77 साल की उम्र में भी इतने स्टाइलिश हैं बिग बी, फौलो करें लुक्स

बौलीवुड इंडस्ट्री के महानायक यानी अमिताभ बच्चन ने हाल ही में 11 अक्टूबर को अपना 77वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. बिग बी ने अब तक कई बौलीवुड फिल्में कर बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है. साल 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाले बिग बी इस समय करोंडो दिलों की जान बन चुके हैं. 77 साल की उम्र में भी बिग बी ने अपने आपको इतने मैंटेन किया हुआ है जिसका कोई जवाब नहीं. इस उम्र में भी अपने लुक्स से आज भी वे किसी को भी चौंका सकते हैं फिर चाहे वे बच्चा हो या बड़ा. आज हम आपको दिखाएंगे बिग बी के कुछ ऐसे लुक्स जिसे देख कर आपका मन भी उनके लुक्स अपनाने का कर जाएगा.

बिग बी का फेस्टिव लुक…

बिग बी ने अपने फेस्टिव लुक में पिंक कलर की शेरवानी के साथ मैरून कलर का शेरवानी दुपट्टा पहना हुआ है. जिस तरह इस फोटो में बिग बी ऐसे लुक्स में रैंप पर चल रहे हैं, ये देख कर वे किसा मौडल से कम नहीं लग रहे. आप भी बिग बी का ये फेस्टिव लुक इस फेस्टिव सीजन में जरूर ट्राय करें.

ये भी पढ़ें- बिग बौस के इस विनर को अपने स्टाइल की वजह से मिल चुके हैं कई अवार्डस, देखें लुक्स

कुर्ता पयजामा लुक…

बिग बी के इस कुर्ते पयजामे के बारे में तो क्या ही कहना. इस उम्र में भी इतना डैशिंग दिखना कोई बिग बी से सीखे. इस लुक में बिग बी ने ब्लैक कलर के कुर्ते के साख व्हाइट कलर का पयजामा पहना हुआ है. इस लुक में चार चांद लाइनिंग दुपट्टा लगा रहा है जो बिग बी ने कुर्ते पयजामे के ऊपर कैरी किया हुआ है.

फैमिली फंक्शन लुक…

इस लुक में बिग बी व्हाइट कलर का कुर्ता पयजामा पहने काफी कूल नजर आ रहे हैं. इस व्हाइट कलर के कुर्ते पयजामे के ऊपर रेड कलर का बेस कोट पहना हुआ है जो इस लुक के साथ काफी सूट कर रहा है. बिग बी का ये लुक आप अपने किसी भी फैमिली फंक्शन में ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में किसी से कम नहीं बिग बौस 13 के

फोर्मल लुक…

बिग बी ज्यादातर असल जिंदगी में फैंस के सामने फोर्मल लुक में दिखाई देते हैं. उनके फोर्मल लुक्स इतने इम्प्रेसिव होते हैं कि किसी का भी दिल उन पर आ जाए जैसे कि ये लुक. इस सिंपल एंड फोर्मल लुक में बिग बी ने व्हाइट कलर की शर्ट के ऊपर वायलेट कलर का ब्लेजर और साथ ही वायलेट कलर का ट्राउसर पहना हुआ है. आप ये लुक अपनी औफिस पार्टीज या किसी भी पार्टी में ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल: हर तरह की पार्टीज के लिए परफेक्ट

नहीं रहे ‘शोले’ के ‘कालिया’, 300 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम

अपनी एक्टिंग के टैलेंट से पहचान बनाने वाले मराठी एक्टर विजू खोटे का आज निधन हो गया है. 77 साल के विजू खोटे ने बौलीवुड इंडस्ट्री में अपने डायलौग डिलीवरी सबका दिल जीत लिया था. विजू अब तक 300 से भी ज्यादा फिल्मों के साथ टेलीविजन में भी कई सीरियल्स में बेहतरीन किरदार निभा चुके थे.

विजू खोटे के सबसे पौपुलर डायलौग हैं, – अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म ‘शोले’ से “सरदार मैने आपका नमक खाया है”, आमिर खान और सलमान खान की फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में रोबर्ट के किरदार में “गल्ति से मिस्टेक हो गया”, और भी काफी सारे डायलौग्स से विजू खोटे दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे थे.

ये भी पढ़ें- चांदनी सिंह की फिल्म ‘‘बंसी बिरजू’’ की शूटिंग का वीडियो वायरल

इतना ही नहीं बल्कि 90’s के सबसे पौपुलर सीरियल ‘जबान संभाल के’ जो कि एक ब्रीटिश सीरियल ‘माइंड योर लैंग्वेज’ का इंडियन वर्जन था उसमें भी विजू खोटे ने करोडों लोगों को एंटरटेन कर अपनी एक अलग पहचान बनाई खी. भले ही इस सीरियल में पंकज कपूर लीड रोल निभा रहे थे लेकिन फिर भी लोगों ने विजू खोटे के किरदार को ज्यादा पसंद किया था.

विजू खोटे के किरदार इतने लोकप्रिय रहे थे कि लोग उन्हें उनके किरदारों के नाम से ही जानने लग गए थे. बल्कि आज भी लोग उन्हे ‘कालिया’ जो कि फिल्म ‘शोले’ में उनका नाम था और ‘रोबर्ट’ के नाम से ही जानते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘‘किसिंग सीन करने से परहेज नहीं’’- करिश्मा शर्मा

बता दें, विजू खोटे ने फिल्म ‘गोलमाल 3’, ‘अतिथी तुम कब जाओगे’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, में अहम किरदार निभाए हैं और उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘जाने क्यों दे यारों’ में देखा गया था. उनके निधन से ना ही बौलिवुड इंडस्ट्री को सदमा लगा है बल्कि मराठी इंडस्ट्री को भी काफी दुख पहुंचा है.

KBC 11: इस जवाब ने बनाया मिड डे मील बनाने वालीं बबीता को करोड़पति

केबीसी के इस सीजन में दूसरी करोड़पति बनीं मिड डे मील बनाने वालीं बबीता ताड़ें. बबीता महाराष्ट्र के अमरावती की रहने वाली हैं. बबीता मिड डे मील में रोज 450 बच्चों के लिए खिचड़ी बनाती हैं जिसके लिए उन्हें मात्र 1500 रुपये मासिक वेतन मिलता है. उन्होंने बताया कि खिचड़ी बनाने के लिए एक दिन में उन्हें सुबह 3-4 घंटे लगते हैं और शाम को 3-4 घंटे लगते हैं और इस बीच में जो उन्हें समय मिलता है उसमें वो घर में जाकर परिवार के लिए खाना बनाती है.

बबीता की कामयाबी देखकर सब उनकी तारीफ कर रहे हैं. सब उनके टैलेंट की वाहवाही कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं वो सवाल जिसका जवाब देकर बबीता बनीं करोड़पति.

इस सवाल ने बनाया करोड़पति…

1 करोड़ के लिए बबीता से पूछा गया कि मुगल शासक बहादुर शाह जफर के किस दरबारी कवि ने दास्तान-ए-गदर लिखी थी, जिसमें उन्होंने 1857 के विद्रोह के अपने निजी अनुभवों के बारे में लिखा था? इस सवाल का सही जवाब था जहीर देहलवी. बबीता ने ये सवाल का सही जवाब देकर जीते 1 करोड़.

ये भी पढ़ें- रानू मंडल को क्यों दिया मौका, हिमेश रेशमिया ने किया ये खुलासा

बबिता के पास नहीं है मोबाइल फोन…

जब बबीता ने 15 सवालों के सही जवाब देकर 1 करोड़ जीते तो बिग बी ने उनसे पूछा कि वो इस बड़ी रकम का क्या करेंगी तो बबीता ने बड़े ही भोलेपन से कहा कि वो सबसे पहले फ़ोन खरीदेंगी क्योंकि उनके घर में सिर्फ 1 फोन है तो बात करने में दिक्कत होती है. बबीता की ये बात सुनकर बिग बी भी बड़े ही भोलेपन के साथ बबीता को देखते हैं.

बबिता की इस बात ने जीता सबका दिल…

शो के बीच जब बिग बी ने कहा कि वो यहां इतनी रकम जीत जाएं कि उन्हें 1500 रुपए प्रति माह की नौकरी नहीं करनी पड़े तो इस पर बबीता ने कहा था कि वह एक करोड़ भी जीत जाएं तो अपना काम नहीं छोड़ेंगी. इसके बाद सभी ने बबीता के लिए जोर से तालियां बजाई.

ये भी पढ़ें- स्वीमिंग पूल किनारे इस एक्ट्रेस ने दिखाया बोल्ड अवतार, देखें वीडियो

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें