बारिश में शाहरुख खान के साथ स्वालीना क्या करना चाहती हैं?

उनकी तमन्ना है कि उन्हें इस बारिश में शाहरुख खान के साथ डांस करने का अवसर मिल जाए. खुद स्वालीना कहती हैं- ‘हर इंसान मानसून का अपने अपने तरीके से लुत्फ उठाता है. मुझे मानसून यानी किक बारिश में भीगना और डांस करने में आनंद आता है. मेरी राय में जिसने बारिश में भीगते हुए डांस नहीं किया, उसने जिंदगी में कुछ नहीं किया.

मेरे लिए बारिश में डांस के आदर्श साथी शाहरुख खान हैं. मैं तो उनके साथ बारिश में भीगते हुए डांस का आनंद लेनाचाहूंगी. फिल्म ‘‘दिल तो पागल है’’ में माधुरी दीक्षित के साथ जिस तरह से शाहरुख खान ने डांस किया है, उसी तरह से मैं उनके के साथ डांस करने का अवसर पाने के लिए इंतजार कररही हूं.

ये भी  पढ़ें- “नच बलिए 9” की इस हौट कंटेस्टेंट की बिकिनी फोटोज 

मुझे बारिश के मौसम में ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ और ‘रूप तेरा मस्ताना’ जैसे गीत सुनना पसंद है. मेरे लिए बारिश का मौसम यानी कि समोसे खाने और मसाला चाय पीने का मौसम है.’’

Edited By- Neelesh Singh Sisodia

कब बनेगी राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म?

रोनी स्क्रूवाला ने करीबन दो साल पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म बनाने का ऐलान किया था, मगर अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि इस फिल्म में अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा का किरदार कौन निभाएगा? जब फिल्म के निर्माण की घोषणा हुई थी, उस वक्त इस फिल्म में राकेश शर्मा का किरदार आमिर खान निभा रहे थे. पर बाद में आमिर खान ने इस फिल्म से यह कहकर किनारा कर लिया कि वह ‘महाभारत’ पर फिल्म करने जा रहे हैं, जिसमें वह कृष्ण का किरदार निभाएंगे.

इस फिल्म से आमीर खान के हटने के बाद शाहरुख खान जुड़े. मगर ‘जीरो’  की असफलता के बाद शाहरुख खान ने भी इस फिल्म को छोड़ दिया. उसके बाद इस फिल्म के साथ विक्की कौशल को जोड़ा गया. विक्की कौषल ने तो खुशी जाहिर की थी कि उन्हे राकेश षर्मा का किरदार निभाने पर गर्व होगा. मगर अब खबर है कि इस फिल्म से विक्की कौशल ने भी दूरी बना ली है.

बहरहाल,सूत्र दावा कर रहे हैं कि अब इस फिल्म में राकेश शर्मा का किरदार रणबीर कपूर निभाएंगे. सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि निर्माता रौनी स्क्रूवाला ने फिल्म को फिल्माने के लिए मुंबई के फिल्म सिटी स्टूडियो में सेट भी लगा लिया है. पर बौलीवुड का एक तबका अभी भी मानने को तैयार नहीं है कि इस फिल्म का निर्माण जल्द शुरू होगा?

फ्लौप हो रहे खानों पर अजय देवगन ने किया कमेंट

पिछला साल यानी 2018 तीनों खानों के लिए बुरा रहा. इस साल शाहरुख, सलमान और आमिर, तीनों की फिल्में बौक्स औफिस पर बुरा प्रदर्शन की, साथ में दर्शकों की आलोचना की शिकार हुईं. इस वाकये पर एक वेबसाइट से बात करते हुए अजय देवगन ने एक खास वजह बताई है.

अजय देवगन ने तीनों खान की फ्लौप फिल्मों पर अपनी राय देते हुए कहा कि पिछले वर्ष सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की जो फिल्में नहीं चली हैं, उसके पीछे एक मात्र कारण यही था कि वह फिल्में अच्छी नहीं थी. जिसकी वजह से वह फिल्में नहीं चली और ऐसा उनकी फिल्म के साथ भी हो सकता है.

आपको बता दें कि पिछले साल सलमान की रेस 3, शाहरुख की जीरो और आमिर खान की ठग्स औफ हिदोस्तान ने बौक्स औफिस पर बेहद खराब प्रदर्शन किया. इस तीनों फिल्मों का बजट काफी अधिक था, बावजूद इसके फिल्में दर्शकों को प्रभावित ना कर सकीं. वहीं कई कम बजट की फिल्मों ने बौक्स औफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया. उन फिल्मों ने बौक्स औफिस पर 100 से 200 करोड़ का व्यापार किया है और यह सिलसिला अभी भी जारी है. जिसके बाद कई लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री में यह भी कहा कि अब तीनों खान के दिन लद गए हैं.

हिंदी मीडियम 2 में शाहरुख को रिप्लेस करेगा ये एक्टर

इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम को दर्शकों से काफी सराहना हासिल हुई थी. फिल्म ने बौक्स औफिस पर तो अच्छा किया ही साथ में लोगों का भी दिल जीता. अब फिल्म के सिक्वल की प्लानिंग चल रही है. हाल में खबर आई कि अपने इलाज के बाद इरफान जल्दी वापस आ सकते हैं. देश वापस आने के तुरंत बाद वो हिंदी मीडियम के सिक्वल पर काम शुरू करेंगे. फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने इस बात की पुष्टि कर दी है. हिन्दी मीडियम 2 का निर्देशन होमी अदजानिया करेंगे.

खबरों की माने तो इस फिल्म में इरफान के अपोजिट करीना कपूर खान होंगी. हालांकि अभी तक करीना की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है. पर अगर करीना फिल्म के लिए हां करती हैं तो इरफान के साथ उनकी ये पहली फिल्म होगी.

आपको बता दें कि हिंदी मीडियम के लिए इरफान को बेस्ट एक्टर का अवौर्ड मिला था. इस फिल्म में हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के पेरेंट्स का स्ट्रगल दिखाया गया था. गरीब परिवार के लोगों को अपने बच्चों के एडमिशन में कौन कौन सी परेशानियां होती हैं इस फिल्म में दिखाया गया था. फिल्म में इरफान राज बत्रा की भूमिका में थे और उनके अपोजिट पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर थीं.

इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इरफान की खराब तबीयत के कारण उनकी जगह शाहरुख को कास्ट किया जा सकता है, खबर थी कि शाहरुख को स्क्रिप्ट भी मिल गया है. पर इस खबर के बाद लगभग इरफान की कास्टिंग तय मानी जा रही है.

क्यों परेशान हैं शाहरुख खान

शाहरुख खान का अभिनय करियर काफी डांवाडोल चल रहा है. हालात यह है कि अब खुद शाहरुख खान की समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्या करें. कुछ समय पहले खबर आयी थी कि शाहरुख खान ‘जीरो’ की असफलता से उबर चुके हैं और अब वह नए जोश के साथ निर्माता सिद्धार्थ रौय कपूर की अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म ‘सैल्यूट’ की शूटिंग  फरवरी माह से शुरू करेंगे.

लेकिन ताजा तरीन खबर है कि शाहरुख खान ने ‘सैल्यूट’ को हमेशा के लिए छोड़ दिया है. शाहरुख खान ने फिल्म ‘जीरो’ में भी इंटरवल के बाद अंतरिक्ष यात्री का किरदार निभाए थे, जिसके लिए उन्हें ट्रेनिंग लेते हुए भी दिखाया गया था. पर ‘जीरो’ असफल रही तो अब वह पुनः अंतरिक्ष यात्री वाली फिल्म नहीं करना चाहते हैं.

एक सूत्र का दावा है, अब शाहरुख खान चाहते हैं कि उन्हे लेकर फरहान अख्तर फिल्म ‘डौन 3’ की शूटिंग शुरू कर दें. पर फरहान ने राकेश ओम प्रकाश मेहरा के साथ फिल्म ‘तूफान’ शुरू करने का ऐलान कर इस फिल्म के लिए आवश्यक बौक्सिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है. यानी कि वह जल्द ‘डौन 3’ शुरू नहीं करने वाले हैं. जिसके चलते शाहरुख खान परेशान हैं कि अब वह क्या करें?  फिलहाल उनके पास एक भी फिल्म नहीं है.

शाहरुख खान की वेब सीरीज ‘द बार्ड आफ ब्लड’ में इमरान हाशमी

फिल्म ‘जीरो’ की असफलता से एक तरफ शाहरुख खान का अभिनय करियर सवालों के घेरे में है, तो वहीं इस असफलता से उनका आर्थिक नुकसान भी बहुत ज्यादा हुआ है. क्योंकि वो फिल्म जीरो के निर्माता भी हैं. फिलहाल बतौर अभिनेता उनके पास कोई काम नहीं है और बतौर निर्माता जल्दबाजी में वह किसी फीचर फिल्म का निर्माण करना नहीं चाहते. इसी के चलते वह इन दिनों एक वेब सीरीज ‘द बार्ड आफ ब्लड’ का निर्माण अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘रेड चिल्ली इंटरटेनमेंट’ के तहत कर रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार वेब सीरीज ‘द बार्ड आफ ब्लड’ में इमरान हाशमी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इसके 45 मिनट के सात एपीसोड प्रसारित होंगे. इसे लेह लद्दाख, मुंबई, गुजरात राजस्थान के अलग अलग शहरों में फिल्माया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि अगस्त के आखिर तक इसे रिलीज  किया जाएगा.

बौक्स औफिस कलेक्शन में औंधे मुंह गिरी ‘जीरो’

‘तनु वेड्स मनु’, ‘रांझणा’ और‘ ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न’ को मिली अपार सफलता के बाद फिल्म निर्देशक आनंद एल राय के बारे में कहा जाने लगा था कि वह जिस फिल्म में भी हाथ डालते हैं, वह सोना बन जाती है. उसके बाद आनंद एल. राय ने ‘निल बटे सन्नाटा’, ‘न्यूटन’ सहित कई सफल फिल्मों का सिर्फ निर्माण किया. अब वह शाहरुख खान के साथ बड़े बजट की अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘जीरो’ लेकर आए हैं. जिसमें शाहरुख खान ने मेरठ निवासी चार फुट छह इंच कद के बौने बउआ का किरदार निभाया है, जो कि मेरठ से अमरीका के नासा तक पहुंचकर अंतरिक्ष यात्री बनता है. पर ‘जीरो’ में आनंद एल राय असफल हो गए. इस फिल्म को लेकर आनंद एल राय को काफी उम्मीदें थी. उन्होने बड़े बड़े दावे कर रखे थे. फिल्म ‘जीरो’ को इस वर्ष की सफलतम फिल्म बनाने के लिए शाहरुख खान ने रोहित शेट्टी व करण जोहर से बात कर फिल्म ‘सिंबा’ के प्रदर्शन की तारीख बदलवा कर 21 दिसंबर से 28 दिसंबर करवायी. इसके बावजूद फिल्म ‘जीरो’ बाक्स आफिस पर मुंह के बल गिरी.

अमूमन हर फिल्म के बौक्स आफिस की कमाई रविवार के दिन बढ़ जाती है, मगर ‘जीरो’ पहली फिल्म रही जिसकी कमाई शुक्रवार के मुकाबले रविवार को कम रही. शुक्रवार को ‘जीरो’ ने बाक्स आफिस पर 19 करोड़ 35 लाख पए कमाए थे, पर रविवार के दिन महज 18 करोड़ पच्चीस लाख रूपए ही कमा सकी. सोमवार को यह घटकर नौ करोड़ पचास लाख रूपए हो गयी, पर क्रिसमस की छुट्टी के चलते मंगलवार को यह फिल्म 11 करोड़ 75 लाख रूपए ही कमा सकी. जबकि आनंद एल राय और शाहरुख खान को पूरी उम्मीद थी कि कम से कम मंगलवार को क्रिसमस की छुट्टी के दिन उनकी फिल्म ‘जीरो’ बाक्स आफिस पर बीस करोड़ रूपए से अधिक कमाएगी. छठे दिन यानी कि बुधवार को इसकी कमाई साढ़े चार से पांच करोड़ के बीच ही रही. अफसोस की बात यह रही कि दो सौ करोड़ रूपए की लागत से बनी फिल्म ’जीरो’ छह दिन में लगभग 81 करोड़ रूपए (ज्ञातव्य है कि बाक्स आफिस की कमाई का चालिस प्रतिशत ही निर्माता को मिलता है. बाकी थिएटर के खर्च में कट जाता है) ही कमा सकी. यानी कि ‘जीरो’ को दर्शकों ने बुरी तरह से नकार दिया है.

फिल्म ’जीरो’ से दर्शकों की दूरी की मुख्य वजह यह है कि पूरी फिल्म एक बौने की कहानी है, मगर पूरी फिल्म में शाहरुख खान का स्टारडम इस कदर हावी है कि वह बौने इंसान बउआ की जगह शाहरुख खान ही नजर आते हैं. इसी के चलते पूरी कहानी अविश्वसनिय लगती है. हमें शुरू से इस बात की आशंका थी. इसीलिए अगस्त 2017 में एक खास मुलाकात के दौरान हमने फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय से पूछा था कि ‘जब फिल्म में स्टार होता है, तो कहानी से बड़ा स्टार हो जाता है?’ इस पर उस वक्त तक ‘जीरो’ का आधा फिल्मांकन कर चुके आनंद एल राय ने इस बात को नकराते हुए हमसे कहा था, ‘सच तो यह है कि शाहरुख खान मुझसे स्टार के रूप में मिले ही नहीं. वह मुझसे एक बेहतरीन इंसान व बेहतरीन कलाकार के रूप में मिले. उन्होंने मुझे अब तक इस बात का अहसास नहीं होने दिया कि वह एक बड़े स्टार हैं. उन्होंने तो मेरी जिंदगी बड़ी आसान बनाकर रखी हुई है. ’’

फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय भले ही सच न स्वीकार करे, पर ‘जीरो’ की असफलता की एक वजह यह भी है कि वह स्टार के स्टारडम के आगे इस कदर समर्पित हो गए कि उनकी अपनी निर्देशन शैली की छाप ‘जीरो’ में नजर नहीं आती.

फिल्म ’जीरो’ की बौक्स आफिस पर इसी तरह से दुर्गति होनी है, इस बात के कयास बौलीवुड में उसी दिन से लगने शुरू हो गए थे, जिस दिन आनंद एल राय ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जीरो’ के निर्माण का ऐलान किया था. इतना ही नहीं लगभग एक साल पहले यानी कि 25 नवंबर 2017 को एक खास मुलाकात के दौरान अभिनेता व लेखक लिलिपुट, जो कि स्वयं बौने हैं, ने फिल्म ‘जीरो’ की सफलता पर आशंका व्यक्त की थी.

उस दिन लिलिपुट ने फिल्म ‘जीरो’ के संदर्भ में हमसे कहा था, ‘अब आप ही बताइए, क्या शाहरुख खान को परदे पर बौने के रूप में देख दर्शक उनसे रिलेट कर पाएगा? जब मैने बौने को हीरो लेकर पटकथा लिखी थी, तब मुझसे निर्माता ने कहा था कि वह मेरी जगह किसी अन्य को इस फिल्म का हीरो बनाना चाहते हैं. अनुपम खेर बौने बनकर आ गए, अरे भाई आप कहां से बौने लगेंगे. आप नकली ही नजर आएंगे. कमल हासन ने फिल्म ‘अप्पू राजा’ में जो किया, तो वह जानता था, उसने एक कल्पित किरदार ही गढ़ा. उसने बहुत बैलेंस किया. यदि वह राजा को न रखता, सिर्फ बौने को रखता, तो नहीं चलता. उसका लेखक बुद्धिमान था. अब शाहरुख खान तो उतनी परफार्मेंस दे नहीं सकते. तुम्हारी मानसिकता वैसी नहीं है. तुमने उस तरह से जिंदगी को झेला ही नहीं है. इसलिए तुम्हारे दिमाग में उस तरह के विचार आ ही नहीं सकते. चांदी के चम्मच में खाकर रिक्शावाले का दर्द कैसे परदे पर लाएंगे? आप बलराज साहनी तो हैं नहीं. पहले उस स्तर के बड़े कलाकार तो बनिए. यदि आप गिमिक को अभिनय कहते हैं, तो गिमिक, गिमिक ही होता है. आप दिलीप कुमार भी नहीं है. हां, यदि इस किरदार को नसिरूद्दीनशाह निभा रहे होते तो कुछ हद तक वह कर ले जाते. आप बौने बने हैं, पर आप बौने हैं नहीं, यह हम सब जानते हैं. इस बात से शाहरुख खान के फैन भी वाकिफ है. तो आपके साथ हमदर्दी नहीं हो सकती. जो धन शाहरुख खान को दिया, वही धन लिलिपुट को देकर उनसे इस किरदार को निभवाकर देखते?’

फिल्म ’जीरो’ की असफलता के पीछे कमजोर पटकथा, संवाद व कलाकारों का स्तरहीन अभिनय भी है. इसी के साथ सोशल मीडिया ने भी फिल्म को नुकसान पहुंचाया. काश यह बात हर कलाकार समझ पाता. फिल्म के प्रदर्शन से पहले इस फिल्म को सोशल मीडिया पर ही सर्वाधिक पारित किया गया, पर यह स्टार भूल जाते हैं कि सोशल मीडिया से बाक्स आफिस प्रभावित नहीं होता. सोशल मीडिया से कलाकार के स्टारडम को नुकसान हो रहा है. यह एक अद्भुत सत्य है. अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया यानी कि ट्वीटर, इंस्टाग्राम व फेसबुक पर एक करोड़ फालोअर्स होने के बावजूद उनकी फिल्म ‘शमिताभ’ ने बाक्स आफिस पर पानी नहीं मांगा था.

शाहरुख खान के भी सिर्फ ट्वीटर पर 35 मिलियन फालोअर्स हैं. पर ‘दिलवाले’, ‘फैन’, ‘रईस’, ‘जब हैरी मेट सेजल’ के बाद ‘जीरो’ उनकी पांचवी लगातर असफल होने वाली फिल्म है.

सलमान के साथ झगड़े पर शाहरुख ने जो कहा आपको पढ़ना चाहिए

शाहरुख और सलमान की जोड़ी दोस्ती के लिए नहीं बल्कि दुश्मनी के लिए जानी जाती है.  अब भले ही दोनों बड़े पर्दे पर साथ दिख जाते हों, पर करीब 5 सालों तक दोनों अपनी दुश्मनी के किस्सों के कारण चर्चा में रहे. हालांकि दोनों में से कोई भी इसपर खुल के कभी नहीं बोला. इनकी लड़ाई खान-वार के नाम से मशहूर है.

हाल ही में शाहरुख ने इस लड़ाई के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, कभी भी हम दोनों के बीच लड़ाई नहीं रही, वो बस मामूली सी तू-तू, मैं-मैं थी. शाहरुख ने कहा कि वो सलमान और उनके परिवार की बहुत इज्जत करते हैं. अपने पुराने दिनों को याद करते हुए शाहरुख कहते हैं कि, ‘जब मैं अपने परिवार के साथ नया नया मुंबई आया था तो उनके पूरे परिवार ने किसी अपने की तरह मेरा बहुत ख्याल रखा. मुझे लगता था कि मैं अपने दोस्तों और घरवालों के साथ हूं.’

किंग खान ने कहा कि, हमारे बीच छोटी मोटी नोंकझोंक होती रही हैं, पर प्यार भी बहुत ज्यादा है. हम एक दूसरे के बेहद करीब हैं.

आपको बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म जीरो में सलमान का स्पेशल अपियरेंस था. इस फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का और कटरीना कैफ मुख्य भुमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. दर्शकों के बीच फिल्म का रिस्पौंस बहुत अच्छा नहीं रहा. अब देखने वाली बात होगी कि कमाई के मामले में फिल्म हिट रहती है या फ्लौप.

‘दिलवाले’ के बाद इस फिल्म में साथ दिखेंगे शाहरुख-काजोल

बौलीवुड की कुछ सबसे ज्यादा चहेती जोड़ियों में से एक है शाहरुख-काजोल की जोड़ी. ‘दिलावले दुलहनिया ले जाएंगे’, ‘बाजीगर’, ‘कुछ-कुछ होता है’, ‘करन अर्जुन’ जैसी फिल्मों ये दर्शकों के दिल में खास जगह बनाने वाली ये जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दिख सकती है.

साल 2017 में इरफान खान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ आई. फिल्म ने बौक्स औफिस पर अच्छा प्रदर्शन तो किया ही, साथ में दर्शकों का दिल भी जीता. पिछले कुछ दिनों से इसके सिक्वल के आने की चर्चा जोरों पर है. खबरों की माने तो अपनी बीमारी के चलते इरफान इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकेंगे, जिसके बाद उनकी जगह शाहरुख ले सकते हैं. वहीं लीड एक्ट्रेस के तौर पर काजोल शाहरुख के अपोजिट होंगी.

खबर है कि दोनों ने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़नी शुरू कर दी है. सब कुछ सही रहा तो जल्दी ही फैंस अपनी पसंदीदा जोड़ी को बड़े पर्दे पर देख सकेंगे.

इससे पहले चर्चा थी कि हिंदी मीडियम के सीक्वल में इरफान खान के साथ सारा अली खान होंगी. सारा, इरफान की बेटी का रोल अदा करेंगी. लेकिन बीमारी की वजह से इरफान ने फिलहाल फिल्मों से दूरी बनाई हुई है. वे लंदन में न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का इलाज करा रहे हैं.

शाहरुख ने पूरी की शादीशुदा जोड़े की ख्वाहिश

बौलीवुड सितारों के घरों के बाहर फैंस का तांता लगा रहता है. इनमें से कुछ सेलिब्रिटिज ऐसे भी हैं जो अपने फैंस को निराश नहीं करते. जब भी उन्हें वक्त मिलता है अपने चाहने वालों को दीदार दे देते हैं. कुछ फैंस की दिवानगी इस हद तक होती है कि वो सितारों से खास मेंशन मिल जाता है. कुछ ऐसा ही मामला हाल ही में शाहरुख के बंगले मन्नत पर देखने को मिला.

कुछ दिनों पहले एक शादीशुदा जोड़े ने शाहरुख के बंगले ‘मन्नत’ के बाहर तस्वीर खींची और ट्विटर पर अपलोड की. शाहरुख ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फैंस को जवाब देते रहते हैं. जब उनके सामने ये तस्वीर आई तो उन्होंने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए ‘गॉड ब्लेस यू’ लिखा.

अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए कपल्स ने लिखा था कि , ‘लोग कहते हैं कि शादी के बाद मंदिर जाना चाहिए. लेकिन हम शादी के बाद मन्नत गए. हमें पता है कि आपने हमें देखा और हाथ हिलाया. शुक्रिया, इस दिन को खास बनाने के लिए’. इससे पहले भी जून में इस कपल ने अपनी शादी की बात बताते हुए शाहरुख से ब्लेसिंग्स की अपील की थी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें