड़ी बोंदिता का किरदार निभा रही हैं. लेकिन कुछ दर्शक छोटी बोंदिता यानी औरा भटनागर को शो में देखना चाहते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pallavi mukherjee (@pallavipallu1)

 

दरअसल हाल ही में अंचल साहू ने शो में धमाकेदार एंट्री की है. फैंस को नई बोंदिता काफी पसंद आ रही है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो औरा भटनागर को शो में देखना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ की ‘नंदिनी’ असल जिंदगी में हैं धाकड़, वायरल हुआ बॉक्सर अवतार

इसी वजह से जो बड़ी बोंदिता यानी अंचल साहू और छोटी बोंदिता यानी औरा भटनागर की एक-दूसरे से तुलना हो रही है. तो इसी बीच टीवी एक्ट्रेस पल्लवी मुखर्जी, बड़ी बोंदिता के समर्थन में उतर आई हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anchal Sahu Official (@anchalsahu339)

 

पल्लवी मुखर्जी ने बड़ी बोंदिता की खूब तारीफ की है. बताया जा रहा है कि पल्लवी मुखर्जी ने कहा कि वह एक अच्छी कलाकार है. वह बोंदिता के किरदार में खुद को ढ़ालने के लिए काफी मेहनत कर रही है.

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उसने अपने कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी ली है. और वह चाहती है कि दर्शक औरा भटनागर की तरह ही उसे भी प्यार दें. दर्शकों को अंचल साहू के एक मौका तो देना ही चाहिए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anchal Sahu Official (@anchalsahu339)

 

पल्लवी मुखर्जी ने ये भी बताया कि शो की शूटिंग इन दिनों राजकोट में चल रही है. शूटिंग के दौरान मेरी और अंचल साहू की अच्छी दोस्ती हो गई है. हमारी टीम ने बड़ी ही गर्मजोशी के साथ बड़ी बोंदिता का स्वागत किया. अब वह हमारी टीम की हिस्सा है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: कॉलेज जाते वक्त होगा सई का एक्सिडेंट अब क्या करेगा विराट

‘अनुपमा’ की ‘नंदिनी’ असल जिंदगी में हैं धाकड़, वायरल हुआ बॉक्सर अवतार

स्टार प्लस का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में इन दिनों महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. यह शो लगातार टीआरपी लिस्ट में नम्बर वन पर अपना कब्जा जमाए हुए है. इस शो के कलाकार सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वे अपनी फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.

तो वहीं अनुपमा की नंदनी यानी अनघा भोसले (Anagha Bhosale) ने एक तस्वीर शेयर किया है, जिसमें बॉक्सर के अवतार में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह बॉक्सिंग का प्रैक्टिस करती हुई दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- ‘कसौटी जिंदगी के’ एक्टर प्राचीन चौहान गिरफ्तार, लगा छेड़छाड़ का आरोप

 

इस फोटो को शेयर करते हुए अनुपमा की नंदनी ने एक नोट लिखा है. उन्होंने लिखा है कि ‘एक बार फिर से शुरू कर उत्साहित हूं. मैं अपनी बॉक्सिंग फैमिली को पसंद करती हूं. मैंने आप लोगों को बहुत मिस किया.’

 

बता दें कि ‘अनुपमा’  में एक्ट्रेस अनघा भोंसले नंदिनी की किरदार में नजर आ रही है. शो में पारस कलावत यानी समर के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी दिलचस्प है.

ये भी पढ़ें- बिकिनी में बिंदास बालाएं

 

‘अनुपमा’ सीरियल की बात करे तो शो में हाल ही में अनुपमा और वनराज का तलाक हुआ है और वनराज ने काव्या से शादी कर ली है. एक ही घर में काव्या- वनराज और अनुपमा रहते हैं. काव्या अनुपमा को बिलकुल भी पसंद नहीं करती है. वह अनुपमा को खरी-खोटी सुनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई की जीत से भवानी होगी खुश तो पाखी उठाएगी ये कदम

‘कसौटी जिंदगी के’ एक्टर प्राचीन चौहान गिरफ्तार, लगा छेड़छाड़ का आरोप

टीवी का पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी फेम प्राचीन चौहान छेड़छाड़ के मामले में मलाड ईस्ट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जी हां, बताया जा रहा है कि पुलिस ने लड़की की शिकायत पर प्राचीन के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 342, 323 और 506(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- बिकिनी में बिंदास बालाएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pracheen Chauhan (@pracheenchauhan)

 

आपको बता दें कि प्राचीन चौहान ने अपने करियर की शुरूआत टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी’ से की थी. इस शो में एक्टर ने सुब्रतो बसु का किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्होंने सात फेरे, सिंदूर तेरे नाम का, कुछ झुकी पलकें जैसे कई बड़े शो में काम किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pracheen Chauhan (@pracheenchauhan)

 

वर्कफ्रंट की बात करे तो प्राचीन चौहान वेब सीरिज ‘शिट्टी आईडियाज ट्रेंडिंग’ में नजर आ रहे हैं. इस सीरिज में पूजा गौर और छवि मित्तल भी दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘राज कौशल’ के निधन से दुखी हैं ‘अनुपमा’ के वनराज, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pracheen Chauhan (@pracheenchauhan)

 

हाल ही में नागिन फेम एक्टर पर्ल वी पुरी को नाबालिग लड़की से बालात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल पर्ल को जमानत मिल गई है. तो वहीं टीवी एक्टर करन मेहरा की पत्नी निशा रावल ने उनके साथ मारपीट करने का गंभिर आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant बनना चाहती हैं मां, कहा ‘अगर पति वापस नहीं आता है तो लेना होगा फैसला’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pracheen Chauhan (@pracheenchauhan)

 

‘राज कौशल’ के निधन से दुखी हैं ‘अनुपमा’ के वनराज, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेटी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल का बुधवार को निधन हो गया. जिससे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई हुई है. राज कौशल का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ.

डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राज कौशल (Raj Kaushal) की अकस्मिक मृत्यु ने हर किसी को तोड़कर रख दिया है. अनुपमा के वनराज यानी  सुधांशु पांडे  भी इस खबर से बुरी तरह टूट चुके हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई की जीत से भवानी होगी खुश तो पाखी उठाएगी ये कदम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

सुधांशु पांडे ने सोशल मीडिया पर अपनी और राज कौशल की एक तस्वीर को शेयर करते हुए इमोशनल कैप्शन लिखा है. सुधांशु पांडे (वनराज) ने लिखा हैस कि ‘भाई, मुझे कैसे पता रहता कि ये मेरी और तुम्हारी आखिरी सेल्फी होगी.. छोड़कर जाने से पहले मुझे आपको देर तक गले लगाना चाहिए था. ऐसे कैसा चला गया तू ? अभी तो जिंदगी शुरु हो रही थी. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरे हंसते मुस्कुराते दोस्त.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

आपको बता दें कि सुधांशु पांडे की पत्नी मोना पांडे राज कौशल के अंतिम संस्कार में शामिल हुई थीं. एक इंटरव्यू के अनुसार सुधांशु पांडे और राज कौशल 24 साल से एक-दूसरे को जानते थे. एक्टर ने ये भी बताया कि वे राज कौशल को भाई की तरह मानते थे.

ये भी पढ़ें- गोरी मैम का हॉट अवतार देखकर, ‘तिवारी जी’ ने किया ये कमेंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

सीरियल ‘अनुपमा’ की बात करे तो शो में इन दिनों काव्या, किंजल को अनुपमा के खिलाफ भड़का रही है. और इसका असर किंजल पर हो रहा है. जिससे वह बा और बापूजी को खरी-खोटी सुना रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा और किंजल की दोस्ती पहले की तरह  होती  है या नहीं.

GHKKPM: सई की जीत से भवानी होगी खुश तो पाखी उठाएगी ये कदम

स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  की कहानी एक नया मोड़ ले रही है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि सई कॉलेज फंक्शन के लिए तैयारी कर रही है. और वह चाहती है कि पूरा परिवार इस इवेंट में शामिल हो. शो के अपकमिंग एपिसोड में एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है. आइए जानते है, शो के लेटेस्ट  एपिसोड के बारे में.

सीरियल में आपने देखा कि भवानी पहले ही सई के फंक्शन में जाने से मना कर चुकी है. तो उधर सई की एक्सीडेंट की खबर सुनकर भवानी के  शॉक्ड हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- गोपी बहू ने दिखाया बेली डांस का तड़का, यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

इतना ही नहीं भवानी काफी इमोशनल हो जाएगी और उसकी आंखों में आंसू आ जाएंगे. वह परिवार के साथ सई के कॉलेज पहुंचेगी. तो कॉलेज जाने के बाद भवानी को सच समझ आ जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि सई इवेंट में धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देगी. और वह शानदार डांस के जरिए ट्रॉफी जीत जाएगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: कॉलेज जाते वक्त होगा सई का एक्सिडेंट अब क्या करेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @ghkkpm.108

 

तो वहीं सई कहेगी कि ‘मैं अपने काकु को यह ट्रॉफी डेडिकेट करना चाहूंगी.’ सई की बात सुनकर भवानी चौंक जाएगी. और सई का प्यार देखकर भवानी बहुत खुश होगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @ghkkpm.108

 

तो उधर पाखी को लगेगा कि भवानी अब सई की साइड जा चुकी है. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी का नया प्लान क्या होगा?

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या की हां में हां नहीं मिलाई नंदू! नाराज हुईं मदालसा शर्मा, देखें Video

GHKKPM: कॉलेज जाते वक्त होगा सई का एक्सिडेंट अब क्या करेगा विराट

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि  सई को एहसास होता है कि जब भी वह विराट के आसपास रहती हैं तो वह सबसे ज्यादा खुश होती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं, क्या होने वाला है शो में.

‘गुम है किसी के प्यार में’ के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई ने कॉलेज के फंक्शन में घरवालों को बुलाया है लेकिन उसने विराट को इस फंक्शन में आने के लिए नहीं कहा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई से पति होने का हक मांगेगा विराट, आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

 

ये भी पढ़ें- आदित्य के बर्थडे पर दो गुड न्यूज सुनाएगी मालिनी, आएगा ये इमोशनल ट्विस्ट

शो में आप ये भी देखेंगे कि विराट सई से शिकायत करेगा कि आखिर उसने अपने कॉलेज फंक्शन में उसे क्यों नहीं बुलाया? सई विराट को सफाई देते हुए कहेगी कि ये फंक्शन दिन के समय में होगा और वो इस समय अपनी ड्यूटी पर होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

 

तो वहीं कॉलेज फंक्शन में जाने के लिए चौहान हाउस का हर एक मेंबर जाने की तैयारी करेगा. तो उधर ये भी दिखाया जाएगा कि कॉलेज जाते वक्त सई का एक्सीडेंट हो जाएगा. पुलिस चौहान हाउस में आकर ये खबर पूरे परिवार को सुनाएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पुलिस चौहान परिवार को गिरफ्तार करेगी?

ये भी पढ़ें- GHKKM: सई को मनाने के लिए विराट बनेगा लवर बॉय अब क्या करेगी पाखी

टीवी शो ‘मोलक्की’ के सेट पर लगी आग, गैस लीक के कारण हुआ ब्लास्ट

कलर्स का पॉपुलर सीरियल ‘मोलक्की’ (Molkki) के सेट पर आग लग गई है. सेट पर गैस लीक  होने के कारण यह हादसा हुआ.  आइए बताते हैं, यह हादसा कैसे हुआ.

खबरों की मानें तो एकता कपूर का सीरियल मोलक्की के सेट पर आग लग गई. दरअसल एकता कपूर का क्लिक निक्सन स्टूडियो में गैस लीक हुआ, जिसकी वजह से ये धमाका हो गया था.

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant बनना चाहती हैं मां, कहा ‘अगर पति वापस नहीं आता है तो लेना होगा फैसला’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @purvir.supremacy

 

बताया जा रहा है कि धमाके की वजह से सेट पर आग लग गई थी. जब यह घटना हुई, उस समय अमर उपाध्याय और प्रियाल महाजन जैसे सितारे सीरियल की शूटिंग कर रहे थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @purvir.supremacy

 

खबरों के अनुसार ‘मोलक्की’  फेम विपुल यानी नवीन शर्मा ने इस घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि ये घटना ज्यादा बड़ी नहीं थी. हालांकि इस छोटे से ब्लास्ट ने हम सभी को डरा दिया था. उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही हमारी टीम ने आग पर काबू कर लिया था. स्टूडियो में ऐसी घटनाओं से बचने की पूरे इंतजाम किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- TMKOC: दिव्यांका त्रिपाठी बनेंगी ‘दयाबेन’? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @purvir.supremacy

 

सीरियल ‘मोलक्की’ की बात करे तो शो  में जल्द ही धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है. रिपोर्ट्स के अनुसार शो में जैसे ही शादी का सीक्वंस खत्म होते ही वीरेन्द्र प्रताप की पहली पत्नी यानी तोरल रासपुत्रा ‘मोल्क्की’ को अलविदा कहने वाली हैं.

बता दें कि  वीरेन्द्र प्रताप की पहली पत्नी का किरदार  में ‘तोरल रासपुत्रा’ नजर आ रही हैं. वह पूर्वी को घर से बाहर करना चाहती है. इसी वजह से वह पूर्वी और विपुल की शादी करवा रही है.

Rakhi Sawant बनना चाहती हैं मां, कहा ‘अगर पति वापस नहीं आता है तो लेना होगा फैसला’

बिग बॉस फेम राखी इस शो में दर्शकों को काफी एंटरटेन किया है. इस शो से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वह अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में छायी रहती हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार अब राखी ने बताया है कि वह अब मां बनना चाहती हैं. राखी सावंत ने यह भी कहा कि अगर उनका पति वापस आता है तो ठीक है. और अगर उनका पति वापस नहीं आता है तो  उन्हें फ्यूचर में खुद के लिए फैसला लेना होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

ये भी पढ़ें- मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत

एक इंटरव्यू के अनुसार राखी ने कहा कि एक उम्र के बाद मां बनना मुश्किल होता है. अगर कोई बॉलीवुड में लंबे समय तक काम करना चाहता है, तो आप भविष्य में बच्चे पैदा करने का फैसला कर सकते हैं और इसे संभव बनाने के लिए अपने एग्स फ्रीज कर सकते हैं. इसलिए बेहतर है कि कोई उनके एग्स फ्रीज करे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई से पति होने का हक मांगेगा विराट, आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

बताया जा रहा है कि राखी सावंत ने ये भी बताया कि वह अब मां बनने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि  हां, मैं मां बनना चाहती हूं. अब समय हो गया है. मेरे एग्स जमे हुए हैं, इसलिए मैं भी काम कर सकती हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या की हां में हां नहीं मिलाई नंदू! नाराज हुईं मदालसा शर्मा, देखें Video

वर्कफ्रंट की बात करे तो हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘ड्रीम में एंट्री’ में नजर आ रही हैं. वह डांस रिएलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में भी नजर आई थीं.

गोपी बहू ने दिखाया बेली डांस का तड़का, यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन

बिग बॉस फेम और टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी इन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

अब उन्होंने एक बार फिर अपने बेली डांस से फैन्स के दिलों में खलबली मचा दी है. जी हां, देवोलीना ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस का हॉट अंदाज देखने को मिल रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

 

देवोलीना ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि प्रैक्टिस, प्रैक्टिस, प्रैक्टिस, इस डांस से प्यार हो गया है. अभी मैंने इस डांस को पूरी तरह से नहीं सीखा है. अभी भी सीख रही हूं. बहुत जल्द मैं अपना डांस कोर्स पूरा करूं लूंगी, फिर आपके साथ एक और वीडियो शेयर करूंगी. तब आप लोग भी लुत्फ उठाना.

ये भी पढ़ें- इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के साथ ‘अनुपमा’ कर चुकी है रोमांस, 24 साल पहले बनी थीं एक्टर की

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

 

इस वीडियो को देवोलीना के फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक फैन यूजर ने लिखा, आप डांसर को हरा रही हैं तो  वहीं दूसरे यूजर  ने लिखा, गोपी बहू ये क्या.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

 

तो वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘आराम से करो वरना आपका बैकबोन पेन फिर से शुरू हो जाएगा. फैन्स ने  इस डांस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 13’ में बैक इंजरी की वजह से देवोलीनो ने शो को बीच में ही छोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई से पति होने का हक मांगेगा विराट, आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें