GHKKPM: सई की जीत से भवानी होगी खुश तो पाखी उठाएगी ये कदम

स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  की कहानी एक नया मोड़ ले रही है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि सई कॉलेज फंक्शन के लिए तैयारी कर रही है. और वह चाहती है कि पूरा परिवार इस इवेंट में शामिल हो. शो के अपकमिंग एपिसोड में एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है. आइए जानते है, शो के लेटेस्ट  एपिसोड के बारे में.

सीरियल में आपने देखा कि भवानी पहले ही सई के फंक्शन में जाने से मना कर चुकी है. तो उधर सई की एक्सीडेंट की खबर सुनकर भवानी के  शॉक्ड हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- गोपी बहू ने दिखाया बेली डांस का तड़का, यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

इतना ही नहीं भवानी काफी इमोशनल हो जाएगी और उसकी आंखों में आंसू आ जाएंगे. वह परिवार के साथ सई के कॉलेज पहुंचेगी. तो कॉलेज जाने के बाद भवानी को सच समझ आ जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि सई इवेंट में धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देगी. और वह शानदार डांस के जरिए ट्रॉफी जीत जाएगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: कॉलेज जाते वक्त होगा सई का एक्सिडेंट अब क्या करेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @ghkkpm.108

 

तो वहीं सई कहेगी कि ‘मैं अपने काकु को यह ट्रॉफी डेडिकेट करना चाहूंगी.’ सई की बात सुनकर भवानी चौंक जाएगी. और सई का प्यार देखकर भवानी बहुत खुश होगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @ghkkpm.108

 

तो उधर पाखी को लगेगा कि भवानी अब सई की साइड जा चुकी है. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी का नया प्लान क्या होगा?

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या की हां में हां नहीं मिलाई नंदू! नाराज हुईं मदालसा शर्मा, देखें Video

GHKKPM: कॉलेज जाते वक्त होगा सई का एक्सिडेंट अब क्या करेगा विराट

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि  सई को एहसास होता है कि जब भी वह विराट के आसपास रहती हैं तो वह सबसे ज्यादा खुश होती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं, क्या होने वाला है शो में.

‘गुम है किसी के प्यार में’ के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई ने कॉलेज के फंक्शन में घरवालों को बुलाया है लेकिन उसने विराट को इस फंक्शन में आने के लिए नहीं कहा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई से पति होने का हक मांगेगा विराट, आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

 

ये भी पढ़ें- आदित्य के बर्थडे पर दो गुड न्यूज सुनाएगी मालिनी, आएगा ये इमोशनल ट्विस्ट

शो में आप ये भी देखेंगे कि विराट सई से शिकायत करेगा कि आखिर उसने अपने कॉलेज फंक्शन में उसे क्यों नहीं बुलाया? सई विराट को सफाई देते हुए कहेगी कि ये फंक्शन दिन के समय में होगा और वो इस समय अपनी ड्यूटी पर होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

 

तो वहीं कॉलेज फंक्शन में जाने के लिए चौहान हाउस का हर एक मेंबर जाने की तैयारी करेगा. तो उधर ये भी दिखाया जाएगा कि कॉलेज जाते वक्त सई का एक्सीडेंट हो जाएगा. पुलिस चौहान हाउस में आकर ये खबर पूरे परिवार को सुनाएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पुलिस चौहान परिवार को गिरफ्तार करेगी?

ये भी पढ़ें- GHKKM: सई को मनाने के लिए विराट बनेगा लवर बॉय अब क्या करेगी पाखी

टीवी शो ‘मोलक्की’ के सेट पर लगी आग, गैस लीक के कारण हुआ ब्लास्ट

कलर्स का पॉपुलर सीरियल ‘मोलक्की’ (Molkki) के सेट पर आग लग गई है. सेट पर गैस लीक  होने के कारण यह हादसा हुआ.  आइए बताते हैं, यह हादसा कैसे हुआ.

खबरों की मानें तो एकता कपूर का सीरियल मोलक्की के सेट पर आग लग गई. दरअसल एकता कपूर का क्लिक निक्सन स्टूडियो में गैस लीक हुआ, जिसकी वजह से ये धमाका हो गया था.

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant बनना चाहती हैं मां, कहा ‘अगर पति वापस नहीं आता है तो लेना होगा फैसला’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @purvir.supremacy

 

बताया जा रहा है कि धमाके की वजह से सेट पर आग लग गई थी. जब यह घटना हुई, उस समय अमर उपाध्याय और प्रियाल महाजन जैसे सितारे सीरियल की शूटिंग कर रहे थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @purvir.supremacy

 

खबरों के अनुसार ‘मोलक्की’  फेम विपुल यानी नवीन शर्मा ने इस घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि ये घटना ज्यादा बड़ी नहीं थी. हालांकि इस छोटे से ब्लास्ट ने हम सभी को डरा दिया था. उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही हमारी टीम ने आग पर काबू कर लिया था. स्टूडियो में ऐसी घटनाओं से बचने की पूरे इंतजाम किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- TMKOC: दिव्यांका त्रिपाठी बनेंगी ‘दयाबेन’? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @purvir.supremacy

 

सीरियल ‘मोलक्की’ की बात करे तो शो  में जल्द ही धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है. रिपोर्ट्स के अनुसार शो में जैसे ही शादी का सीक्वंस खत्म होते ही वीरेन्द्र प्रताप की पहली पत्नी यानी तोरल रासपुत्रा ‘मोल्क्की’ को अलविदा कहने वाली हैं.

बता दें कि  वीरेन्द्र प्रताप की पहली पत्नी का किरदार  में ‘तोरल रासपुत्रा’ नजर आ रही हैं. वह पूर्वी को घर से बाहर करना चाहती है. इसी वजह से वह पूर्वी और विपुल की शादी करवा रही है.

Rakhi Sawant बनना चाहती हैं मां, कहा ‘अगर पति वापस नहीं आता है तो लेना होगा फैसला’

बिग बॉस फेम राखी इस शो में दर्शकों को काफी एंटरटेन किया है. इस शो से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वह अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में छायी रहती हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार अब राखी ने बताया है कि वह अब मां बनना चाहती हैं. राखी सावंत ने यह भी कहा कि अगर उनका पति वापस आता है तो ठीक है. और अगर उनका पति वापस नहीं आता है तो  उन्हें फ्यूचर में खुद के लिए फैसला लेना होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

ये भी पढ़ें- मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत

एक इंटरव्यू के अनुसार राखी ने कहा कि एक उम्र के बाद मां बनना मुश्किल होता है. अगर कोई बॉलीवुड में लंबे समय तक काम करना चाहता है, तो आप भविष्य में बच्चे पैदा करने का फैसला कर सकते हैं और इसे संभव बनाने के लिए अपने एग्स फ्रीज कर सकते हैं. इसलिए बेहतर है कि कोई उनके एग्स फ्रीज करे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई से पति होने का हक मांगेगा विराट, आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

बताया जा रहा है कि राखी सावंत ने ये भी बताया कि वह अब मां बनने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि  हां, मैं मां बनना चाहती हूं. अब समय हो गया है. मेरे एग्स जमे हुए हैं, इसलिए मैं भी काम कर सकती हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या की हां में हां नहीं मिलाई नंदू! नाराज हुईं मदालसा शर्मा, देखें Video

वर्कफ्रंट की बात करे तो हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘ड्रीम में एंट्री’ में नजर आ रही हैं. वह डांस रिएलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में भी नजर आई थीं.

गोपी बहू ने दिखाया बेली डांस का तड़का, यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन

बिग बॉस फेम और टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी इन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

अब उन्होंने एक बार फिर अपने बेली डांस से फैन्स के दिलों में खलबली मचा दी है. जी हां, देवोलीना ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस का हॉट अंदाज देखने को मिल रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

 

देवोलीना ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि प्रैक्टिस, प्रैक्टिस, प्रैक्टिस, इस डांस से प्यार हो गया है. अभी मैंने इस डांस को पूरी तरह से नहीं सीखा है. अभी भी सीख रही हूं. बहुत जल्द मैं अपना डांस कोर्स पूरा करूं लूंगी, फिर आपके साथ एक और वीडियो शेयर करूंगी. तब आप लोग भी लुत्फ उठाना.

ये भी पढ़ें- इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के साथ ‘अनुपमा’ कर चुकी है रोमांस, 24 साल पहले बनी थीं एक्टर की

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

 

इस वीडियो को देवोलीना के फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक फैन यूजर ने लिखा, आप डांसर को हरा रही हैं तो  वहीं दूसरे यूजर  ने लिखा, गोपी बहू ये क्या.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

 

तो वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘आराम से करो वरना आपका बैकबोन पेन फिर से शुरू हो जाएगा. फैन्स ने  इस डांस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 13’ में बैक इंजरी की वजह से देवोलीनो ने शो को बीच में ही छोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई से पति होने का हक मांगेगा विराट, आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

 

इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के साथ ‘अनुपमा’ कर चुकी है रोमांस, 24 साल पहले बनी थीं एक्टर की हीरोइन

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. शो के लेटेस्ट ट्रैक में किंजल घर के कामों को लेकर बा से बहस करती है, तो वहीं अनुपमा उसे समझाती है. लेकिन किंजल पर अनुपमा की बातों का कोई असर नहीं हो रहा. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. हाल ही में काव्या यानी मदालशा शर्मा के ससुर ‘बॉलीवुड के सुपरस्टार’ मिथुन चक्रवर्ती सीरियल के सेट पर पहुंचे. उन्होंने शो के कलाकारों के साथ खूब मस्ती की.

मिथुन चक्रवर्ती अपनी बहू मदालसा के अलावा शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) से भी मुलाकात की. जी हां, उन्होंने सभी के साथ फोटो भी क्लिक करवाई. तो वहीं अनुपमा ने मिथुन के साथ फोटो शेयर करते हुए खूबसूरत नोट लिखा है.

ये भी पढ़ें- TMKOC: दिव्यांका त्रिपाठी बनेंगी ‘दयाबेन’? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

रुपाली गांगुली ने बताया है कि बतौर हीरोइन वह पहली बार मिथुन चक्रवर्ती के साथ नजर आई थीं. उन्होंने बताया कि जब मैं 4 साल की थी तब मैंने पहली बार कैमरे का सामना किया था. रुपाली ने लिखा है कि फिल्म के सेट पर पापा और मिथुन से बहुत दांट पड़ती थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

आपको बता दें कि रुपाली गांगुली उम्र में मिथुन चक्रवर्ती से 27 साल छोटी हैं. मिथुन चक्रवर्ती और रुपाली गांगुली ने 1996 में आई फिल्म ‘अंगारा’ में साथ काम किया था.  इस फिल्म में रुपाली मिथुन की हीरोइन थीं. और उन्होंने गुलाबी का किरदार निभाया था.  इस फिल्म को उनके पिता यानी मशहूर डायरेक्टर अनिल गांगुली ने डायरेक्ट किया था.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या की हां में हां नहीं मिलाई नंदू! नाराज हुईं मदालसा शर्मा, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

रुपाली गांगुली की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 8 साल पहले अश्विन वर्मा से शादी की. रुपाली शादी के 12 साल पहले से अश्विन को जानती थी. अश्विन उनके बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

एक इंटरव्यू के अनुसार रुपाली गांगुली ने  बताया था कि वो अश्विन को किसी और के साथ शादी करते नहीं देखना चाहती थीं. रुपाली के मुताबिक, हमारा रिश्ता कुछ ऐसा था कि कभी प्रपोज करने की जरूरत नहीं पड़ी.

TMKOC: दिव्यांका त्रिपाठी बनेंगी ‘दयाबेन’? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

टीवी  इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) अपनी एक्टिंग के कारण चर्चे में रहती हैं. वह  कुछ दिनों  से ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) की शूटिंग कर रही थीं. तो इब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस जल्द ही टीवी शो में नजर आने वाली हैं.

बताया जा रहा है कि दिव्यांका त्रिपाठी को एक पौपुलर टीवी शो में काम करने ऑफर किया गया है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या की हां में हां नहीं मिलाई नंदू! नाराज हुईं मदालसा शर्मा, देखें Video

 

जी हां, बताया जा रहा है कि कि दिव्यांका त्रिपाठी जल्द ही सब टीवी के फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दयाबेन का किरदार निभाने वाली हैं.

 

खबरों की माने तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ने दिव्यांका त्रिपाठी को अप्रोच किया है. तो इसी बीच दिव्यांका त्रिपाठी ने इस खबर को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. एक्ट्रेन ने इस खबर को झूठा करार दिया है.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के वनराज फैन के निधन से हुए दुखी, शेयर किया ये पोस्ट

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा है कि ‘अफवाहें ऐसे ही उड़ाई जाती हैं. इन खबरों का असलियत से कोई नाता नहीं है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक शानदार शो है.

 

उन्होंने आगे या कहा कि इस शो की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है लेकिन मैं इस शो का हिस्सा नहीं बनने जा रही हूं. उन्होंने ये भी कहा कि मैं एक नए कॉन्सेप्ट की तलाश में हूं.

ये भी पढ़ें- Pratyusha Banerjee के बॉयफ्रेंड Rahul Raj Singh ने पेरेंट्स पर लगाए गंभीर आरोप, दिया ये शॉकिंग बयान

 

Anupamaa: काव्या की हां में हां नहीं मिलाई नंदू! नाराज हुईं मदालसा शर्मा, देखें Video

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) को दर्शक काफी पसंद करते हैं. यह शो लगातार टीआरपी लिस्ट में नम्बर वन पर अपना कब्जा जमाए हुए है. इस शो में इन दिनों महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है.  जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है.

इस शो के कलाकार सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वे अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. वे अक्सर वे साथ में मस्ती करते हुए वीडियो फैंस के साथ शेयर करते हैं.

 

हाल ही में अनुपमा की काव्या यानि मदालसा शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नंदिनी यानी अनघा भोसले के साथ नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई से पति होने का हक मांगेगा विराट, आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

बता दें कि शो में अक्सर दोनों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़े दिखाया जाता है. लेकिन इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों रियल रियल लाइफ में काफी अच्छी दोस्त हैं.

 

इस वीडियो में दोनों अपने दोस्ती को लेकर सवाल-जवाब देती नजर आ रही हैं. मदालसा शर्मा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘रियल लाइफ में काव्या और नंदू’

 

अनुपमा सीरियल में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि कव्या, अनुपमा को घर से निकालने का प्लान बना रही है तो वहीं पूरा परिवार अनुपमा (Rupali Ganguly) का समर्थन करता हुआ दिखाई दे रहा है. सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि किंजल अनिपमा के खिलाफ होगी. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा किंजल को समझा पाएगी या उन दोनों का रिश्ता टूट जाएगा?

ये भी पढ़ें- कमाल राशिद खान बदनामी से कमाया नाम

 

GHKKPM: सई से पति होने का हक मांगेगा विराट, आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’  की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि विराट सई से अपने प्यार का इजहार करना चाहता है तो वहीं सई विराट से दूरी बना रही है, शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं, शो के अगले एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई, विराट का दिया हुआ तोहफा भवानी को ले जाकर दे देगी. तो वहीं भवानी विराट को यह बात बता देगी.

ये भी पढ़ें- गोरी मैम का हॉट अवतार देखकर, ‘तिवारी जी’ ने किया ये कमेंट

 

विराट ये बात सुनकर हैरान हो जाएगा. विराट भवानी से पेंडेंट वापस ले लेगा. और फिर विराट सई के पास जाएगा. तो इसी बीच विराट देखेगा कि सई किसी से फोन पर बात कर रही है. सई की बातें सुनकर विराट को जलन होने लग जाएगी. तो ऐसे में विराट, सई से पति के हक की बात करेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by #sairat fanpage (@lost_in_sairat)

 

शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि सई पाखी को मनाने की कोशिश करती है. इसी बीच विराट वापस आ जाता है. विराट को देखकर  देखकर सई खुश हो जाती है. विराट और सई की नजदीकियों को देखकर पाखी जल-भून जाती है.

ये भी पढ़ें- कमाल राशिद खान बदनामी से कमाया नाम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by #sairat fanpage (@lost_in_sairat)

 

विराट  कहता है कि सई उसके लिए बहुत खास है. ऐसे में वो अपनी पत्नी को तोहफा देना चाहता है. तो वहीं इस बात को सुनकर पाखी (Aishwarya Sharma) का दिल टूट जाता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सई विराट को पति होने का हक देगी?

गोरी मैम का हॉट अवतार देखकर, ‘तिवारी जी’ ने किया ये कमेंट

‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hain) फेम सौम्या टंडन यानी गोरी मैम इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने अपनी ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिससे फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

इतना ही नहीं फैंस के अलावा मनमोहन तिवारी के दिल में भी हलचल मच गया है. जी हां, फैन्स के साथ-साथ मनमोहन तिवारी यानी रोहिताश्व गौड़ (Rohitashv Gour) ने भी इन तस्वीरों पर कॉमेंट किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_)

ये भी पढ़ें- कमाल राशिद खान बदनामी से कमाया नाम

मनमोहन तिवारी ने गोरी मैम के इस पोस्ट पर लिखा है, ‘बहुत खूबसूरत’. तो वहीं तिवारी जी के इस कमेंट को देखकर यूजर्स ने ‘तिवारी जी’ की खिंचाई करनी

एक यूजर ने लिखा, ‘लगता है तिवारी जी आज भी पुरानी अनीता भाभी को ही चाहते हैं. तो वहीं दूसरे यूजर ने  लिखा कि  ‘अरे तिवारी जी, विभूति जी पकड़के के मारेंगे आपको. भाभी जी को छेड़ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_)

 

ये भी पढ़ें- गोदभराई में दुल्हन बनीं टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट, पति Suyyash Rai ने यूं लुटाया प्यार

सौम्या टंडन  ने ‘भाबीजी घर पर हैं’ काफी पहले छोड़ दिया हो, लेकिन फैन्स अभी भी उन्हें मिस करते हैं. अब नेहा पेंडसे अनीता भाभी यानी गोरी मैम  का किरदार निभा रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_)

 

हाल ही में सौम्या टंडन विवादों में फंस गई थीं. दरअसल उन पर फर्जी आईडी बनवाकर वैक्सीन लगवाने का आरोप लगा. हालांकि सौम्या टंडन ने इस खबर को झूछा करार दिया और कहा था कि लोग इस तरह की फर्जी रिपोर्ट्स और दावों पर विश्वास न करें.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के वनराज फैन के निधन से हुए दुखी, शेयर किया ये पोस्ट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें