BB 14 में सिद्धार्थ शुक्ला करेंगे सभी हसीनाओं के साथ रोमांस, भड़क उठे शहनाज गिल के फैंस

टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 (Bigg Boss 14) की शुरूआत बीते शनिवार से हो चुकी है ऐसे में बिग बॉस के फैंस बेहद खुद हैं. कोरोनो वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी के चलते तो जैसे सभी की जिंदगी में एंटरटेनमेंट की कमी सी हो गई थी लेकिन बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के आते ही ऐसा लग रहा है कि अब से रोज दर्शकों को एंटरटेनमेंट का तड़का देखने को मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में जैस्मीन-रूबिना के बीच हुई जमकर लड़ाई, देखें Video

बात करें बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के आने वाले एपिसोड की तो अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस 13 के विनर और इस सीजन में बतौर सीनियर की भूमिका निभाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) घर की सभी हसीनाओं के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं. हाल ही में एक प्रोमो सामने आया है जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) के साथ रेन डांस कर रहे हैं और साथ ही वे एक दूसरे की बाहों में खोए हुए हैं.

 

View this post on Instagram

 

Tomorrow’s Episode Promo Aa haa aaha ha haa aa ha haa aaa haa…… Follow For more update @biggboss14official #EijazKhan #JasminBhasin #NishantSinghMalkani #abhinavshukla #NikkiTamboli #ShehzadDeol #rubinadilaik #RahulVaidya #pavitraPunia #SaraGurpal #shardulpandit #shardulpandit #JaanSanu #Salmankhan FOLLOW ME FOR BIGGBOSS14 DAILY UPDATES 👉Follow @biggboss.s14official 👉Like 👉Comment 👉Share ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ Exclusively on @biggboss.s14official Stay tuned for more updates #BiggBoss #BB14 #biggboss14 #devoleenabhattacharjee #sidharthshukla #dipikakakar #rashmidesai #tejasswiprakash #vikasgupta #shilpashinde #salmankhan #kkk10 #rodiesrevolution #rodies #splitsvilla #shehnaazgill #asimriaz @realsidharthshukla @shehnaazgill @asimriaz77.official . COURTESY : COLOUR TV ,VOOT ,VIACOM18 . **FAIR USE** Copyright Disclaimer under section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, education and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use

A post shared by Biggboss14 (@biggboss.s14official) on

इसी के साथ ही कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia), जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) और रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) भी सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के बेहद करीब दिखाई दे रही हैं. आपको बता दें कि ये सब बिग बॉस का दिया हुआ एक टास्क है जिसमें सभी फीमेल कंटेस्टेंट्स के पास एक मौका है जिससे कि वे इम्यूनिटी हासिल कर सकती है और इसके लिए उन्हें अपने सीनियर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) का दिल जीतना होगा.

ये भी पढ़ें- Mirzapur 2 के ट्रेलर रिलीज से पहले ही एक्साइटेड हुए फैंस, मीम्स बना कर दिखाई खुशी

सभी हसीनाओं को सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के इतने करीब देखकर शहनाज गिल (Shehnaz Gill) के फैंस बिग बॉस पर भड़कते नजर आ रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaz Gill) के रिश्ता तो आपको याद ही होगा जिसने बिग बॉस 13 में दर्शकों का खूब दिल जीता था तो अब शहनाज गिल के फैंस को ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस सिद्धार्थ शुक्ला से ये सब करवा कर गलत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के इन दो कंटेस्टेंट्स की हुई शहनाज गिल से तुलना, पोस्ट शेयर कर दिया जवाब

चलिए दिखाते है आपको कुछ ऐसे पोस्ट जिसमें शहनाज गिल (Shehnaz Gill) के फैंस बिग बॉस से नाराज दिखाई दे रहे हैं,-

ये भी पढ़ें- संजय दत्त की ऐसी हालत देख उड़े फैंस के होश, सोशल मीडिया पर फोटो हुई वायरल

Bigg Boss 14 के घर में जैस्मीन-रूबिना के बीच हुई जमकर लड़ाई, देखें Video

टेलीविजन के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 (Bigg Boss 14) की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है और साथ ही बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) की तरह ये सीजन भी जल्द ही रफ्तार पकड़ता दिखाई दे रहा है. इस सीजन की सबसे अनोखी बात ये है कि इस बार कंटेस्टेंट्स के साथ घर में सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla), हिना खान (Hina Khan) और गौहर खान (Gauhar Khan) सीनियर्स के रूप में नजर आ रहे हैं और बाकी कंटेस्टेंट्स को अपने समान की डिमांड से लेकर किचन और बेडरूम तक सीनियर्स की बात मानने पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- Mirzapur 2 के ट्रेलर रिलीज से पहले ही पागल हुए फैंस, मीम्स बना कर दिखाई एक्साइटमेंट

एसी के चलते बीते एपिसोड में बिग बॉस के घर में काफी बड़ी लड़ाई होती नजर आई और ये लड़ाई टेलीविजन सीरियल्स की 2 बहुओं के बीच हुई जिनका नाम है जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) और रूबिना दिलाइक (Rubina Dilaik). इन दोनों की लड़ाई का मुद्दा ये था कि जैस्मीन भसीन ने सीनियर्स से मेकअप आइटम्स की मांग की तो वहीं दूसरी तरफ रूबिना दिलाइक ने अपने लिए जूते और चप्पल मांगे.

सीनियर्स के अनुसार किसी एक कंटेस्टेंट को अपनी चीजों को लेकर कॉम्प्रोमाइज करना था लेकिन दोनो में से कोई भी एक दूसरे के सामने झुकने के लिए तैय्यार नहीं था. जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) के मुताबिन रूबिना दिलाइक (Rubina Dilaik) एक जोड़ी जूते-चप्पल के साथ भी गुजारा कर सकती हैं तो उनकी डिमांड गलत है. इसी बहस में दोनों कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाई हुई.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के इन दो कंटेस्टेंट्स की हुई शहनाज गिल से तुलना, पोस्ट शेयर कर दिया जवाब

ऐसे में सीनियर्स ने भी दोनों को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन दोनों में से कोई भी समझने को तैय्यार नहीं था. इन दोनों की लड़ाई के चलते लग्जरी आइटम के लिए सारा गुरपाल (Sara Gurpal) और निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) के बीच भी कहा सुनी हुई जो कि बाद में शांत हो गई और दोनों एक दूसरे के दोस्त भी बन गए.

ये भी पढ़ें- संजय दत्त की ऐसी हालत देख उड़े फैंस के होश, सोशल मीडिया पर फोटो हुई वायरल

अब देखने वाली बात ये होगी कि शो के आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को और क्या क्या इंटरस्टिंग देखने को मिलने वाला है और सीनियर्स किस प्रकार जूनियर्स को उन्हीं की चीज़े देने के लिए परेशान करेंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें